Snapchat का Delete chat और मैसेज कैसे वापस लाये 2023 : न्यू तरीका

0
65
Rate this post

Snapchat ki Delete chat kaise wapas laye : आज सोशल मीडिया पर Snapchat का एक अलग ही पहचान है इसकी फीचर काफी ल़डकियों को पसंद आती है. जिसे ग्रहण आकर्षित होते हैं. जब भी स्नैपचैट पर कोई व्यक्ति लाइव चैट करती है करता है. अन्यथा फोटो एक दूसरे के साथ शेयर करता हैं तो कभी ना कभी massage, फोटो हट जाता है या हटा दिया जाता है लेकिन अभी हम उसे देखना चाहते हैं.

दोस्तों आपका भी कोई close फ्रेंड है जिससे चैटिंग करना पसंद है या किसी ना किसी अपने दोस्तो से लाइव चैटिंग बातें करते हैं हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड हो जिसके साथ ऑनलाइन चैटिंग करना पसंद करते हैं लेकिन वह किसी कारण से massage डिलीट कर दिया है और आप उसे देख नहीं पाए रहे हैं तो आप दोबारा रिकवर कर सकते हैं अन्यथा आप किसी चैट को डिलीट कर चुके हैं और दोबारा प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख और इसका स्टेप आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा.

हालांकि ऐसे बहुत से व्यक्ति होंगे जो स्नैपचैट डिलीट कर दिए थे जिसके कारण उनका पूरा मैसेज डिलीट हो गया है तो भी निकाल सकते हैं क्योंकि इस विकल्प से उन सभी solution को आसान बनाता है जो मैसेज चैट को दोबारा प्राप्त करने मे मदद करता है।

Snapchat ki Delete chat kaise wapas laye

हमने देखा है जब कोई व्यक्ति गलत वर्ड टाइप करके भेज देता है या फिर गलत फोटो शेयर करता हैं तो उसके बाद वह नहीं चाहता है कि उसकी massage फोटो देखे, जिसके फलस्वरूप डिलीट कर देते हैं मगर आज के वक्त में डिलीट फोटो वीडियो मैसेज रिकवर करना आसान है.

Snapchat ke delete message kaise dekhe?

यदि आप स्वयं किसी मैसेज को डिलीट करते है और आपके मन में है कि मैं अभी दोबारा इसे देखूं तो आप देख सकते हैं क्योंकि Snapchat इस तरह का फीचर प्रदान करती हैं और इसके लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या साइड की आवश्यकता नहीं है आप खुद इनके official एप्लीकेशन के द्वारा रिकवर कर सकते हैं।

Snapchat ke delete message kaise dekhe?

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले Snapchat app को खोले।

Step 2 :- profile icon पर क्लिक करे।

Step 3 :- अब satting ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 4 :- सबसे नीचे My data ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 5 :- snapchat का User id डाले।

Step 6 :- Password दर्ज करे।

Step 7 :- Login पर क्लिक करे।

Step 8 :- अब सबसे नीचे जानना है, इसके बाद एक email का खाली बॉक्स दिखाई देगा।

Step 9 :- उसमें अपना email डाले, दुबारा वही email दर्ज करे।

Step 10 :- Submit पर क्लिक करे।

हम आपके ईमेल पर स्नैपचैट टीम के द्वारा एक फाइल भेजेंगे और उसे देखने के लिए आपको वही ईमेल आईडी ओपन करना है जो आपने सबमिट किए थे उसके बाद फाइल को डाउनलोड करे, अब आपको फाइल ओपन करना है और जिस भी व्यक्ति का डिलीट मैसेज देखना चाहते हैं बस उसके कांटेक्ट पर क्लिक करना है वहां पर उनके द्वारा या फिर आपके द्वारा जितने भी chats होंगे वह सभी देखाई देगे, तो इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कौन सा मैसेज था. जिसे delete किये थे या किया था।

ऐसे तो आप Snapchat के द्वारा फोटो वीडियो भी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो स्नैपचैट मे chats के द्वारा फोटो, वीडियो, PDF भेजते हैं उन विधि से उन सभी फाइल को दोबारा रिकवर कर सकते हैं।

क्या Snapchat से delete फोटो वापस ला सकते हैं?

जी हाँ बिल्कुल, यदि आपके Snapchat में chats से फोटो delete हो चुका है तो आप दोबारा प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए भी ऊपर बताए गए स्टेप फॉलो करें, क्योंकि उस टाइम Snapchat डिलीट फोटो को वापस लाने में मदद करती हैं हालांकि आज यह संभव है क्योंकि पहले के बाद वक्त में स्नैपचैट इस तरह का फ़ीचर प्रदान नहीं करता था, आज बहुत से व्यक्ति हैं जो इंर्पोटेंट फोटो वीडियो एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं और उनमें से कई फोटो वीडियो ऑटोमेटिक या फिर किसी गलती के कारण डिलीट भी कर देते हैं तो इस स्थिति में दुबारा प्राप्त कर सकते हैं।

अंतिम बात :- आज हमने सीखा कि Snapchat ki Delete chat kaise wapas laye स्नैपचैट से फोटो, वीडियो मैसेज डिलीट हुआ वापस कैसे लाएं यदि आप Snapchat की ओर ट्रिक जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं और हां यदि आपके लिए post पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करें, जो उनके साथ शेयर करें, आपके व्हाट्सएप देखना चाहते हैं.

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here