टेलीग्राम चैनल लिंक कैसे कॉपी करे

0
74
Rate this post
Telegram channel ka link copy kaise kare :- आज की इस लेख में टेलीग्राम का चैनल कैसे कॉपी करें और साथ ही साथ टेलीग्राम का लिंग व्हाट्सएप में कैसे शेयर करें. इन दोनों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
 
Friend, जैसा हमलोगों को पता है कि टेलीग्राम एक शायरी एप्लीकेशन है और इसके द्वारा हम अपने बिजनेस के साथ साथ पर्सनल, फोटो, वीडियो, लिंक शेयर कर पाते हैं जब से व्हाट्सएप ने मैसेज का लिमिट शेयर चालू किया है तब से टेलीग्राम काफी ज्यादा लोकप्रिय बन चुका है क्योंकि टेलीग्राम मैसेज सेंड करने की लिमिट नहीं है जहां पर आप अनलिमिटेड मैसेज एक ही क्लिक में सेंड कर सकते हैं पर ऐसा व्हाट्सएप में नहीं है इसीलिए लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं।
 
ऐसे में भी आप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं और टेलीग्राम में अपना चैनल या फिर ग्रुप बनाए हैं जिसे का लिंक कॉपी करना चाहते हैं तो आप निश्चिंत हो जाइए इसे पहले मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स बताओ जो आप मे से काफी कम लोगों को मालूम हैं इससे पहला कि आप इस लिंक के द्वारा जॉइनिंग करवाये, कुछ अच्छा जान लेते हैं। 
टेलीग्राम चैनल लिंक कैसे कॉपी करे । Telegram channel ka link copy kaise kare
जिस तरह से यूट्यूब, इंस्टाग्राम में follow और subscribe हैं उसी तरह से telegram मे join ऑप्शन है जिसके दौरान लिमिटेड व्यक्तियों का फैमिली बना सकते हैं।
Telegram channel के हेल्प से बिजनेस, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट को Grow करवा सकते हैं इसके बारे में काफी लोगों को पता है शायद आप में से कम लोगों को पता था।

Telegram channel ka link copy kaise kare

क्या आप भी टेलीग्राम चैनल या ग्रुप बनाएं हैं और अभी आप जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम का लिंक कॉपी कैसे करें तो आप स्टेप बया फॉलो करें।
  • Telegram app खोले।
  • अब channel पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उपर channel के नाम पर क्लिक करें।
  • Info टैब में लिंक शो होगा तो उस क्लिक करें।
  • अब copy ऑप्शन पर क्लिक करे।

    Telegram channel link kaise copy kare
अब आपका टेलीग्राम चैनल लिंक copy हो चुका है अब आप इसे शेयर कर सकते हैं जिस भी प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहते हैं वहां पर paste कर देना हैं इसके लिए उंगली प्रेस करना है उसके बाद paste ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
 
यदि किसी दूसरे व्यक्ति का ग्रुप है और उसका लिंक copy करना चाहते हैं तो टेलीग्राम ओपन करना है उसके बाद ग्रुप group पर क्लिक करे है इसके बाद नाम पर क्लिक करना है और उस ग्रुप का लिंक info मे लिंक शो करेगा तो बस आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद जिस भी व्यक्ति को फ्रेंड को भेजना चाहते हैं भेज सकते हैं।

How to share Telegram channel link on WhatsApp

फ्रेंड, आप मे से काफी ऐसे टेलीग्राम user हैं जो इंटरनेट पर यह search कह रहे हैं कि टेलीग्राम ग्रुप लिंक व्हाट्सएप में share कैसे करें तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप देखे।
  • Telegram खोले।
  • अब चैनल पर क्लिक करें।
  • अब उपर channel के नाम पर क्लिक करें।
  • थ्री डायट पर क्लिक करें।
  • अब share विकल्प सिलेक्ट क्लिक करे।
  • इसके बाद WhatsApp सेलेक्ट करे।

    How to copy Telegram channel link
इसके बाद आप जिसे लिंक शेयर करना चाहते हैं उसके नंबर को सेलेक्ट करें सेंड बटन पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आपके द्वारा भेजे गए, link उस व्यक्ति के व्हाट्सएप में चला जाएगा तो इसी तरीका से आप किसी भी सोशल मीडिया में अपना टेलीग्राम ग्रुप या चैनल शेयर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
  • Telegram क्या है । Telegram में अपना चैनल कैसे बनाये.
  • Telegram पर Schedule Message कैसे Send करे – जानिए हिंदी में
  • Gmail account delete कैसे करें 
  • Vivo Phone mein Blacklist se Number kaise nikale
  • बिना नंबर save किये chat कैसे करे
अंतिम बात :-
 
तो आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful रहा होगा ऐसे में अगर आप telegram के और टिप्स और ट्रिक के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here