B Love Network में मोबाइल नंबर और Email कैसे चेंज करे

0
79
Rate this post

B love network me mobile number change : आज b love नेटवर्क दुनिया के 205 कंट्री में प्रकाशित है जिसकी users संख्या चार दुगनी बढ़ती जा रही है.और आप में से कई ऐसे व्यक्ति होंगे जो B Love के बारे में जानते हैं या फिर अकाउंट बना चुके हैं.

लेकिन अकाउंट बनाने के समय कुछ ऐसे गलती कर दिए हैं. जिसके कारण परेशान हैं. तो आज का यह Article आपके लिए काफी ज्यादा महत्व होने वाली है क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे जानकारी शेयर करने वाले हैं जिसके माध्यम से आप चुटकियों में बदल सकते हैं।

हम सभी जानते हैं कि बी love एक stking नेटवर्क है जो फिलहाल ही लांच हुआ है जिसकी भर्जन और अपडेट तथा स्पीड कम है इस स्थिति में बी love कुछ ऐसी फीचर ऐड नहीं किए हैं जिससे लोगों को बहुत ही जरूरी है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को आसान बना पाये.

हालाकी b love दावा करती है कि registration करते ही 100 stking बिल्कुल निःशुल्क दिया जाएगा. उसी बजट से हर कोई साइनअप करता है. किन्तु ऐसे कई न्यू ग्रहकों है जो withdraw करने के बारे में जानना चाहते हैं और deposit करना चाहते हैं. तो यदि आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं.

B love network me mobile number change कैसे करें?

B love network me mobile number change

जब हम b love में अकाउंट बनाते हैं उसी समय हमसे मोबाइल नंबर तथा पर्सनल ईमेल आईडी सबमिट करने के लिए कहा जाता है ताकि जब भी login करने की कोशिश करे या रिक्वेस्ट की अनुमति करे. तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन पर ओटीपी प्राप्त हो. और इसी बजट से पर्सनल इंफॉर्मेशन submit करवाते हैं. 

इसे भी पढ़ें :-

B love network App Se paise withdraw कैसे करे? B Love Network referral code Pakistan?
dream11 में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे dream11 me Live team change कैसे करे

लेकिन हम मे से ऐसे कई व्यक्ति हैं जो अपने दोस्त या फैमिली में किसी दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिंक कर देते हैं या फिर आपके मोबाइल नंबर खो जाता है या चोरी हो जाता है या आपके ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं जिस कारण से ओटीपी प्राप्त होना मुश्किल हो जाता है.

तो इस स्थिति में आप ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं हालांकि ऐसी कई यूजर है जो मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं चाहें आपके साथ कोई भी समस्या हो जिस कारण से चेंज करना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप पढ़ने की कोशिश करें।

B Love Network मे मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे?

इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपने कई बार ट्राई किए होंगे और फिर कोई भी एडिट का ऑप्शन नहीं मिला होगा. हालांकि b love नेटवर्क app न्यू अपडेट होने के स्थिति में edit का ऑप्शन अपडेट नहीं किया हैं.

इस कारण से मोबाइल नंबर चेंज करने मे परेशानी आ रही है. जिस स्थिति में हम कह सकते हैं कि फिलहाल b love नेटवर्क मोबाइल नंबर चेंज करने की अनुमति नहीं दिये है परंतु मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए bBfic टीम को request ईमेल कर सकते हैं।

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले एक ईमेल app खोले।

Step 2 :- Compose पर क्लिक करें। 

Step 3 :- Form मैं वह इमेल सेलेक्ट करें जो B Love मे register है।

Step 4 :- To में support@BficNetwork.com email डाले।

Step 5 :- Subject में लिखे For change My mobile number. 

Step 6 :- Compose में अपना योगदान लिखे, कियो नंबर बदलना चाहते हैं जैसे Hello b love Team I Request you to please change my mobile number for b love network. 

Username id :-

पुराना मोबाइल नम्बर :- 

न्यू मोबाइल नम्बर :-

Step 7 :- Send बटन पर क्लिक करें।

अब आपका मेल b love team तक चला जायेगा. यदि आप app से बदलना चाहते हैं तो बदल नहीं सकते हैं लेकिन फीचर में यह जरूर अपडेट आयेगा जिसके कारण से कई लोगों को परेशानी हो रही है. तो हम आपको इसी पोस्ट के माध्यम से सत्य कर देगे.

B Love Network मे email id चेंज कैसे करे?

दोस्तो अपने कई बार b love मे ईमेल आईडी चेंज करने की कोशिश किए. मगर हो नहीं पाया. इसका रीजन है कि इस फीचर को अपग्रेड नहीं किया हैं जिस कारण से यूजर बदल नहीं सकता है लेकिन हम यह नहीं कह सकते हैं कि b love मे update नहीं आएगा. हम यह तो जरूर कर सकते हैं कि आने वाले वक्त में फीचर के साथ अपग्रेड करें परंतु ईमेल आईडी बदलने के लिए आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं. जिसके बारे में आपको नीचे बताये हैं।

Step 1 :- email app खोले।

Step 2 :- Compose ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 :- Form मैं register email चयन करे।

Step 4 :- To में support@BficNetwork.com email भरे।

Step 5 :- Subject में लिखे My email id change request.

Step 6 :- Compose लिखे, Hello b love Team I Request you to please change registration email id for b love network app.

Username id :-

पुराना email id :- 

न्यू emil id :-

Step 7 :- Send बटन पर क्लिक करें। 

अब आप b love team को mail कर दिए हैं कुछ ही सेकेंड के बाद रिप्लाई आयेगा. की आपका नाम ईमेल आईडी चेंज होगा या नहीं और आपसे कुछ डिटेल भी पूछे जाएंगे इसके बाद ही चेंज किया जाएगा। हालांकि हमने आपको ऊपर भी बताएंगे कि डायरेक्ट चेंज नहीं कर सकते है ना ही रिक्वेस्ट करने का ऑप्शन है. तो ऐसे मे आप इस ट्रिक का सहारा ले सकते हैं।

निष्कर्ष :- आज हमने सीखा B love network me mobile number change कैसे करें और ईमेल आईडी कैसे बदले। इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने की कोशिश किए, हालाकि हर एक न्यू को यह सभी जानकारी होनी ही चाहिए. यदि आप यूजरनेम चेंज करना चाहते हैं या पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आपको संपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here