Binance से पैसा बैंक Transfer कैसे करें । सिर्फ 2 मिनट

0
57
5/5 - (1 vote)

binance se paise bank transfer :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नये लेख में, आप में से कई ऐसे व्यक्ति हैं जो Binance ट्रेडिंग एक्सचेंज वेबसाइट या एप्स इस्तेमाल कर रहे हैं।

तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इस पोस्ट में जानेंगे. Binance से खाते में पैसा कैसे भेजे। और UPI लिंक कैसे करें, इसके अलावा Funds Transfer कैसे करें। उन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे।

दोस्तो आपने कई बार देखा होगा कि Binance डायरेक्ट खाते में पैसा ट्रांसफर करने का कोई भी विकल्प प्रदान नहीं किये हैं. जिस स्थिति में हर कोई नहीं कर पाता है. तो आखिर वह कौन सा तरीका है जिससे हम फोन पर, पेटीएम, यूपीआई अन्यथा बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तो, जैसा हम सभी को पता होगा कि Binance एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज साइट है जो क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने, बेचने, और व्यापार करने की सेवाएं प्रदान करती है। यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है।binance se paise bank transfer kaise kare

हमे यह भी मालूम है कि Binance पर कई प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं और विभिन्न ट्रेडिंग पेयर्स का उपयोग करके व्यापार भी कर सकते हैं। जैसे कि Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Ripple (XRP), Litecoin (LTC), और कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी उपलब्ध हैं।

Binance के पास एक अपना क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जिसे Binance Coin (BNB) कहा जाता है, और यह विभिन्न सेवाओं और न्यूनतम व्यापारिक शुल्क की भुगतान के लिए उपयोग किया जा सकता है।

इसी तरीका से binance एप्लीकेशन में अपना बैंक खाता लिंक कर सकते हैं या यूपीआई जोड़ सकते हैं। अब जानते हैं कि आखिर इसे पैसा खाते में प्राप्त कैसे करें।

binance se paise bank transfer कैसे करें?

दोस्तों, यदि आप भी binance अप्प से पैसा बैंक खाते या यूपीआई में प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको करेंसी sell कर के डॉलर में transfer करना होगा। इसके बाद USDT को बैंक खाता या यूपीआई आईडी के माध्यम से प्राप्त करेगे।

  1. सबसे पहले Binance app/वैबसाइट खोले।
  2. निचे Funds (फंड्स) टैब पर क्लिक करे।
  3. अब Withdraw (निकालें) पर क्लिक करें।
  4. Bank Transfer (बैंक ट्रांसफर) विकल्प चयन करें।
  5. आपका बैंक खाता Binance पर सत्यापित होना चाहिए, यदि नहीं है, तो पहले इसे लिंक करें।
  6. अब आपको बैंक खाते के विवरण दर्ज करने होंगे, जैसे कि खाता धारक का नाम, खाता नंबर, IFSC कोड, आदि.
  7. ट्रांसफर राशि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  8. Submit पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके खाते में पैसा प्राप्त हो जायेगा। अतः करंसी के हिसाब से डॉलर का जो भी रुपए बनता है वह खाते में प्राप्त हो जायेगा। इसके तुरंत ही आपको binance ओपन करना है और पैसा प्राप्त हो गया, वह ऑप्शन यानी सेकंड ऑप्शन चयन करना है इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करना है अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर सबमिट कर देना है.

किंतु आपको बताना चाहूंगा कि कई बार हमारे खाते में पैसा आने में 12 से 24 अन्यथा 7 दिन भी लग सकते हैं। तो इसके लिए हमें निश्चित रहना होगा। क्योंकि हमारा पैसा जरूर आएगा।

अंतिम बात :

आज हमने binance se paise bank transfer करने के बारे में सीखें। हमें पता चला कि आखिर क्रिप्टोकरंसी को डॉलर में ट्रांसफर कैसे करें और Fund वायलेट में कैसे लाएं, इसके अलावा बैंक खाता लिंक कैसे करते हैं।

हमें उम्मीद है कि आप सभी इस लेख से खाता जोड़ पाये होगें और पैसा ट्रांसफर कर पायेगे होगें। आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अन्य दोस्तों के साथ साझा करें और नीचे कमेंट करके बताएं तथा स्टार दे।

इसे भी देखे :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here