Digilocker Pin Forgot कैसे करे । बिलकुल नया तरीका

0
107
Rate this post

Digilocker Pin Forgot भूल गये हैं. आप में से कई व्यक्तियों हैं. जो digilocker का पिन भूल चुके हैं जिससे वजह से उपयोग नहीं कर रहे हैं और काफी परेशान है अब क्या करें.  यदि आपके साथ भी इस तरह का समस्या है तो आप निश्चिंत रहिए क्योंकि इस लेख में कुछ ऐसे भी जानकारी शेयर करेंगे जिसके माध्यम से आप दोबारा रिकवर कर सकते हैं बस इसके लिए पोस्ट को लास्ट तक देख ले.

क्या आपको मालूम हैं Digi Locker क्या है और यह काम कैसे करता हैं मगर अधिकांश व्यक्तियों को पता होगी. हालाकि न्यू यूजर है तो मे आपको बता दूँ यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सुरक्षित लॉकर है जिसमें देशवासियों किसी भी प्रकार की दस्तावेजों और अपना पर्सनल डॉक्यूमेंट सुरक्षित रख सकता है.

यह सेवाओं बिल्कुल मुफ्त है. इसकी खास बात यह है कि भविष्य में किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट दोबारा रिकवर कर सकते हैं इसके अलावा सरकार की इस सेवाओं को कई ऐसी पोर्टल के साथ लिंक कर दिया है जिससे ग्राहक सिर्फ digilocker से ही वेरिफिकेशन करवा सकता है और आपको बता दूं कि यह आधार सिस्टम पर काम करता है।

Digilocker Pin Forgot

यदि उनके बारे में पहले से ही पता था तो ठीक है यदि नहीं मालूम था तो आप बहुत ही सरल भाषा में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे. अब बात करते हैं कि हमने पहले इसमें एक अकाउंट बनाए थे लेकिन फिलहाल कुछ समय से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो इसका रीजन कई प्रकार के हो सकते हैं हो सकता है कि आप पिन भूल गए होंगे या फिर किसी दूसरे व्यक्ति का अकाउंट में लॉगिन होना चाहते हैं।

Digilocker Pin Forgot कैसे करें?

इस Locker का पिन प्राप्त करना बिलकुल ही आसान है बस हमारे पास आधार कार्ड का नंबर तथा जन्मतिथि मालूम होना चाहिए यदि आप पहले कभी अकाउंट नहीं बनाए थे तो सबसे पहले आपको अकाउंट बनाने की आवश्यकता है. फिर security pin भूल जाने पर इस विकल्प को चयन कर सकते हैं. मगर उससे पहले अपने phone मे digilocker को install करे, यदि पहले से है तो अपडेट कर ले।

  • Digilocker अप्प खोले।
  • Get started बटन पर क्लिक करे।
  • अब sing in बटन पर क्लिक करे।
  • नीचे Forgot security pin ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • आधार कार्ड का कुल नंबर दर्ज करे।
  • जन्मतिथि चयन करे।
  • Next पर क्लिक करे।
  • Mobile नंबर पर OTP आयेगा, उसे डाले
  • Verify बटन पर क्लिक करे।
  • अब 6 अंक का New pin डाले।

  • Submit पर क्लिक करे।

अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर you have successfully set your security pin नोटिफिकेशन शो करें. इसका कहना है कि आपका न्यू security pin बन चुका है अब आप इसी गुप्ता कोड के माध्यम से लॉकर मैं लॉगिन हो सकते हैं. आप में से कई व्यक्तियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था अब भी किसी भी तरह का दिक्कत हो रहा है तो नीचे कमेंट करके बताएं ऐसे तो हम एक और प्रॉब्लम देखे हैं वह जन्मतिथि incorrect बता रहा है।

Please enter correct data of birth?

जब हम लोग digilocker में आधार कार्ड या फिर मोबाइल नंबर डालकर जन्मतिथि सेलेक्ट करते हैं तो उस समय birth गलत बताता है तो इसका कारण यही है कि हम जो जन्मतिथि डाल रहे हैं वह सही में गलत है और इसे पता करने के लिए हमारे पास एक ही विकल्प है वह है आधार कार्ड, यानि आधार में जो भी दिन और महा तथा साल हैं वही डाले। अन्यथा login या Forgot नहीं कर पायेगे।

लेकिन ऐसे भी users है जो कभी ना कभी जन्मतिथि अपडेट करा लिये हैं इस वजह से भी नहीं हो पा रहा है तो मैं आपको बता दूं कि एक बार आप पुराना जन्मतिथि डालें, यदि नहीं होता है तो दुबारा न्यू जन्मतिथि चयन करे. वह जो आपके आधार कार्ड पर अपडेट है. उम्मीद है इस बार प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।

निष्कर्ष :- आशा करते हैं यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे भी जानकारी शेयर किए जो हर व्यक्तियों को पता होना चाहिए.  और हाँ, digilocker से संबंधित कोई भी सवाल है या फिर USERNAME और पासवर्ड बदलना या Forgot करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आपको जल्द से जल्द उपलब्ध करते हैं आप से रिक्वेस्ट है कि इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप में जरूर से जरूर शेयर कर दें।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here