बजाज फाइनेंस को ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

0
68
5/5 - (1 vote)

Bajaj loan emi kaise pay kare : स्वागत है आपका फिर से एक नये लेख में, तो आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे. बजाज के ऐसे problem के बारे में, जो अक्सर ग्राहक को मालूम नहीं है. जी हाँ दोस्तों, यदि आप भी बाजार से लोन लिए हैं चाहे आप मोबाइल लिए हैं या कोई सामान खरीदे हैं अन्यथा loan प्राप्त किये हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस लेख में हम आपको EMI, किस्त, लोन जमा करने के बारे में बतायेंगे और कितना लोन बकाया है, कितना जमा किए हैं, किस तारीख को जमा करना होगा। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

दोस्तों, जैसा हम सभी को पता है कि आज के वक्त में हर किसी के पास cash नहीं रहता है. जब चाहे तब ऑनलाइन ऑफलाइन बजाज कार्ड के द्वारा शॉपिंग कर लेते हैं कहीं ना कहीं हम भी बाजार कार्ड से शॉपिंग किए हैं या बजाज फाइनेंस से लोन प्राप्त किये है जिसका किस्त pay करना हैं.Bajaj loan emi kaise pay kare

तो इसके लिए हमें किसी भी shop या इनके ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है हम घर बैठे ऑनलाइन ही बिल जमा कर सकते हैं। इसके साथ हम यह भी मालूम कर सकते हैं कि कितना EMI बचा है और कितना हर महीना जमा करना पड़ेगा। क्योंकि कई बार हमारे नजदीकी शॉप या जहां पर किस्त जमा करते हैं.

वहां पर हमसे ज्यादा पैसा ले सकते है तो ऐसे में फ्रॉड हो सकता है। जिसके लिये बजाज फाइनेंस ऑनलाइन ही पेमेंट अनुमति करता है जिनके बारे में काफी कम ग्राहको को मालूम है तो आज हम इनके बारे में जानेंगे।

बजाज फाइनेंस को ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

दोस्तों, आपको बता दूं कि बजाज फाइनेंस से कोई भी समान या  लोन अन्यथा किसी भी तरह का फाइनेंस करवाते हैं तो आप बड़ी आसानी से बजाज फाइनेंस के ऑफिशल एप्लीकेशन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। बजाज खुद अपने एप्लीकेशन के मदद से ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प दिया है ताकि कोई भी ग्राहक अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर डालकर EMI,  किस्त, बिल कर सकता है और लोन की स्टेटस चेक कर सकता है।

Bajaj loan emi kaise pay kare?

यदि आप घर बैठे बजाज Emi लोन भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए बजाज फाइनेंस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना है।उसके बाद हम किसी भी यूपीआई यानी फोनपे, गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई के मदद से किस्त जमा कर सकते हैं. बस इसके लिए नीचे दिए गए हर एक स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले बजाज फाइनेंस ऐप्स इंस्टॉल करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • ग्राहक का जन्म तिथि या पैन कार्ड नंबर से वेरिफिकेशन करें।
  • सबसे नीचे Account (अकाउंट) टैब ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • My relations टैब में सभी सक्रिय लोन दिखाई देगे, तो जिसका EMI भुगतान करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करे।
  • अब make payments ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, पहला ऑप्शन है कि आप लोन पूरा भुगतान करना चाहते हैं, तो फर्स्ट ऑप्शन चयन करें। यदि आप महीने का Emi pay करना चाहते हैं तो दूसरा ऑप्शन चयन करें।
  • Proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने लोन डिटेल्स शो करेंगे और कितने चार्ज लगेगा, कितना लोन है यह सभी दिखाई देंगे। तो बस पेमेंट करने के लिए नीचे proceed to payments बटन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने कई गेटवे दिखाई देंगे जैसे कि डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग जिस भी methods से pay करना चाहते हैं उसे चयन करें।
  • यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो उनसे भी बिल भुगतान कर सकते हैं। यदि आप फोन पर, गूगल पर, पेटीएम या भीम यूपीआई ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो यूपीआईडी ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब कोई भी मोबाइल वॉलेट चयन करें, pay now पर क्लिक करे।
  • यह डायरेक्ट आपके फोन पर मोबाइल वॉलेट में चला जाएगा। वहां पर बैंक चयन करें और यूपीआई पिन डालकर पेमेंट भुगतान कर दें।

जैसे ही पेमेंट सक्सेसफुली हो जाते हैं तो आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होंगे। इसके बाद बजाज फाइनेंस ऐप में भी लोन pay दिखाई देगे। तो इसी तरीका से हम बजाज फाइनेंस का लोन भुगतान कर सकते हैं जो बिल्कुल ही ऑनलाइन था।

बजाज फाइनेंस ईएमआई भुगतान की स्थिति ।

  • Bajaj Finance app खोले।
  • नीचे Account टैब पर क्लिक करें।
  • अब My relations ऑप्शन में जितने भी लोन पर समान खरीदे हैं उसका नाम दिखाई देगा।
  • तो जिसका लोन details देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने उसे प्रोडक्ट का किस्त और कितने महीने के लिए है तथा कितना लोन मिला है वह सभी दिखाई देंगे
  • इसके बाद आपको थोड़ा नीचे जाना है और वहां पर लोन डिटेल्स करके एक ऑप्शन दिखाई देंगे।

तो वहां पर आप देख पाएंगे कि आपका कितना EMI भुगतान हुआ है और कुल कितना लोन बचा है तथा कितना लोन जमा कर दिए हैं। जैसा कि आप नीचे भी देख सकते हैं।

  • Number of EMI paid  :- 8
  • EMI start date  :- 09-06-2022
  • Emi End date  :- 09-06-2023
  • Loan Amount paid Till date  :- ₹18,568

तो इसी तरीका से आप बजाज फाइनेंस का लोन स्टेटस देख सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान था। यदि आप बजाज फाइनेंस से अलग-अलग प्रोडक्ट या समान तथा मोबाइल लोन पर लिए हैं तो यहां पर आपको अलग-अलग टैब में नाम दिखाई देगे। तो जिस भी समाज का लोन डिटेल देखना चाहते हैं. बस उस समान के नाम पर क्लिक करना है उसके बाद सभी लोन डिटेल्स शो करने लगेंगे। हमें उम्मीद है कि आप इस लेख के माध्यम से समझ पाये होगें।

यदि आप कभी भी बजाज फाइनेंस का लोन भुगतान करना चाहते हैं या उनके लोन डिटेल्स देखना चाहते हैं तो इसी तरीका से देख सकते हैं ऐसे तो हमने आपके ऊपर भी भुगतान करने के बारे में संपूर्ण जानकारी दिये।

निष्कर्ष :- आज हमने इस Bajaj loan emi kaise pay kare लेख के माध्यम से सीखा बजाज फाइनेंस लोन अमाउंट डिटेल्स कैसे देखें कितनाो लोन अमाउंट बचा है, कितना भुगतान किए हैं, किस तारीख को शुरू हुआ था। इसके अलावा किस्त ऑनलाइन कैसे भुगतान करें। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने। हमें उम्मीद है कि आप इस लेख के माध्यम से अच्छी जानकारी प्राप्त कर पायें होगें.  आपसे रिक्वेस्ट है कि इस पोस्ट को अन्य दोस्तों के साथ साझा करें और अपने हिसाब से स्टार्ट दे।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here