Instagram से facebook id कैसे हटाये 2023

0
57
Rate this post

Instagram से facebook id कैसे हटाये 2023 : यदि आप भी इंस्टाग्राम में फेसबुक आईडी नहीं रखना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंर्पोटेंट होने वाला है, क्योंकि बहुत ऐसे इंस्टाग्राम यूजर है जो जाने या अनजाने में लिंक कर दिये हैं। 

 

अभी अनलॉक करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि जब भी आप unlock करने का ऑप्शन सर्च करेंगे या फिर अनलॉक करने की कोशिश करते हैं तो आपको वहां पर विकल्प नहीं मिलता है जिसके कारण काफी इंस्टाग्राम यूजर घबरा जाते हैं. तो आखिर क्या है सही तरीका आज हम जानेंगे।

 
जैसा हम सभी को पता होगा कि फेसबुक और instagram दोनों का मालिक एक ही है जिसके कारण फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों एक साथ कनेक्ट करने का विकल्प देता है ताकि कोई भी यूजर जो फेसबुक चलाता हूं वह instagram के साथ लिंक रहे, जिसके बावजूद स्टाग्राम का फोटो, वीडियो, स्टोरी, फेसबुक आईडी पर भी ऑटोमेटिक upload हो जाये,
 
मगर ऐसा हम नहीं चाहते हैं कि जो भी इंस्टाग्राम मे लगाए हैं वह फेसबुक में दिखाईं दे, ऐसा कोई भी नहीं चाहता है तो यदि आपके साथ भी इस तरह का समस्या है या फिर कोई और समस्या है जिसके कारण निकाला चाहते हैं तो आप स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं।
 

इंस्टाग्राम आईडी से फेसबुक आईडी कैसे निकाले ?

Instagram से facebook id कैसे हटाये 2023
  • सबसे पहले instagram खोले।
  • Profile icon पर क्लिक करे।
  • थ्री लाइन पर क्लिक करे।
  • Sattings विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Sharing To other apps विकल्प पर क्लिक करे।
  • Facebook अकाउंट पर क्लिक करे।

     

  • नीचे unlock पर क्लिक करे।
 
उसके बाद आपके Instagram I’d से Facebook id remove हो जायेगे. यदि आपके instagram अकाउंट मे Facebook unlock ऑप्शन नहीं है तो इसका दूसरा तरीका भी, वो यह हैं कि Facebook अकाउंट से instagram हटाना होगा. इसका परिणाम यही होता है. जिसके बारे मे नीचे स्टेप by स्टेप देख सकते हैं।
  • फेसबुक Account खोले।
  • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • Sattings विकल्प पर क्लिक करें।
  • Account center पर क्लिक करे।

    Facebook se instagram ko kaise hataye

     

  • नीचे accounts ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Instagram Username के बायीं ओर Remove ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब continue बटन पर क्लिक करे।
  • Remove username पर क्लिक करे।

    फेसबुक से इंस्टाग्राम को कैसे हटाये

     

अब आपके instagram अकाउंट से Facebook अकाउंट रिमूव हो चुका है. इसके बाद instagram Account खोल कर देख सकते हैं।

इंस्टाग्राम से फेसबुक हटाने के फायदे?

  • यदि आप instagram से Facebook हटाते हैं तो आप जितने भी फोटो, वीडियो, स्टोरी instagram पर अपलोड करेंगे वह Facebook आईडी पर अपलोड नहीं होगा, सिर्फ instagram फ्रेंड ही देख सकता है।
  • Instagram अकाउंट हैक होने के बचेगा, जब आप instagram से Facebook हटाते हैं तो वे आपके Facebook अकाउंट तक पहुंच नही सकता हूं।
अंतिम बात :-
 
उम्मीद करते हैं आज का यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, तो नीचे कमेंट करके बताएं यह पोस्ट आपको कैसा लगा। यदि helpful रहा हैं तो इस पोस्ट को व्हाट्सएप,  फेसबुक ग्रुप में जरूर से जरूर शेयर कर दें ताकि सभी को पता चल सके कि हां हम भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here