Mobikwik से बैंक खाता और कार्ड कैसे हटाये 2024

0
80
Rate this post
mobikwik se bank remove kaise kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट में, आज कोई ऐसे users यूजर है जो Mobikwik account बनाये हैं. लेकिन अभी सोच रहे हैं क्यों ना Mobikwik से बैंक अकाउंट हटाए जाये, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful होने वाला है।
जैसा हमलोगों को पता है कि आज के वक्त में हर एक Finance कंपनी या online loan app घर बैठे लोन की सुविधा उपलब्ध करती है. ताकि कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे ब्रोकर के पास या फिर बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है खुद के मोबाइल से ही ऋण प्राप्त कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में हम सब यही करते हैं कि Mobikwik अकाउंट बनाते हैं और फिर लोन के लिए आवेदन कर देते हैं.
जब लोन प्राप्त हो जाता है तब हम अपने बैंक अकाउंट को लिंक करते हैं उसके बाद ट्रांसफर कर लेते हैं. लेकिन इसके लिए हमें एक IFSC Code की आवश्यकता पड़ती है जो हर एक बैंक अपने कस्टमर को देती है. ताकि खाताधारक कभी भी किसी भी व्यक्ति के द्वारा पैसा प्राप्त कर पाए।
आपको बता दूं कि कई ऐसे यूजर है जो आपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को लिंक कर दिये हैं शायद आप भी अपने अकाउंट मे जोड़ दिये होगे, अभी आप जानना चाहते हैं कि मेरा क्रेडिट कार्ड लिंक नहीं रहना चाहिए। इसे हमे हटाना हैं. तो आप नीचे देख सकते हैं।

mobikwik se bank remove kaise kare?

जब हम loan repayment करना चाहते है तब बैंक खाता लिंक कर देता है या लोन पैसा प्राप्त करने के लिए जोड़ देते हैं ताकि पैसा ट्रांसफर कर पाए, अब कई दिनों से महसूस हो रहा है क्यों ना हम मोबिक्विक से अपना बैंक खाता हटा ले, तो इसके लिए स्टेप को फॉलो करें।

mobikwik se bank remove kaise kare
Follow The Steps :-
 
स्टेप 1 :- Profile icon पर क्लिक करे।
 
स्टेप 2 :- Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
 
स्टेप 3 :- UPI/Bank account का एक sattings शो करेगा. तो manage पर क्लिक करे।
 

स्टेप 4 :- Primary पर क्लिक करे।

 

 

स्टेप 5 :- अब Remove bank account विकल्प पर क्लिक करे।

 

स्टेप 6 :- Yes बटन पर क्लिक करे।

अब आपका बैंक account हट गया है, इसी विधि से आप काफी भी account number हटा सकते हैं।

Mobikwik से debit card और credit card कैसे हटाये?

लगभग यूजर है जो अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को लिंग कर दिये हैं यदि आप भी एटीएम कार्ड को save कर दिये हैं, तो आप निश्चिंत हो जाइए, क्योंकि इस स्टेप के माध्यम से आसानी से सभी कार्ड हटा सकते हैं।

  • सबसे पहले Mobikwik अप्प खोले।
  • अब Profile icon पर क्लिक करे।
  • Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद जिस भी कार्ड को रिमूव करना चाहते हैं, उस कार्ड पर कुछ सेकंड उंगली दवाएं रखें।
  • आपके सामने कट का एक ऑप्शन शो करेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब Yes delete ऑप्शन पर क्लिक करे।

इसी प्रकार आपका debit कार्ड और क्रेडिट कार्ड रिमूव कर सकते हैं. यदि आप के अकाउंट में एक से अधिक कार्ड है. तो भी एक, एक विकल्प सिलेक्ट करके सभी कार्ड को रिमूव कर सकते हैं आशा करते हैं सभी कार्ड को हटा पाये होगे।

FAQs :-

क्या MobiKwik से debit card हटा सकते हैं?
जी हां बिलकुल हम आसानी से अपने Mobikwik account से remove कर सकते हैं इसके लिए  profile पर क्लिक करे, इसके बाद account पर क्लिक करे, कार्ड select करे, remove icon पर क्लिक करे।
Mobikwik से सभी बैंक अकाउंट कैसे हटाये?
क्या आपने भी एक से अधिक बैंक account लिंक कर दिये हैं. तो ऐसी स्थिति में Mobikwik account खोले, profile icon पर क्लिक करे, अब manage ऑप्शन पर टैब करे, अब जितने भी बैंक अकाउंट है उन सभी के प्राइमरी ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद रिमूव बैंक अकाउंट पर क्लिक करे।
Mobikwik से बैंक account remove नहीं हो रहा है?
आप बार-बार अपने अकाउंट को रिमूव कर रहे हैं लेकिन रिमूव नहीं हो रहा है तो इसका दो रीजन हो सकता है. पहला कि जिस भी बैंक अकाउंट को हटा रहे हैं उस बैंक का सर्वर डाउन होगा, तो इसके लिए आपको 2 से 9 घंटा वेट कर लेना है और दोबारा कोशिश करना है, दूसरा Mobikwik अप्प old version है इस स्थिति में भी खाता रिमूव नहीं होता है। इसके लिए update कर लेना हैं।
अंतिम बात :– तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट mobikwik se bank remove kaise kare. यदि आप Mobikwik me save card ko remove कैसे करे, ईन दोनों के संबधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्‍न का हम स्‍वागत करेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here