Snapchat का पासवर्ड कैसे बदले । और पुराना पासवर्ड भूल जाने पर किया करे 2023

0
91
Rate this post

Snapchat ka password kaise badle : हम लोगों को पता है कि जब भी हमारा पर्सनल पासवर्ड किसी को भी पता चल जाता है तब हम उसे चेंज करते हैं खाना करके आपके साथ भी ऐसे मामले हुआ है.

आपके अकाउंट का पासवर्ड आपके दोस्त, रिश्तेदार तथा फैमिली को मालूम हो चुका है जिसके परिणाम न्यू पासवर्ड सेट करना चाहते हैं. तो आज के लेख मे जानेंगे, स्नैपचैट का पासवर्ड कैसे बदलते हैं इसके साथ यह भी जानेंगे पासवर्ड भूल जाने पर न्यू पासवर्ड कैसे सेट कर सकते हैं।

दोस्तों जैसा हम सभी को मालूम है कि स्नैपचैट मैं बिना अकाउंट बनाएं उपयोग नहीं कर सकते हैं. और इसे बनाने के लिए हमारे पास ईमेल आईडी और फोन नंबर की आवश्यकता होता है तब जाकर अकाउंट बनाते हैं इसके अलावा स्नैपचैट अपने कस्टमर को एक्सेस करने का पासवर्ड भी सेट करवाता है. ताकि यूजर कभी भी किसी भी फोन में लॉगिन कर पाये.

हालांकि इसी वजह से हमारा कोई दूसरा व्यक्ति पासवर्ड जान जाता है जिसके कारण वह अपने फोन में अकाउंट लॉगिन कर सकता हैं इस स्थिति में बदलना चाहते हैं मगर ऐसे कई कस्टमर है जो किसी रीजन से चेंज करना चाहते हैं परंतु पासवर्ड भूल गए फिर भी बदलना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं है आप snapchat के माध्यम से यह सभी कर सकते हैं.

आज जिस तरह से स्नैपचैट अपने कस्टमर को अलग-अलग फीचर देती है. इसी दौरान फोटो वीडियो और भी लुक बना पाते है. हमें भी मालूम है कि स्नैपचैट फिल्टर के नाम से जानने वाले लोकप्रिय ऐप्स है आज इसकी उपभोक्ताओं देश के कई व्यक्तियों के पूर्व है यही नहीं यह दुनिया के ऐसे ऐप्स है जो स्वयं पर आधारित है।

Snapchat ka password kaise badle?

Snapchat ka password kaise badle

यदि आपको लगता है कि मेरा पासवर्ड कई और जान चुका है या फिर आप स्वयं सिक्योर पासवर्ड दर्ज करना चाहते हैं और इसके लिए आप न्यू पासवर्ड बनाना चाहते हैं. तो इस स्टेप में हम सीखेंगे स्नैपचैट पासवर्ड कैसे बदलते हैं।

Step 1 :- सबसे पहले snapchat अप्प खोले।

Step 2 :- Profile फोटो पर क्लिक करे।

Step 3 :- अब Satting ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 4 :- पुराना पासवर्ड डाले।

Step 5 :- कन्फर्म बटन पर क्लिक करे।

Step 6 :- न्यू पासवर्ड दर्ज करे।

Step 7 :- दुबारा पासवर्ड डाले।

Step 8 :- save पर क्लिक करे।

अब आपका न्यू पासवर्ड सेट हो चुका है अब इस पासवर्ड के जरिए दोबारा स्नैपचैट में लॉगिन कर पाएंगे यदि आप पुराना पासवर्ड भूल गए हैं और न्यू सेट नहीं कर पा रहे है तो इसके लिए हम नीचे स्टेप बाय स्टेप बताए।

Snapchat ka password bhul gaye to kaise change kare?

क्या आप पुराना पासवर्ड भूल चुके हैं हालांकि आज के समय में भूल जाना एक कारण हो चुका है और यह कॉमन चीज है इसके लिए आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है और अभी old पासवर्ड के बदले न्यू सेट कर सकते हैं तो इसके लिए password forgot करना होगा. क्योंकि अब स्नैपचैट बिना old पासवर्ड का बदल सकते है।

Follow The :-

स्टेप 1 :- snapchat अप्प खोले।

स्टेप 2 :- Profile पर क्लिक करे।

स्टेप 3 :- Satting पर क्लिक करे।

स्टेप 4 :- नीचे forgot your password ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 5 :- phone Number और email id तो जिस भी विकल्प से snapchat अकाउंट बनाए थे वह ऑप्शन चयन करे।

स्टेप 6 :- Register number या email id डाले। verify पर क्लिक करे।

स्टेप 7 :- अब sand s.m.s विकल्प पर क्लिक करे।

स्टेप 8 :- इसके बाद आपके moblie पर OTP आयेगा, उसे डाले।

स्टेप 9 :- न्यू पासवर्ड दर्ज करे।

स्टेप 10 :- दुबारा वही password डाले।

स्टेप 11 :- save बटन पर क्लिक करे।

Your password have been update. नोटिफिकेशन शो करेगा। आपका न्यू पासवर्ड save हो चुका है अब आप इस पिन के द्वारा स्नैपचैट में लॉगिन कर पाएंगे. आशा है य़ह स्टेप आपके लिए आसान रहा होगा।

FAQs : Snapchat ka password kaise badle
Snapchat का पासवर्ड कैसे पता करे?

इसका पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास दो तरीका है पहला कि यदि आप गूगल में कभी भी पासवर्ड सेव किए हैं तो जीमेल अकाउंट में password manage पर क्लिक करके दोबारा रिकवर कर सकते हैं. अन्यथा आपके पास एक और विकल्प है वह फॉरगेट करने का, बस आपको forgot करना है और न्यू पासवर्ड save कर लेना हैं ऐसे तो हम आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप शेयर किए हैं।

बिना मोबाइल नंबर के snapchat पासवर्ड forgot कैसे करे?

यदि आपका रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर खो गया है या चोरी हो गया है जिस कारण से OTP प्राप्त नहीं कर पा रहे है और न्यू पासवर्ड सेट नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपको करना यही है कि ईमेल आईडी सेलेक्ट करना है क्योंकि स्नैपचैट यूजर को दो विकल्प प्रदान करती हैं तो इनमें से आपको ईमेल सेलेक्ट चयन करना है इसके बाद मेल पर ओटीपी प्राप्त होगा और फिर आप आसानी से न्यू पासवर्ड save कर पाएंगे।

निष्कर्ष :-

आज हमने जाना कि (snapchat ka password kaise badle) स्नैपचैट में पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं इसके अलावा यह भी सीखेंगे पुराना पासवर्ड नहीं रहने पर दुबारा न्यू पासवर्ड कैसे save करें हालांकि काफी ऐसे न्यू users होंगे जिनको इसके बारे में पता नहीं था.

तो इसीलिए हमने इस लेख को सत्यापित किए यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सबाल है या स्नैपचैट से संबंधित कुछ भी जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं और हां इस लेख को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here