Instagram से Mobile Number कैसे निकाले 2023

0
91
Rate this post

Instagram id se contact number kaise nikale : ऐसे कई Instagram users है। जो इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च करते रहते हैं और कहीं ना कहीं आप भी जाना चाहते है कि Instagram आईडी से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले।

तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है. क्योंकि इस लेख में हम आपको इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर किए हैं!

जैसा हमलोगों को मालूम है, आज के समय में Instagram एक लोकप्रिय सोशल मीडिया platform है. जिसके अंतर्गत हर एक लोकप्रिय व्यक्ति का Instagram पर अकाउंट है.

साथ ही साथ बहुत से ऐसे एक्टर भी हैं. जिनका Instagram पर id उपलब्ध है. लेकिन हम मे से काफी ऐसे इंस्टाग्राम यूजर है.

जो अपने आसपास दोस्तों, रिश्तेदार का नंबर पता करना चाहते हैं। मगर ऐसे भी Instagram उपभोक्ताओं है. जो किसी अनजान व्यक्ति का नंबर निकालना चाहते हैं।

यदि आप इनमें से किसी भी प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं. तो बताएंगे स्टेप को फॉलो करें!

इंस्टाग्राम आईडी से मोबाइल नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपके phone मे इंस्टाग्राम ऐप्स इंस्टॉल होना चाहिए, यदि है. तो ठीक है. यदि नहीं है. तो आप इसे प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

 

इंस्टाग्राम आईडी से नंबर कैसे निकाले । Instagram id se contact number kaise nikale?

Instagram id se Mobile number kaise nikale
किसी भी इंस्टाग्राम यूजर का कांटेक्ट नंबर निकालना बिल्कुल ही आसान है. बस हमे तीन तरीका पता होना चाहिये. लेकिन इससे पहले हम आपको बता दूं कि यदि कोई व्यक्ति Instagram मे private कांटेक्ट नंबर प्राइवेट विकल्प सेट हैं. तो उसका कांटेक्ट नंबर निकालना काफी मुश्किल है.
 
जब आप उस व्यक्ति के id पर जाते हैं. तो contact विकल्प शो नहीं करेगे। यदि आपके फ्रेंड है तो ही आप नंबर ले सकते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे इंस्टाग्राम यूजर है. जो कांटेक्ट नंबर को प्राइवेट रखता है. तो ऐसे केस में आप उनका फोन नंबर नहीं ले पाएंगे. तो चली कशिश करते हैं।

Instagram se phone Number kaise nikale?

  • Instagram app खोले।
  • Search बार पर क्लिक करे।
  • अब जिस व्यक्ति का नंबर निकालना चाहते हैं उसका नाम Search करे।
  • उसके बाद id पर क्लिक करें।
  • Contact बटन पर क्लिक करे।

    Instagram id se contact number kaise nikale
इसके बाद उस व्यक्ति का नंबर शो करने लगेगा, साथ ही साथ उसका ईमेल आईडी भी दिखाई देगे. तो यहां से user का नंबर ले सकते है। लेकिन अधिकांश व्यक्तियों का मोबाइल नंबर शो नहीं करता है।
 
तू जब भी आप किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर सर्च कर रहे हैं। उस व्यक्ति का आईडी सर्च करे. उसके बाद profile पर click करे, कांटेक्ट बटन पर क्लिक करे, यदि नंबर शो कर रहे हैं.
 
तो ठीक हैं, यदि नहीं कर रहा है. तो आपको करना यहि होगा कि मैसेज बॉक्स पर क्लिक करना है और उनसे पर्सनल नंबर मांग लेना है. वह व्यक्ति आपसे इंटरेस्ट है. तो वह नंबर दे देगा, यदि नहीं देता हैं तो भाई आप दूसरा कोशिश ना ही करना तो ही अच्छा रहेगा।
 
अक्सर देखा गया है कि ऐसे Instagram user होते हैं। जो किसी अनजान लड़की का नंबर ढूंढते रहते हैं तो यदि आप ऐसा करते हैं और आपको नंबर नहीं मिलता है आप काफी घबरा जाते हैं तो मैं आपको बता दूं कि ऐसा करना छोड़ दे.
 
क्योंकि आज के समय में हर कोई अपने रोजगार और लाइफ में कुछ करने की सोच है और अभी भी आप ऐसे व्यक्ति में गिने-चुने आ रहे हैं जो इधर-उधर लड़कियों का नंबर खोज रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आज के समय में कोई भी platform नहीं है जहां पर आपको रियल girls का नंबर मिलेगा।
 
अंतिम बात :-
 
तो आशा करते हैं आज के Instagram id se Mobile number kaise nikale आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट रहा होगा मगर बहुत ऐसे व्यक्ति होंगे जिनको यह लेख पसंद नहीं आया होगा क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी लड़की का नंबर ढूंढ रहे थे।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनका नंबर नहीं मिला होगा मैं आपसे क्षमा चाहते हैं कि हम आपको पूरी जानकारी शेयर नहीं कर पाए क्योंकि इस तरह का फीचर कोई सोशल मीडिया platform नहीं देता है जो किसी भी व्यक्ति का पर्सनल डिटेल शेयर हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here