binance se paise bank transfer :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नये लेख में, आप में से कई ऐसे व्यक्ति हैं जो Binance ट्रेडिंग एक्सचेंज वेबसाइट या एप्स इस्तेमाल कर रहे हैं।
तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इस पोस्ट में जानेंगे. Binance से खाते में पैसा कैसे भेजे। और UPI लिंक कैसे करें, इसके अलावा Funds Transfer कैसे करें। उन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे।
दोस्तो आपने कई बार देखा होगा कि Binance डायरेक्ट खाते में पैसा ट्रांसफर करने का कोई भी विकल्प प्रदान नहीं किये हैं. जिस स्थिति में हर कोई नहीं कर पाता है. तो आखिर वह कौन सा तरीका है जिससे हम फोन पर, पेटीएम, यूपीआई अन्यथा बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तो, जैसा हम सभी को पता होगा कि Binance एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज साइट है जो क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने, बेचने, और व्यापार करने की सेवाएं प्रदान करती है। यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
हमे यह भी मालूम है कि Binance पर कई प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं और विभिन्न ट्रेडिंग पेयर्स का उपयोग करके व्यापार भी कर सकते हैं। जैसे कि Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Ripple (XRP), Litecoin (LTC), और कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी उपलब्ध हैं।
Binance के पास एक अपना क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जिसे Binance Coin (BNB) कहा जाता है, और यह विभिन्न सेवाओं और न्यूनतम व्यापारिक शुल्क की भुगतान के लिए उपयोग किया जा सकता है।
क्रिप्टो करेंसी को USD कैसे बेचे?
हालांकि आपको बता दूं कि यदि आपके अकाउंट में क्रिप्टोकरंसी है तो उसे बेचकर USDT खरीदना है यही USD हमारे फंड वायलेट में होना चाहिए तभी हम खाते में पैसा प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपके अकाउंट में USDT है तो उसे transfer कर सकते है यदि कोई दूसरा करंसी है तो उसे बदलना होगा, इसके बाद funding wellat में ट्रांसफर करना है।
- अप्प खोले ।
- नीचे wellat टैब पर क्लिक करे।
- अब Transfer ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद USDT करेंसी चयन करें।
- Confirm transfer पर क्लिक करें।
अब आपका क्रिप्टोकरंसी exchange हो जाएगा और आपके फंड वायलेट में शो करने लगेगा। इस Funds को खाते में प्राप्त करेगे। लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमारे खाते में बैंक अकाउंट या यूपीआई आईडी लिंक करना होगा।
binance में बैंक लिंक कैसे करे?
- सबसे पहले Binance अप्प या साइट खोले।
- नीचे home डैशबोर्ड पर क्लिक करे।
- Funds ऑप्शन चयन करे।
- Payment Methods विकल्प पर क्लिक करे।
- अब Payment Methods लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Add a New Bank Account (नया बैंक खाता जोड़ें) या UPI विकल्प चयन करे।
- अपने बैंक खाते का विवरण दर्ज करें, जैसे कि खाता धारक का नाम, खाता नंबर, IFSC कोड, आदि।
- Submit पर क्लिक करे।
- अब आपके नंबर पर OTP आयेगा, उसमे Verify Your Bank Account की सत्यापन के लिए Binance के निर्दिष्ट दिये गये हैं।
- OTP डालकर confirm पर क्लिक करे। जब आपका बैंक खाता सत्यापित हो जाए, तो आप इसका उपयोग वित्त जमा और वित्त निकालने के लिए कर सकते हैं।
इसी तरीका से binance एप्लीकेशन में अपना बैंक खाता लिंक कर सकते हैं या यूपीआई जोड़ सकते हैं। अब जानते हैं कि आखिर इसे पैसा खाते में प्राप्त कैसे करें।
binance se paise bank transfer कैसे करें?
दोस्तों, यदि आप भी binance अप्प से पैसा बैंक खाते या यूपीआई में प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको करेंसी sell कर के डॉलर में transfer करना होगा। इसके बाद USDT को बैंक खाता या यूपीआई आईडी के माध्यम से प्राप्त करेगे।
- सबसे पहले Binance app/वैबसाइट खोले।
- निचे Funds (फंड्स) टैब पर क्लिक करे।
- अब Withdraw (निकालें) पर क्लिक करें।
- Bank Transfer (बैंक ट्रांसफर) विकल्प चयन करें।
- आपका बैंक खाता Binance पर सत्यापित होना चाहिए, यदि नहीं है, तो पहले इसे लिंक करें।
- अब आपको बैंक खाते के विवरण दर्ज करने होंगे, जैसे कि खाता धारक का नाम, खाता नंबर, IFSC कोड, आदि.
- ट्रांसफर राशि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- Submit पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके खाते में पैसा प्राप्त हो जायेगा। अतः करंसी के हिसाब से डॉलर का जो भी रुपए बनता है वह खाते में प्राप्त हो जायेगा। इसके तुरंत ही आपको binance ओपन करना है और पैसा प्राप्त हो गया, वह ऑप्शन यानी सेकंड ऑप्शन चयन करना है इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करना है अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर सबमिट कर देना है.
किंतु आपको बताना चाहूंगा कि कई बार हमारे खाते में पैसा आने में 12 से 24 अन्यथा 7 दिन भी लग सकते हैं। तो इसके लिए हमें निश्चित रहना होगा। क्योंकि हमारा पैसा जरूर आएगा।
अंतिम बात :
आज हमने binance se paise bank transfer करने के बारे में सीखें। हमें पता चला कि आखिर क्रिप्टोकरंसी को डॉलर में ट्रांसफर कैसे करें और Fund वायलेट में कैसे लाएं, इसके अलावा बैंक खाता लिंक कैसे करते हैं।
हमें उम्मीद है कि आप सभी इस लेख से खाता जोड़ पाये होगें और पैसा ट्रांसफर कर पायेगे होगें। आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अन्य दोस्तों के साथ साझा करें और नीचे कमेंट करके बताएं तथा स्टार दे।
इसे भी देखे :–
- Crickpe क्या हैं इससे पैसा कैसे कमाये । crickpe withdraw कैसे करे 2023
- PhonePe में क्रेडिट कार्ड कैसे add करे।
- Dream11 में बैंक Account कैसे जोड़े और पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- Zupee से पैसा कैसे निकाले । Zupee gold withdrawal kaise kare
- 5paisa अकाउंट कैसे बंद करें । 5Paisa Account band kaise kare
- पेटीएम पोस्टपेड कैसे बंद करें ।