koo app se paise kaise nikale : आज हमारे देश में कई ऐसे व्यक्ति हैं जो कुकू एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने हैं कहीं ना कहीं हम भी काफी समय से इस्तेमाल कर रहे थे और आज हम चाहते हैं कि koo एप्लीकेशन से धनराशि निकाले, इसलिए यह पोस्ट हमारे लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होने वाला है बस लेख को लास्ट तक देख लेना हैं।
हम सभी जानते हैं कि कुकू एप्लीकेशन की शुरुआत तब हुई जब हमारे देश से कई चीनी एप्लीकेशन बंद हो चुके थे, तब जाकर कुकू एप्लीकेशन की शुरुआत हुई और आज हम इसी एप्लीकेशन पर फोटो, वीडियो स्टोरी शेयर करते हैं जिसके माध्यम से हर रोज हमें पॉइंट प्राप्त होता है. हालांकि कुकू एप्लीकेशन प्रतिदिन अपने ग्राहकों को कई फायदे दे रहे हैं. जिसके फलस्वरूप हर एक व्यक्ति पैसा भी कमा रहे हैं।
Koo app से पैसा निकालने के लिए आवश्यक चीजें?
- Koo ऐप मे अकाउंट होनी चाहिए।
- अकाउंट मे ₹10 से अधिक पैसा होनी चाहिए।
- एक बैंक खाता होनी चाहिए।
- अन्यथा UPI id होनी चाहिए।
Koo app से पैसे कैसे निकाले । how to money withdraw koo app?
दोस्तों आज हर एक व्यक्ति इंटरनेट पर पैसा withdraw करने के बारे में सर्च कर रहा हैं तो मैं आपको बता दूं कि पैसा निकालने के लिए आपके koo अकाउंट में राशि होनी चाहिए तभी हम withdraw कर सकते हैं इसके अलावा भीम UPI id होना चाहिए, जिसके बारे में हम स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे।
koo app se paise kaise nikale?
- सबसे पहले koo अप्प खोले।
- होम पेज पर क्लिक करे।
- अब भुगतान पाए ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद पैसा निकाले विकल्प पर क्लिक करे।
- UPI ID दर्ज करे।
- Verify ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Proceed पर क्लिक करे।
अब हमारे सामने लेन देन ट्रांजैक्शन सक्सेसफुली का एक मैसेज शो करेगा, इसका मतलब है कि आपका पैसा बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है और कुछ ही समय के बाद प्राप्त हो जाएगा यदि नहीं किसी स्थिति में प्राप्त नहीं होता है तो 24 घंटे में आ जायेग।
परंतु ऐसे कोई न्यू यूजर है जो कमेंट करके पूछ रहे थे कि हमारे koo अकाउंट में पैसा Transfer करने का विकल्प नहीं शो कर रहा है या नहीं है. तो मैं आपको बता दूं कि अपने koo एप्लीकेशन को अपडेट किये हैं इसके अंतर्गत देखाई नहीं दे रहा है.
जिसके कारण पैसा विद्रोह नहीं कर पा रहे हैं इसके बदले हमें किसी सामान को खरीदना होगा, वह भी हमारे koo अकाउंट के जरिये, यदि आपके साथ भी इस तरह का समस्या है तो नीचे कमेंट करके बताएं और आपने पैसा निकाले या नहीं यह भी शेयर करे।
अंतिम बात :- उम्मीद करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful रहा होगा, परंतु हमें पता है बहुत से यूज़र होगे जो इस बात से प्रसन्न नहीं होंगे, क्योंकि कुकू एप्लीकेशन ने कुछ ही महीने पहले न्यू अपडेट दिये थे,
जो भी अपडेट किया था उन सभी यूज़र को ट्रांसफर का ऑप्शन बंद हो चुके हैं हालांकि यह बातें अच्छी नहीं है फिर भी हम अपने पैसे से किसी भी समान को खरीद सकते हैं।
इसे भी देखे :–