Meesho App Product Return/ Exchange Order Kaise Kare?
Meesho Product Return kaise kare?
Follow The Steps :-
Step 4 :- अब आपके सामने के नीचे में Return/Exchange order का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उस पर क्लिक कर देना है।
Step 5 :- जिसमें आपको सबसे पहले रिटर्न सेलेक्ट करना है इसके बाद नीचे क्या प्रॉब्लम है यह सेलेक्ट करना है उसके ठीक नीचे आपको उस प्रोडक्ट का फोटो खींचकर ऐड करना है और फिर नीचे आपको एक कमेंट बॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा अगर आप उसमें कुछ भी लिखना चाहते हैं तो उस पर लिख सकते हैं इसके बाद सबमिट कर देना है।
मीशो प्रोडक्ट एक्सचेंज ऑर्डर कैसे करे ( Meesho Product Exchange order kaise kare )
- जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि सबसे पहले आप को meesho app ओपन करना है और फिर ऑर्डर पर क्लिक कर देना कि इसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आप चेंज करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला एक्सचेंज दूसरा रिटर्न तो पहले भी मैंने आपको ऊपर बता चुके हैं कि product रिटर्न कैसे करते है अगर आप रिटर्न करना चाहते हैं तो पहले मेथड से कर सकते हैं अगर आप एक Exchange करना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं।
- Exchange पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने चार-पांच ऑप्शन आ जाएगा तो यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आपको क्या प्रॉब्लम है तो आप यहां पर बता सकते हैं कि प्रोडक्ट का साइज छोटा है या फिर इस प्रोडक्ट को मिस हो गया है यानी जो प्रोडक्ट मैंने मंगाया है उसके बदले दूसरा प्रोडक्ट आ गया है या फिर आपको लगता है कि प्राइस बहुत ज्यादा है और प्राइस कम होना चाहिए तो यह भी सेलेक्ट कर सकते हैं यानी कि आपको जो भी प्रॉब्लम है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आप Exchange करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट का फोटो खींचना है। और वहां पर आपको add फोटो का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके ऐड कर देना और उसके ठीक नीचे एक कमेंट का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा तो जो भी इस प्रोडक्ट में परेशानी हुई है उस प्रोडक्ट के बारे में बता देना है।
पूरी तरह फॉर्म फिल अप करने के बाद नीचे सम्मिट का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उस पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
क्या मीशो कैश में पैसे वापस करता है?
आप आपके मन में चल रहा होगा कि रिटर्न प्रोडक्ट का पैसा कैसे लें तो उस समय आपको अकाउंट नंबर नहीं पूछा जाता है और जब आप उस प्रोडक्ट को कोरियर कर देते हैं तो भी आपके अकाउंट में पैसा नहीं मिलता है क्योंकि अभी तक आपने अकाउंट नंबर ऐड नहीं किया इस कारण से आपका Return अमाउंट आपके अकाउंट में नहीं आया तो आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप meesho पर अकाउंट नंबर ऐड करोगे पैसा मंगवा सकते हैं।
Meesho app me bank account add kaise kare ?
Step 2 :- अब आपके सामने बहुत सारा opsan देखने को मिल जाएगा तो उसमें से आपको My bank details पर क्लिक करना है।
- अकाउंट नंबर ऐड करना है ।
- दोबारा अकाउंट नंबर ऐड करना है यानी कि 2 बार अकाउंट नंबर डालना है ।
- आईएफसी [ IFSC CODE ] कोड डालना है जो भी आपका बैंक का ifsc कोड होगा वही डालना है और उसके ठीक नीचे ।
- अपना नाम डालना है यानी कि जो भी पासबुक में नाम है वही डाला है। इसके बाद सम्मिट पर click कर देना है।
- Upstox अकाउंट बंद कैसे करे 2023 । How to delete Upstox account permanently online
- shopee account delete कैसे करे । shopee Permanent अकाउंट डिलीट कैसे करें
- True Balance Account Delete कैसे करे
- pinterest account delete कैसे करे | How to delete Pinterest account on Google
- fiverr account delete कैसे करें । fiverr account delete prematurely