Snapchat से डिलीट हुए फोटो कैसे वापस लाये 1 मिनट मैं

0
85
Rate this post

snapchat me delete photo wapas kaise laye : स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट में, तो दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे स्नैपचैट के डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं. जी हाँ आप मे से ऐसे कई users होगे. जो इंटरनेट पर सर्च करते थे.

इसलिए हमने सोचा क्यों ना लेख के माध्यम से सत्य जानकारी शेयर किया जाए. आपने देखा होगा कि इंटरनेट पर काफी सारे वीडियो आर्टिकल भरे पड़े हैं जो यूनीक जानकारी शेयर नहीं कर पाए हैं खाश कर के जब आप उस सिचुएशन के दौरान करते हैं तो नहीं हो पा रहा होगा.

हमने देखा है कि ऐसे बहुत से snapchat यूजर हैं जो अपने फोटो को सुंदर बनाने के अलग अलग फिल्टर ईस्तेमाल करते हैं इसके अलावा शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए भी लाभदायक है.

आज शॉर्ट इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोग हर वक्त उसी को ही देखना पसंद करते हैं और स्नैपचैट भी जानता है कि users को अलग-अलग फीचर प्रदान करती हैं.

हालाकि अपने भी snapchat के माध्यम से फोटो वीडियो अपलोड किए होगे. लेकिन अपना फोटो डिलीट हो चुका है या तो आप इसे स्वयं किए होंगे या कोई दुबारा व्यक्ति कर दिया है हालांकि फोटो रिकवर करने के दो विकल्प है.

जिसके बारे में आज स्टेप बाय स्टेप जानेंगे. स्नैपचैट अपने उपभोक्ताओं की डिलीट फोटो, वीडियो रिकवर करने का स्वयं अपने प्लेटफार्म पर एक विकल्प प्रदान किए हैं. किन्तु आज के इंटरनेट वक्त में बहुत सारे थर्ड पार्टी application भी आ चुके हैं जो स्नैपचैट के फोटो रिकवर करता है.

वैसे तो हम आपको दोनों तरीका के बारे में स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे. मगर सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि रिकवर करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. तो जब भी आपका फोटो डिलीट हो जाए या हो चुका है और दुबारा रिकवर करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से snapchat अपडेट कर ले यदि नहीं है तो इंस्टॉल करें. इसके बाद यह प्रक्रिया बहुत ही आसान रहेगा।

snapchat में डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?

snapchat me delete photo wapas kaise laye

हर किसी को पता है कि फोटो हमारे लिए इतना इंपोर्टेंट है जितना दोस्तों से मिलना, आज के समय में हम फोटो इस तरह से कैप्चर करते हैं जैसा कि अपनी शादी हो रहा हैं. यही नहीं दूसरों से कई गुना अच्छा लगे तब जाकर हम कई सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाते हैं.

इससे हमारे स्नैपचैट अकाउंट में काफी ज्यादा फोटो एकत्रित हो जाता है और जब चाहे हम उस फोटो को सेव कर सकते हैं लेकिन सवाल यहां आता है मेरे snapchat अकाउंट से फोटो वीडियो गायब हैं. तो शायद आपके भी ऐसे प्रॉब्लम होगी. तो इस स्थिति में रिकवर करने के लिए खुद स्नैपचैट एक विकल्प दिया है बस उसे फॉलो करना है।

snapchat me delete photo wapas kaise laye?

Follow The Steps :-

स्टेप 1 :- सबसे पहले स्नैपचैट अकाउंट खोलें।

स्टेप 2 :- Profile फोटो पर क्लिक करे।

स्टेप 3 :- Sattings विकल्प पर क्लिक करे।

स्टेप 4 :- निचे my data पर क्लिक करें।

snapchat me delete photo wapas kaise laye

स्टेप 5 :- अब snapchat का पासवर्ड दर्ज करे।

snapchat me delete photo wapas kaise laye

स्टेप 6 :- Continue पर क्लिक करे।

स्टेप 7 :- इसके बाद सबसे नीचे जाये, और अपना email डाले।

स्टेप 8 :- दुबारा वही email दर्ज करे।

स्टेप 9 :- Submit request पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका मेल स्नैपचैट के टीम तक चला जाएगा उसके बाद वह Verify करेगा तब जाकर आपके मेल पर फोटो डिलीट फाइल सेंड कर दिया जाएगा लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि बहुत से ऐसे users है जिनको स्नैपचैट के माध्यम से mail नहीं आता हैं.

हालांकि यह विकल्प रिक्वेस्ट करने की होती है यानी हम उन से निवेदन कर सकते हैं कि हमारा फोटो वापस कर दिया जाये. हालांकि प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार कम ही व्यक्तियों को वापस किया जाता है यदि आपका दोबारा फोटो प्राप्त हो जाता है तो ठीक है यदि नहीं होता है तो आप एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं। जिसके बारे मे हम नीचे शेयर किए हैं।

Snapchat में delete फोटो और वीडियो को रिकवर अप्प?

हम लोगों को पता चल गया हैं कि स्नैपचैट डायरेक्ट किसी भी फोटो को रिकवर करने का कोई भी विकल्प प्रदान नहीं किया है ना कि मेल करता हैं परंतु ऐसे कई सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जो अपने यूजर को एक recycle bin का विकल्प प्रदान करते हैं.

मगर स्नैपचैट इस तरह का फीचर अभी तक ऑपरेट नहीं किया है. किन्तु इंटरनेट पर ऐसी एप्लीकेशन आ चुके हैं जो इस तरह का ऑप्शन की अनुमति देता हैं हालांकि यह थर्ड पार्टी app हैं जिसके द्वारा कर सकते हैं. हमें एक एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करना है जिसका नाम है।

  • Ultdata को खोले।
  • इसके बाद एप्लीकेशन को परमिशन दें।
  • अब जो भी फोटो डिलीट हो चुका है।
  • तो फोटो या वीडियो ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद आपके सामने डिलीट फोटो शो करने लगेंगे. तो इसी तरीका से हटाये गये फोटो को देख सकते हैं हालांकि यह नियम तब लागू होता है जब आप snapchat को इंस्टॉल कर लेते हैं और इसके बाद स्नैपचैट पर जितने भी फोटो वीडियो डिलीट होता है वह इस एप्लीकेशन में शो करता है यदि आप इस पहले कोई फोटो, वीडियो remove हो चुका है तो अभी शो नहीं करे।

क्या मुझे स्नैपचैट पर हटाए गए वीडियो वापस मिल सकते हैं?

हां बिल्कुल प्राप्त कर सकते हैं आज snapchat अपने उपभोक्ताओं को एक रिक्वेस्ट स्वीकार प्रदान किए हैं जिसके माध्यम से कस्टमर हटाये गये फोटो, वीडियो के लिए आवेदन कर सकता है और इसके लिए आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप शेयर किए हैं परंतु कुछ ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है.

जिसके इस्तेमाल करके प्राप्ति कर सकते हैं मगर यह तभी संभव है जब आप स्नैपचैट अकाउंट बना रहे हैं उसी वक्त ultdata भी अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं इससे यही होगा कि जब भी अपने स्नैपचैट अकाउंट से फोटो डिलीट होता है तो यह फोटो ultdata में शो करेगा और जब आप अकाउंट बंद कर देते हैं तब भी फोटो इस एप्लीकेशन में मौजूद रहे।

निष्कर्ष :- उम्मीद करते हैं आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. हालाकि आज हमने सीखा की स्नैपचैट से डिलीट फोटो वीडियो वापस कैसे लाते हैं इसके अलावा कुछ ऐसे भी जानकारी हासिल किए जिनके बारे में हमें भी कुछ भी पता नहीं था तो उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. इस पोस्ट को उन सभी दोस्तों के साथ साझा करें. जो न्यू न्यू snapchat अकाउंट बनाएंगे।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here