Myntra Account Delete कैसे करे 2023 ( जानिये हिन्दी में )

0
84
Rate this post

Myntra account delete कैसे करें : क्या आप भी myntra से शॉपिंग करते हैं और आज आप चाहते हैं कि इसका अकाउंट डिलीट कैसे करें।

तो आज यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको myntra अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें. इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं।

दोस्तो, जैसा हम सभी को पता है कि myntra एक कॉमर्स साइट है. जिसके द्वारा हम लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर करते हैं, लेकिन कई ऐसे यूजर हैं।

जो myntra से प्रसन्न नहीं है. ऐसा नहीं है कि इंडिया में इकॉमर्स साइट कम है. लेकिन हम लोग वहीं से आर्डर करते हैं जहां पर प्राइस कम हो और काफी कम समय में हमें प्रोडक्ट मिल जाए।

how to delete myntra account?

आज के दौर भाग जिंदगी में हर कोई समय का बचाव करना चाहता है ऐसे में हम भी मोबाइल के मदद से ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं लेकिन myntra के बारे काफी शिकायत है जिसके कारण हम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं.

यदि आपके साथ भी myntra के संबंधित कोई भी शिकायत है और आप इसका अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं इसके बदले आप किसी दूसरे E-commerce साइट के द्वारा शॉपिंग करना चाहते हैं जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि.

ऐसा बात नहीं है कि आप फ्लिपकार्ट यूज नहीं करते हैं या फिर इनके बारे में नहीं जानते हैं. मगर अभी आप जानते हैं कि नहीं myntra खाता हटना है इसके बदले हम किसी और ई-कॉमर्स साइट का उपयोग कर रहे हैं या फिर करने वाले हैं.

तो आज हम आपके साथ दो तारिका शेयर करने वाले हैं। तो बस आपको करना यही है कि स्टेप बाय स्टेप देख लेना हैं क्योंकि यहां पर आपको call और Email के द्वारा कैसे अकाउंट क्लोज करवाना है. बेसिक से एडवांस तक शेयर करने वाले हैं.

how to delete Myntra account in hindi?

  • Myntra.कॉम या app खोले.
  • Profile icon पर क्लिक करे।
  • Help center विकल्प पर क्लिक करें।
  • Others ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Contact us पर क्लिक करे।
  • Call now के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • दिये गये नंबर पर कॉल करे।
  • अपना mobile डाले।
  • कस्टमर केयर से बात करने के लिए 9 नंबर दबाएं।

इसके बाद आपका कॉल myntra केयर से कनेक्ट हो जाएगा. उसके बाद आप उनसे अकाउंट डिलीट करवाने के बारे में आवेदन कर सकते हैं और फिर 2 से 3 घंटा के अंदर आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा.

आप मे से काफी ऐसे यूजर होंगे जो यह सोच रहे होंगे कि नहीं हम कॉल नहीं करेंगे या फिर कॉल पर कैसे बात करेंगे या क्या कहेंगे.

जैसे कि अकाउंट डिलीट हो जाए यदि आप कॉल के माध्यम से नहीं करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको ईमेल के माध्यम से भी बता दिया है कि जैसे आपको मेल सेंड करना है.

Myntra Account Delete कैसे करें?

आप सभी तो जानते ही होगा कि गूगल के द्वारा Email लोगों के लिए काफी महत्व है.

आज हम आपको जीमेल के द्वारा myntra अकाउंट डिलीट करवाये के बारे में बताएंगे यदि आप भी ईमेल के द्वारा डिलीट करना चाहते हैं तो बताएंगे स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1 :- तो सबसे पहिले Email app खोले।

स्टेप 2 :- Compose पर क्लिक करे।

स्टेप 3 :-  To मे support@myntra.com लिखे।

स्टेप 4 :- Subject में please close my myntra account लिखे।

स्टेप 5 :- Compose Email में  Dear myntra Team,

I am want to close my myntra account . Reason for closure – I am not interested in shopping account

Mobile number :-

Step 6 :- Send पर क्लिक करे।

तो इसी तरीका से आप ईमेल के द्वारा भी myntra अकाउंट हटा सकते हैं यदि आपके मन में myntra के बारे में किसी भी तरह का शिकायत है तो नीचे कमेंट के द्वारा साझा करें।

अंतिम बात :-

आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा और इसी तरह से आप इस साइट पर विजिट करते रहिए हम आपको लेटेस्ट से लेटेस्ट जानकारी देते रहेंगे।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here