motilal oswal account close कैसे करे ( सिर्फ 1 क्लिक में )

0
58
Rate this post

motilal oswal account close kaise kare :- आज के समय में हर कोई किसी ना किसी stock पर अपना अकाउंट ओपन किए हैं और आप भी मोतीलाल ओसवाल जैसे Trading साईट पर अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवाए हैं. आज आप चाहते हैं कि नहीं इसमें हमारा डिमैट अकाउंट नहीं रहना चाहिए इसके लिए हमें क्या करना होगा।

यदि आप भी Motilal Oswal Trading Demat account बंद करना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा इंर्पोटेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन के द्वारा क्लोज करने के बारे मे जानकारी देने वाले हैं तो बस आपको करना यही है कि इस लेख को लास्ट तक देख लेना हैं।
 
जैसा आप सभी जानते ही हैं कि मोतीलाल ओसवाल एक ट्रेनिंग डिमैट अकाउंट है जिसके द्वारा हम लोग स्टॉक को बाय ओर सेल कर सकते हैं और कई ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी फ्रेंड के लिंक के द्वारा अकाउंट बनना लिये हैं या किसी वीडियो देखकर रजिस्ट्रेशन कर लिये हैं अभी चाहते हैं कि ट्रेनिंग account नहीं रखना है.
 
मगर आप मे से कोई ऐसे व्यक्ति होंगे जो इस एप्लीकेशन मे काफी नुकसान किए हैं और अभी आप चाहते हैं कि नहीं इसका अकाउंट डिलीट करना है यानी Motilal Oswal अकाउंट क्लोज करना है.

Motilal Oswal Demat account closure process Email 

Motilal Oswal account closing online kaise kare
तो आप आसानी से अपना अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन है पहला कि आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं दूसरा आप ईमेल के द्वारा भी करवा सकते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता चुके हैं।
  • तो सबसे पहिले Email open करे। 
  • Compose पर click करे। 
  • From में वह Email सेलेक्ट करे जिसके द्वारा Motilal Oswal Account open किये हैं। 
  • To मे info@motilaloswal.com लिखे।
  • Subject में account closing Request लिखे। 
  • Compose में लिखें। Dear Motilal Oswal Team, I am want to close my Motilal Oswal Demat and Trading account . Please initiate account closing and send me further ” account closing step ” for below account detail- Client name :- 

Client code :-

DP id :- 
Mobile number :-
Reason for closure – I am not interested in trading and demat account 
  • Send पर क्लिक करे। 
इतना करते ही आपका Email Motilal Oswal टीम तक चला जाएगा और 2 से 3 घंटे के बाद दोबारा आपके रजिस्ट्रेशन ईमेल पर मेल आएगा और उसमें आपसे कांटेक्ट करने का एक विकल्प आयेगा उसके बाद आपको दोबारा ईमेल आएगा जिसमें आपको Close FROM मिलेगा. जिसे भरने के बाद आपको ईमेल करना है और इसके बाद ही आपका अकाउंट बंद होगा।

Motilal Oswal account closing online?

अब बात कर लेते हैं ऑनलाइन डिमैट अकाउंट बंद कैसे करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले Motilal Oswal close क्लोज फॉर्म डाउनलोड करना होगा, इसके बाद उस From को भरना होगा लेकिन इससे पहले आपको ईमेल ही करना होगा.
 
क्योंकि मोतीलाल ओसवाल साईट या app पर क्लोज करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है तो ऐसे में आपको ऊपर बताये गये step को सबसे पहले करना है ईमेल में क्या लिखना है हम आपको बता चुके हैं. 
 
जो आपके Email पर Motilal Oswal Team के तरफ से ई-मेल आ जाए तो उसमें एक फोरम दिया जाता है जिसको भरना है उसके बाद Relp option पर क्लिक करना है अब Closing Form को upload करना है उसके बाद Email भेज देना हैं अब कुछ ही समय के बाद आपका account बंद हो जाएगा. 
 
ध्यान :- आपको बता दें यदि आपने मोतीलाल ओसवाल पर कोई भी stock शेयर खरीदे हैं या कोई पैसा wallet मे हैं तो सबसे पहले आपको शेयर बेचना होगा यानी कोई भी लेनदेन बकाया नहीं रहना चाहिए तभी आपका अकाउंट डिलीट होगा अन्यथा अकाउंट active ही रह जायेगा. तो इन बातों को ध्यान में रखना है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here