Reddit account delete कैसे करे । Delete Reddit account mobile

0
57
Rate this post

Reddit account delete -: आज की न्यू पोस्ट में जानेंगे की reddit अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं यदि आप भी इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे, तो इस लेख में हम आपको इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर किये हैं कि कैसे आपको सर्च कर सकते है और कैसे मैसेज करना है और कैसे डिलीट करना है, यदि आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो भी इस आर्टिकल को एक बार लास्ट तक जरूर पढ़ ले.

 
हर किसी को अलग-अलग प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना पसंद होता है कुछ लोग reddit साइट पर जानकारी प्राप्त करने के लिए अकाउंट ओपन करते हैं कुछ लोग अपने फोटो वीडियो को अपलोड करने के लिए अकाउंट बनाते हैं मगर काफी ऐसे यूजर है जो अपने वेबसाइट पर ट्रॉफी या अपनी Youtube Channel पर ट्राफिक लाने के लिए अकाउंट ओपन करते हैं.
Reddit Account Delete कैसे करे
हालांकि उसे जानकारी भी मिल जाता है और यूट्यूब वीडियो या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजने के लिए reddit काफी लोकप्रिय साइड है मगर आप में से काफी ऐसे व्यक्ति होंगे जो गलती से या फिर किसी कारण से इस साइट पर अकाउंट open किये हैं और बाद में हमे पता चलता है कि नहीं इस साइट पर अकाउंट डिलीट करवाना है. 
 
इसे भी पढ़े :-
तो आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाइए क्योंकि जो आपको बताने वाला हूं यह लेटेस्ट तरीका है और आप में से काफी लोग इसे बड़ी आसानी से कर पाएंगे मगर तभी जब आप इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप देखेंगे.
 

Reddit Account Delete कैसे करे 

 
Mobile में Reddit अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके moblie मे reddit account होना आवश्यक है तो सबसे पहले Reddit एप्प ओपन करें और बताएं गये स्टेप को फॉलो करें।
 
चरणों का पालन करें :-
 
स्टेप 1 :- सबसे पहले Reddit को ओपन करें, और होम पेज पर क्लिक करें. 
 

स्टेप 2 :- राइट साइड में प्रोफाइल आइकन शो कर रहा होगा उस पर क्लिक करें.

Delete Reddit account mobile

स्टेप 3 :- satting विकल्प पर क्लिक करें.

Reddit Account Delete kaise kare

स्टेप 4 :- help center विकल्प पर क्लिक करें.

Delete Reddit account mobile

स्टेप 5 :- जैसे ही आप help center विकल्प पर आते हैं, तो आपको “delete my Account” विकल्प खोजना है थोड़ा देर के बाद नीचे स्क्रॉल करना होगा और अपने Reddit खाते को हटाने के लिए “delete Account” पर क्लिक करें.

Delete Reddit account mobile

 

स्टेप 6 :- delete अकाउंट बटन पर क्लिक करे, अब अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर कन्फर्म करे. दुबारा delete account पर क्लिक करे.

Delete Reddit account mobile

स्टेप 7 :- अगर आप reddit account prematurely delete करना चाहते हैं तो continue बटन पर क्लिक करें अब ok बटन पर क्लिक करें.

Reddit Account Delete kaise kare
इतना करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा तो यह था new- लिस्टेड पोस्ट जो आज के तौर पर follow कर सकते है यदि आपको पता नहीं था कि कैसे अकाउंट डिलीट करना है और आप पुराने तरीके से डिलीट करना चाहते हैं. तो आप डिलीट नहीं कर पाएंगे. क्योंकि यहां पर यह एप्लीकेशन कुछ फीचर ऐड किए हैं जिसके कारण यूजर को काफी परेशान है कि आखिर डीएक्टिव अकाउंट का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो हम reddit अकाउंट कैसे डिलीट करें तो इसके लिए हम आपको ऊपर जो इस step बताये हैं इसे फॉलो करे।
 
ध्यान :- यदि आप reddit का premium membership लिया है तो इससे पहले आपको इनका प्रीमियम प्लान कैंसिल करना होगा तब जाकर आप अकाउंट डिलीट कर पाएंगे यदि आप नहीं करते हैं तो ऐसा होगा कि आपका पोस्ट कमेंट और सब्सक्राइबर डिलीट नहीं होगा जिसके कारण आपका बहुत डांटा reddit अकाउंट में अपलोड ही रह जाएगा, तो इसके लिए सबसे पहले आपको जिस भी अकाउंट के द्वारा आप membership बाइक किए हैं उसी के माध्यम से membership को कैंसिल करना होगा तभी जाकर अकाउंट डिलीट कर पाएंगे. 
तो यह थी आज की पोस्ट जिसके माध्यम से अपने अकाउंट डिलीट कर पाए होंगे मगर आप में से काफी ऐसे यूजर होंगे जो reddit के माध्यम से साइट पर विजिटर यानी ट्रॉफी ला रहे हैं और अभी आप सोच रहे हैं कि नहीं इस साइट पर अकाउंट नहीं रखना हैं तो ऊपर दिए गए step को follow करके अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
अंतिम बात :-
 
उम्मीद करते हैं आज का Delete Reddit account mobile यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा और इसी तरह का post पढ़ने के लिए आप हमेशा इस साइट पर विजिट कर सकते हैं मुझे कमेंट करके बताएं कि किस तरह का अकाउंट खोलना चाहते हैं और नीचे यह भी बताएं कि आपकी किस एप्लीकेशन का अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं ताकि हम आपको इसी साइट के मदद से उस एप्लीकेशन या साइट के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर पाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here