whatsapp channel kaise hataye : हमारे पास कई दिनों से व्हाट्सएप यूजर के प्रश्न आ रहे हैं कि हमें व्हाट्सएप चैनल नहीं चाहिए या इस ऑप्शन को देखना नहीं चाहते है, हो सकता है कि आप में से कई व्यक्तियों है जिन्हें व्हाट्सएप स्टेटस में व्हाट्सएप चैनल का ऑप्शन शो कर रहा है।
जिनसे आप काफी परेशान है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि बिना डाटा बेस्ट किए हुए व्हाट्सएप चैनल हटाने के तरीके.
दोस्तों, जैसा हम सभी को पता है कि व्हाट्सएप एक चीटिंग एप्लीकेशन है जो आज के समय में सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन माना जाता है. जिन्हें 95% परसेंट मोबाइल उपभोक्ताओं इस्तेमाल करते हैं। इसे देखते हुए, व्हाट्सएप टीम ने अपने यूजर को अलग-अलग फीचर अपडेट करते रहते हैं।
तो फिलहाल ही व्हाट्सएप channel लॉन्च हुआ है इन्हें बड़े बड़े यूट्यूब चैनल और बड़े न्यूज़ कंपनी तथा स्टार लोग उपयोग कर रहे हैं। जिन्हें कई लोगों के साथ काम करना होता है या एक ही बात लाखों व्यक्तियों तक शेयर करना चाहते हैं. वह सभी व्हाट्सएप चैनल उपयोग करते हैं.
मगर हम में से कई यूजर है जिन्हें पसंद ही नहीं हैं अतः किसी कारण से उपयोग नहीं करना चाहते हैं। हालाकि जब भी व्हाट्सएप खोलते हैं और स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो वहां पर अपने दोस्तों, फैमिली, रिश्तेदार तथा अन्य व्यक्ति का स्टेटस show नहीं करता है इसके बदले चैनल शो करता है।
जिनसे परेशान हो चुके हैं. हों सकता है आप किसी और कारण से व्हाट्सएप चैनल नहीं देखना चाहते हैं. तो आप इन्हें बिल्कुल हटा सकते हैं। इसे हटाने के दो विधि है पहले हम व्हाट्सएप को रिमूव कर सकते हैं, दूसरा कि पुराने version उपयोग करेगे. जिसके लिए अपने दोस्तों से पुराना व्हाट्सएप ले लेंगे।
इन दोनों केस में, हमे एक बार लास्ट तक जरूर देख लेना चाहिए, क्योंकि आधा अधूरा सीख आपके व्हाट्सएप रिकवर नहीं कर सकता है। तो आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को लास्ट तक जरूर देख ले।
व्हाट्सएप चैनल हटाने की कारण?
देखा जाए, तो हमें व्हाट्सएप चैनल ऑप्शन पसंद नहीं है या फिर हम इसे उपयोग नहीं करना चाहते हैं। जिस कारण से हटाना चाहते हैं. मगर आपको बता दूं कि यह व्हाट्सएप का ऑफिशल अपडेट है जिन्हें हर कोई हटा नहीं सकता है. क्योंकि व्हाट्सएप खुद अपडेट किया हैं।
अब आप सोच रहेंगे फिर हम कैसे हटाये। तो इसके लिए दूसरा तरीका है जिसके बारे में आज हम जानेंगे, लेकिन हटाने के कारण जान लेते हैं कि आखिर उपभोक्ता क्यों हटाना चाहते है। पहले कि इनका इंटरफेस अच्छा नहीं है, दूसरा की स्टेटस ऑप्शन में चैनल शो कर रहा है.
जिसे आम लोगों को जरूरत ही नहीं है. हालाकि हमें भी जरूरत नहीं है. जिस कारण व्हाट्सएप channel इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। तो फिलहाल इसका एक ही सॉल्यूशन है कि हम व्हाट्सएप का पुराना वर्जन इस्तेमाल करेंगे. मगर इसके लिए हमें नीचे दिए गए हर एक स्टेप को फॉलो करना होगा।
whatsapp channel kaise hataye?
दोस्तों, आप काफी समय से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने व्हाट्सएप अपडेट भी कर लिये हैं जिसके बाद स्टेटस ऑप्शन में चैनल का विकल्प शो कर रहा हैं जिसके कारण निराश है. और अभी हटाना चाहते हैं.
तो इसके लिए खुद व्हाट्सएप आपको हटाने का विकल्प नहीं देता है. परन्तु हमारे पास दूसरा तरीका है. उसे अपनाना होगा बस सबसे पहले हमें अपने व्हाट्सएप में डाटा बैकअप ले लेना है और किसी ईमेल आईडी पर इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।
- सबसे पहले whatsapp अप्प खोलेगे।
- sattings पर क्लिक करें।
- Chats ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब निचे chat backup विकल्प पर क्लिक करे।
- Back up पर क्लिक करें।
- संपूर्ण रूप से बैकअप हो जाने के बाद व्हाट्सएप को डिलीट करें।
- अब क्रोम Google खोलें।
- Whatsapp old version लिखकर सर्च करें।
- दूसरे साइट पर क्लिक करें।
- अब आपको WhatsApp Messenger 2.23.18.17 (231817001) version वाला whatsapp पर क्लिक करें।
- इसके बाद उसे download कर ले।
अब आपके फोन में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही समय के बाद आपके फाइल में आ जाएगा। अब आपको उसे इंस्टॉल कर लेना हैं और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लेना है इसके बाद डाटा बैकअप विकल्प पर क्लिक करके पुराना सभी चैट रिस्टोर कर लेना है। ताकि आपका पुराना Chats दोबारा शो करें। तो इसी तरीका से हम पुराना व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान था हमें उम्मीद है कि आप जरूर कर पाए होंगे।
इसे भी देखे :–
- 500+ Dream 11 Latest 2023 Whatsapp Group Link
- 45000+ YouTube SUB4SUB Telegram Group join 2022 ( tipsbyfani )
- Holi Shayari group link 2023। Happy Holi Wishes Telegram Group Links
- Unlimited Telegram Group Links । Desi girls Group Join Link
- Binance से पैसा बैंक Transfer कैसे करें ।
- 500+ Telegram South, Hollywood, Punjabi hindi movie channel link 2023
व्हाट्सएप चैनल हटाने के दूसरे तरीका
देखिए, यदि आप व्हाट्सएप को uninstall नहीं करना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि दुबारा install कर ले, तो फिर यह विकल्प दुबारा show करेगे। यदि हमारी बातों पर रहते हैं तो सबसे पहले आपको व्हाट्सएप चैट डाटा बैकअप ले लेना है।
अब हमे अपने दोस्तों से old व्हाट्सएप प्राप्त करना हैंI जिसमें इस तरह का विकल्प नहीं है तो इसके लिए अपने नजदीकी दोस्त या किसी भी व्यक्ति से पुराना व्हाट्सएप लेना है. इन्हें किसी भी शेयरिंग एप्लीकेशन या डायरेक्ट के माध्यम से प्रस्तुत करेगे। वर्तमान समय में जो हमारे फोन में व्हाट्सएप है उस व्हाट्सएप का डाटा बैक अप ले लेंगे। इसके बाद डिलीट कर देगे। जो हमने पुराना व्हाट्सएप्प प्राप्त किये है उसे इंस्टॉल करेगे। जिसके बाद आपका पुराना वर्जन व्हाट्सएप खुल जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल कैसे हटाए?
दोस्तों, यदि आप एक से ज्यादा व्हाट्सएप चैनल जॉइनिंग कर लिए या फिर आप सभी व्हाट्सएप चैनल हटाना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं। यदि आपका खुद का कोई चैनल बनाये है जिसे आप उपयोग नहीं करना चाहते हैं और उसे संपूर्ण रूप से डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए भी इस स्टेप को फॉलो करे.
- Whatsapp खोले।
- Update टैब पर क्लिक करें।
- जिन channel को हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करे।
- अब channel के नाम पर क्लिक करें।
- नीचे unfollow ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब वह चैनल आपके व्हाट्सएप से रिमूव हो चुका और उसके द्वारा आने वाले नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगे। तो इसी तरीका से हम एक, दो या सभी को हटा सकते हैं। लेकिन आपको बता दूँ कि उन्हें चैनल को रिमूव किया जा सकता है जिसे हमने जोइनिंग किए हैं यदि वह सिर्फ शो कर रहा है तो हम उन्हें हटा नहीं सकते है।
कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसी चीज को सीख रहे होते हैं और इसी दौरान हमारे व्हाट्सएप चैनल क्रिएट हो जाते हैं या फिर किसी कारण से दूसरे ग्रुप को जॉइनिंग कर लेते है जिन्हें हम देखना ही नहीं चाहते हैं या फिर पसंद नहीं करते हैं बार-बार नोटिफिकेशन प्राप्त होता है इस स्थिति में भी हम चैनल हटा सकते हैं तो इसके लिए भी सॉल्यूशन है जो हम आपके ऊपर बताएं।
Old version whatsapp डाउनलोड कैसे करे?
वर्तमान समय में काफी ऐसे व्हाट्सएप यूजर है जो इनका पुराना वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं कहीं ना कहीं आप भी इंटरनेट पर व्हाट्सएप पुराना वर्जन खोज रहे हैं। लेकिन आपको कहीं भी ओरिजिनल व्हाट्सएप नहीं मिल रहा है.तो आपको बता दूं कि बिल्कुल ही whatsapp का पुराना लेटेस्ट वर्जन उपयोग कर सकते हैं बस इसके लिए नीचे बताइए स्टेप को फॉलो करना होगा।
- पहले आपको गूगल खोले।
- सर्च बर पर क्लिक करके old whatsapp version लिखे।
- अब search करें।
- इसके बाद आपके सामने कई सारे पोर्टल शो करेंगे. तो उनमें से किन्ही एक पर क्लिक करना हैं. अन्यथा पहले या दूसरा विकल्प पर क्लिक करें।
- अब हमें पुराना भजन खोजना है और फिर whatsApp को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद उसे अपने फोन में इंस्टॉल करना है।
- मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- अब देखेंगे पुराना व्हाट्सएप खुल रहा है।
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?
यदि आप एक नए व्हाट्सएप यूजर है और आपके मन में है कि व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं और इसके फायदे क्या है तो सिंपल तरीका में बता दूं कि आप व्हाट्सएप चैनल के मदद से अच्छी खासी पैसे generate कर सकते हैं और फ्रेंड, फॉलोअर भी बढ़ा सकते हैं।
यह व्हाट्सएप का नया फीचर है और यह काफी ट्रेडिंग भी चल रहा है हालांकि कुछ लोग इसे हटाना चाहते हैं किन्तु आप व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो इसी साइट पर एक और आर्टिकल अपलोड किए गए हैं जिनमें संपूर्ण जानकारी दिए हैं।
WhatsApp Channels उपयोग कैसे करें?
व्हाट्सएप चैनल उपयोग करना काफी आसान है हमे इनके माध्यम से एक से अधिक लोगों के साथ यानी अनलिमिटेड लोगों के साथ लिंक होने का मौका मिलता हैं और एक ही क्लिक में लाखों व्यक्ति तक भेज सकते हैं हमें यहां पर हर एक विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं जो व्हाट्सएप खुद दिये हैं। जैसे कि फोटो, वीडियो, पीडीएफ शेयर कर सकते हैं, ऑडियो भेज सकते हैं. इसके साथ एक से अधिक लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं ।
- व्हाट्सएप ऐप को खोलें।
- अपडेट टैब पर क्लिक करें।
- नया चैनल विकल्प पर क्लिक करें।
- चैनल का नाम, विवरण, और विषय भरे।
- चैनल में सदस्य जोड़ने के लिए एक लिंक साझा करें।
अब हमारा व्हाट्सएप चैनल तैयार हो चुका है इसे हर कोई follow कर सकता है मगर तभी जब चैनल को पब्लिश नहीं कर लेते हैं. यदि आप प्राइवेट रखना चाहते हैं तो प्राइवेट विकल्प चयन करें यदि लाखों व्यक्तियों के साथ जुड़ना चाहते हैं तो पब्लिक करे।
निष्कर्ष :-
आज हमने सीखा कि व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाते हैं और whatsapp channel kaise hataye. तथा व्हाट्सएप चैनल remove कैसे करते हैं इसके साथ किसी दूसरे का व्हाट्सएप चैनल कैसे हटाते हैं. इसके अलावा पुराना व्हाट्सएप download कैसे करें और उसे इंस्टॉल कैसे करें।
हमें उम्मीद है कि इस लेख की मदद से, आप आसानी से पुराना वर्जन व्हाट्सएप सेव कर पाए होंगे और उसे उपयोग कर रहे होंगे आशा करते है कि आप इस लेख को अन्य Facebook, whatsapp group के द्वारा एक दूसरे के साथ साझा करें और star देगे।
इसे भी देखे :-
- whatsapp channel कैसे बनाये 2024
- Fm Whatsapp में Hide chat को unhide कैसे करे
- 5600+ Navaratri WhatsApp Group Links 2022 । Maa Durga whatsapp group link
- whatsapp dp में वीडियो कैसे लगाये 2023
- गर्लफ्रेंड के फोन नंबर & whatsapp chat कैसे छुपाए 2023
- बिना नंबर save किये whatsapp Status कैसे देखें 2023
- whatsapp create call link delete कैसे करें 2023
- Navi app से पैसे कैसे कमाये 2023 । घर बैठे ₹30,000 कमाने का मौका