phonePe UPI Lite कैसे चालु करें और उनसे पैसा कैसे भेजे

0
67
Rate this post

phonepe upi lite :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नए लेख में, तो आज की इस लेख में हम जानेंगे। PhonePe के एक नए फीचर के बारे में, जिनका नाम है यूपीआई लाइट, जी हां दोस्तों, यदि आप भी PhonePe इस्तेमाल करते हैं और कहीं ना कहीं यूपीआई आईडी लाइट के बारे में पढ़े या देखे है और अभी उसे एक्टिव करना चाहते हैं।

तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. इस लेख मैं हम आपको यूपीआई लाइट एक्टिव करने से लेकर पैसा ट्रांसफर और निकालने तक सिखाने वाले हैं।

हर एक भारतीय को पता है कि भारत में यूपीआई आईडी एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो हमें बहुत ही कम समय में एक खाते से दूसरे खाते में भेजने की अनुमति प्रदान करती है। जिसे देखते हुए हर एक मोबाइल वॉलेट कंपनी यूपीआई लाइट लॉन्च किये है। ताकि ग्राहक बिना डाटा का पैसा भेज सके और प्राप्त कर सके.

आप में से काफी ऐसे व्यक्ति होंगे जो सोच रहे होगे, क्या हम बिना इंटरनेट का भी फोन पर lite से पैसा भेज सकते हैं तो यह कंपनी का मानना है कि बिल्कुल भेज सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि यह अभी के वक्त में वर्क नहीं कर रहा है क्योंकि आपको भी पता होगा बिना इंटरनेट का एप्स ही ओपन नहीं होगा.

तो क्या हम फोन पर लाइट विकल्प पर जा सकते हैं नहीं ना। तो यदि आप phonePe में पैसा मांगना चाहते हैं तो यह बिना इंटरनेट के भी प्राप्त कर सकते है अर्थात आपके यूपीआई पर निर्धारित करता है तो हमें समझ में आ गया है कि कब क्या करना होगा और कौन सी चीजों पर ध्यान रखनी होगी।

यदि आप यूपीआई आईडी के बारे में जानते हैं. तो ठीक है यदि नहीं जानते हैं। तो मैं आपको कुछ शब्दों में बात ही दिए। अब जान लेते हैं कि इसे एक्टिव कैसे करना हैं और अमाउंट कैसे ऐड करते हैं तथा पैसा ट्रांसफर कैसे करें।Phonepe upi lite

यदि UPI lite से दूसरे खाते या अपने दोस्तों, फैमिली, रिश्तेदार को भेजना चाहते हैं तो अमाउंट यूपीआई लाइव add करना होगा। यदि आप उस अमाउंट को फिर से खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं करते हैं तो उन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताये हैं। यदि आप संपूर्ण रूप से फोन पर यूपीआई लाइट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को एक बार लास्ट तक जरूर देख ले।

PhonePe upi lite। फोनपे यूपीआई आईडी लाइट एक्टिव कैसे करें

फोनपे यूपीआई आईडी लाइट चालू करना बिल्कुल ही आसान है बस हमारे फोन में पहले से ही phonePe एप्लीकेशन होना चाहिए और रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, यदि आप पहली बार phonePe के बारे मे सुने हैं. तो सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है और बैंक खाता लिंक करना है इसके बाद नीचे बताएंगे स्टेप को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले PhonePe app खोले।
  • ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने UPI Lite का ऑप्शन मिलेगा, तो add money पर क्लिक करे।
  • इसके बाद कितना Amount रखना चाहते हैं, उतना राशि दर्ज करें।
  • Add money पर क्लिक करे।
  • यदि एक से अधिक बैंक लिंक है तो बैंक चयन करें।
  • Add पर क्लिक करे।
  • अब UPI पिन डाले।

इतना करने के बाद आपका राशि UPI लाइट ऑप्शन में चला जाएगा और यहीं पर आपका यूपीआईडी लाइट सक्रिय हो जाएगा.  तो इसी तरीका से आप अपना और किसी अन्य व्यक्ति का UPI lite चालू कर सकते हैं।

Phonepe upi lite से पैसा ट्रांसफर कैसे करें?

अब जान लेते हैं कि फोन पर upi लाइट से पैसा कैसे ट्रांसफर करें. यदि आप किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं तो आप upi lite के विकल्प के माध्यम से भेज सकते हैं चाहे वह खाते में भेजना चाहते हैं, यूपीआईडी में भेजना चाहते हैं, अन्यथा स्कैन करके भेजना चाहते हैं तो भी भेज सकते हैं।

  • Phonepe एप्स खोलेंगे।
  • जिस भी विकल्प के द्वारा पैसा भेजना चाहते हैं, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि आप स्कैन करके पैसा भेजना चाहते हैं, तो स्कैन ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि किसी खाते में पैसा भेजना चाहते हैं तो खाता चयन करें। यदि मोबाइल नंबर पर भेजना चाहते हैं तो उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर चेंज करें।
  • अब कितना राशि भेजना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
  • Proceed to pay ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहा पर UPI Lite ऑप्शन चयन करें।
  • Proceed to pay ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद पैसा उसे व्यक्ति के खाते में चला जाएगा। हालांकि आपको बता दूं की pin नहीं पूछा जायेगे यह डायरेक्ट बिना pin के ही आपके यूपीआईडी लाइट से पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

PhonePe upi lite से पैसा कैसे निकाले ?

दोस्तों आप में से काफी ऐसे फोन पर यूजर है जिनके UPI लाइट में पैसा है और आप काफी समय से, उसे उपयोग नहीं कर रहे हैं या UPI lite से पैसा भेजना नहीं चाहते हैं मगर अभी आप सोच रहे हैं कि यूपीआईडी लाइट से पैसा कैसे निकाले.

मगर आपको बता दूं कि इन पैसा को खाते में प्राप्त करने के लिए आपके फोनपे में दो बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए. किन्तु जिस बैंक अकाउंट से UPI Lite से सक्रिय है उन बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए दूसरा बैंक अकाउंट चयन करना होगा। यदि आपके फोनपे में एक ही खाता है तो इसके भी बारे में सॉल्यूशन है बस इसके लिए स्टेप को फॉलो करें।

  • फोनपे मोबाइल वॉलेट खोले।
  • अब home टैब में To self account ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जिस भी बैंक से upi lite चालू किये है उसके बदले दूसरा बैंक चयन करें।
  • जितना UPI Lite से पैसा निकालना चाहते हैं उतना राशि दर्ज करें।
  • Proceed to pay ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब UPI lite विकल्प चयन करें।

इसके बाद आपके यूपीआईडी लाइट से पैसा उस खाते में प्राप्त हो जायेगे। तो इसी तरीका से हम यूपीआईडी लाइट से अपने खाते में पैसा भेज सकते हैं। यदि आपके फोनपे में एक ही खाता लिंक है तो इसका उपाय एक ही है.

कि आप अपने दोस्तों को भेजे, या जिनका मोबाइल wellat चालू है उन्हें भेजे और उनसे उतना अमाउंट अपने खाते में ले ले। दूसरा उपाय है कि आपके UPI lite में जितना पैसा है उसे आप शॉपिंग कर सकते हैं अन्यथा किसी दुकान पर स्कैन करके ट्रांसफर कर सकते हैं। हमने आपके साथ जितने भी विकल्प थे वह साझा कर दिये।

निष्कर्ष :-

आज हमने सीखा कि phonepe upi lite activate kaise kare. PhonePe UPI lite एक्टिव कैसे करे और पैसा कैसे ऐड करे तथा UPI लाइट से पैसा ट्रांसफर कैसे करते हैं. इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने. और आसान शब्दों मे समझे। यदि आपको समझ में नहीं आया हो तो इसे एक बार दोबारा देखने की कोशिश करे. इस बार जरूर समझ पायेगे। हम आपसे आशा करते हैं कि इस लेख को सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों तक शेयर करें और star दे।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here