Jar app अकाउंट बंद कैसे करें। जानिये आसान तरीका

0
90
2.9/5 - (7 votes)
जार ऐप बंद कैसे करें : नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका एक और नये post में, आज की इस लेख मे जानेंगे. Jar app band kaise kare. जी हाँ दोस्तों, यदि आप ऐसे users है. मगर संतुष्ट नहीं है. और अभी सर्च कर रहे थे. कि परमानेंटली क्लोज कैसे करें, तो यह लेख अपकी मदद करेगा।

आज इंडिया में कई यूजर हैं इसके अलावा दूसरे कंट्री मे कस्टमर है. हमलोग दोस्तों को देखा था या सुना था कि जार एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं. जिसके फलस्वरूप हमने भी अकाउंट बना लिये, मगर कभी समय बीत गया, इसके बाद में पता चलता है कि उतना ज्यादा बेनिफिट नहीं है जितना हम सोच रहे थे! जिस स्थिति में jar अकाउंट क्लोज करना चाहते हैं यदि आपके मन में ऐसे विचार आ रहे है. तो आप निश्चित रहिए।

हमे लग रहा है कि हमारे  बैंक खाते से पैसा कट रहा है हो सकता है आपके साथ भी तरह का समस्या हो या आप किसी और कारण से बंद करना चाहते हैं. तो आपको बता दूं कि बंद करना काफी आसान है लेकिन इसके लिए आपको कुछ services disable करनी होगी, तभी क्लोज कर पाएंगे। यदि आप पहले कभी भी बंद करने की कोशिश किए हैं किन्तु close नहीं हो पाया है तो आपने कहीं ना कहीं कुछ गलती किए थे जिसके फलस्वरूप अकाउंट क्लोज नहीं हुआ है वह कौन सी रीजन है यह समझते हैं।
तो उसका कुछ रीजन है जिसके कारण क्लोज नहीं हुआ था तो सबसे पहले हमे तीनों विकल्पों बंद करना होगा. उसके बाद इस एप्लीकेशन से लॉगआउट करेंगे। वह कौन सी विकल्प है सबसे पहले यह जान लेते हैं। फर्स्ट तरीका aotu save को disable करना है, दूसरा विकल्प daliy saving को off करना है, तीसरी जो सबसे इंपोर्टेंट है payment method को हटाना है।

जार ऐप बंद कैसे करें । Jar app band kaise kare?

यदि आप jar अकाउंट को prematurely डिलीट करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर करनी चाहिये। आपको jar अकाउंट मे जितने भी पैसा है उसे withdraw करना है. उसके बाद इस स्टेप को follow करना है।
  • सबसे पहले jar app को खोले।
  • 3 लाइन पर क्लिक करे।
  • Sattings विकल्प पर क्लिक करे।
  • Auto save ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • disable auto save बटन पर क्लिक करे।
  • अब back आना है।
  • Payment method ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • delete icon पर क्लिक करे।
  • इसके बाद 2 बार back आना है।
  • नीचे Log out का ऑप्शन पर प्रेस करे।
  • Yes logout पर क्लिक करे।
अब आपका jar अकाउंट बंद हो चुका है. आपके जितने भी समस्या थे, वह सभी सॉल्व हो चुका है फिर भी आपको लगता है कि एक ओर समस्या हैं या कुछ दिनों के बाद दोबारा अकाउंट ओपन हो रहा है तो नीचे कमेंट करके बताये।
अंतिम बात :- तो दोस्तों उम्मीद करते है आज का यह Article आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. आप से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप में जरूर से जरूर शेयर कर दे और हां नीचे कॉमेंट करके बताएं कि आपने इस एप्लीकेशन से कितना पैसा कमाए और कितना withdraw किये और आप किस रीजन से अकाउंट क्लोज करना चाहते हैं।
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here