irctc train ticket cancel kaise kare : स्वागत है आपका फिर से एक नये पोस्ट में, तो आज कि इस लेख में हम जानेंगे, irctc से ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे करते हैं। जी हां दोस्तों, यदि आप भी इस प्लेटफार्म से टिकट बुकिंग किए हैं यानी ऑनलाइन टिकट बुकिंग किए हैं. मगर अभी तक रद्द नहीं कर पाये हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंर्पोटेंट होने वाला है।
देशभर में कई तरह के ट्रेनो चलाई गई, आज छोटे शहरों से लेकर बड़े मार्गों पर दौड़ने वाली हर एक प्रकार की ट्रेन दिखाई देते हैं. लगभग देशवासियों ट्रेन में ही ट्रैवल करना पसंद करते हैं कहीं ना कहीं आप भी किसी एक जगह से जाना चाहते थे. जिस स्थिति में अपने ट्रेन टिकट बुक किए हैं.
किंतु अभी रद्द करना चाहते हैं. इसका कई कारण या आप उस दिन अन्यथा उस समय नहीं जाना चाहते हैं. जिस स्थिति में टिकट cancel करना चाहते हैं। तो आपको बता दूं कि कैंसिल करना आसान हैं। मगर irctc के कुछ नियम शर्ते हैं। जिन्हें हर यात्री को फूलों करना होता है।
हालांकि जब हमलोग टिकट बुकिंग करते हैं इसी समय हमें पॉलिसी दिखाई जाती है या बताई जाती है, मगर हमलोग उस बात पर ध्यान नहीं देते हैं। तो मैं आपको बता दूं की टिकट कैंसिल चार्ज लिए जाते हैं. यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुकिंग करवाते हैं और कैंसिल करते हैं तो इस स्थिति में आपको चार्ज देनी होगी।
यदि आप इस बात से सहमत हैं और टिकट कैंसिल करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि बिल्कुल आसान स्टेप में कर सकते हैं बस इसके लिए इस स्टेप को फॉलो करें।
irctc train ticket cancel kaise kare?
दोस्तों, जैसा हम सभी को पता है कि irctc अपने देशवासियों को ट्रेन लाइव से लेकर ट्रेन बुकिंग तथा फ्लाइट, बस, हॉस्पिटल इत्यादि बुकिंग करने की विकल्प प्रदान करती हैं. आज उनके प्लेटफार्म पर, हम किसी भी तरह का टिकट बुकिंग कर सकते हैं। मगर हमने इस प्लेटफार्म से रेल टिकट बुकिंग रद्द करवाना हैं तो इसके लिए इस स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले irctc एप्लीकेशन ओपन करें।
- अब mpin डालकर लॉगिन कर ले।
- नीचे My Transaction ऑप्शन पर क्लिक करे।
- My bookings विकल्प पर क्लिक करे।
- जिस train की टिकट रद्द करना चाहते हैं, उस गाड़ी पर क्लिक करें।
- अब ऊपर के 3 थ्री डॉट पर क्लिक करे।
- इसके बाद cancel Tricket ऑप्शन पर क्लिक करे।
- जिस भी ट्रेन tricks को रद्द करना चाहते हैं, उसे चयन करे।
- नीचे cancel Tricket ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Confirm पर क्लिक करे।
अब आपका टिकट कैंसिल हो चुका है और आपके सामने में जितने भी टिकट नंबर थे। वह भी कैंसिल शो कर रहा होगा। तो इससे अंदाजा लगा सकते है कि हमारा train टिकट कैंसिल हो चुका है।
मोबाइल से टिकट कैंसिल कैसे करें?
मोबाइल से टिकट कैंसिल करने के लिए हमको यह निश्चित करना होगा. क्या हमने किसी साइट या एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट बुकिंग किये हैं। यदि आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग किए हैं तो उनके प्लेटफार्म /app ओपन करें और टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें, अब Manage Tricket पर क्लिक करें, जिस भी टिकट को कैंसिल करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, उसके बाद कैंसिल कर दे।
यदि आप irctc जैसे लोकप्रिय बुकिंग एप्स के माध्यम से टिकट बुकिंग किए हैं. तो इसके लिए एप्लीकेशन ओपन करें, mpin डाल कर login कर ले, नीचे माय ट्रांजैक्शन पर क्लिक करें, my बुकिंग पर क्लिक करके ट्रेन का नाम पर क्लिक करें, ऊपर 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, अब कैंसिल पर क्लिक करें।
Railway ticket cancel, refund पैसा कैसे मिलेगा?
दोस्तों, हमने देखा है कि बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो कभी ना कभी टिकट कैंसिल करना चाहते हैं या कर दिये हैं। मगर उनके खाते में पैसा प्राप्त नहीं होता है या हुआ है। यदि आप भी कैंसिल किये है परंतु पैसा आपके खाते में प्राप्त नहीं हुआ है. तो मैं आपको बता दूं कि यह निश्चित करना होगा कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग किये है.
यदि आप ऑनलाइन करते हैं तो उनके प्लेटफार्म पर बैंक खाता लिंक करने की अनुमति मिलती है और रिफंड पॉलिसी के अनुसार व्यक्तियों को पैसे दिए जाता हैं. हालांकि कई बार इनमें समय भी लगते है तो जिस भी प्लेटफार्म से आप टिकट कैंसिल करते हैं उनमें अपना खाता लिंक करे और रिफंड पैसा खाते में प्राप्त करे।
irctc train ticket cancel ka refund money कैसे मिलता है?
ऐसे, तो आप सभी जानते ही होंगे, कि आज के समय में लोकप्रिय और साधारण टिकट बुकिंग करने वाली एप्लीकेशन irctc है. जो हमें कई तरह के टिकट बुकिंग करने की विकल्प प्रदान करती है। यदि आप उनके एप्लीकेशन से टिकट बुकिंग किए हैं और उस टिकट को कैंसिल किये हैं. मगर आपके खाते में पैसा प्राप्त नहीं हुआ है।
तो आपको बता दूं कि जिस भी खाते से आपने टिकट बुकिंग करवाए हैं और उनसे बिल भुगतान हुआ है. उसी खाते में रिफंड पैसा भेजे जाते हैं ऐसी स्थिति में आपका रिफंड पैसा 72 घंटा से लेकर 7 दिन लग सकते हैं इस बीच आपका कभी भी खाते में refund प्राप्त पैसा प्राप्त हो जाएगा। लेकिन इन बातों को ध्यान में रखें कि जब आप ऑनलाइन पेमेंट भुगतान कर रहे थे उसी खाते में पैसा प्राप्त होगा।
अंतिम बात :-
आज हमने सीखा की irctc train ticket cancel kaise kare. यानि irctc एप्लीकेशन में टिकट कैंसिल कैसे करते हैं और रिफंड पैसा कितने दिनों में आता है। इसके अलावा कैंसिल चार्ज क्या हैं। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने.
हमें उम्मीद है कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुकिंग किये थे तो उससे जरूर कैंसिल कर पाए होंगे और रिफंड पैसा भी प्राप्त कर पाए होंगे। यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके बताएं और इस लेख को अन्य दोस्तों के साथ साझा करें और जितना हो सके star दे।
इसे भी देखे :-
- Flipkart gift कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 ।
- ixigo से Train टिकट कैसे बुकिंग करें
- cashify क्या है इससे पुराना phone कैसे खरीदे 2023 । सिर्फ ₹500
- Navi app से पैसे कैसे कमाये 2023 ।
- Dream11 में बैंक Account कैसे जोड़े और पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- Howzat पर अकाउंट बनाए और पैसा कमाये 2023
- toloka app क्या हैं और इससे पैसा कैसे कमाये 2023