SBI YONO App Transactions History देखे & delete कैसे करे 2022

0
80
Rate this post

Yono SBI transaction history kaise delete kare इस लेख में जानेंगे योनो एसबीआई का ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे देखे और डिलीट कैसे करे, यदि आप भी योनो एसबीआई बैंक का ग्राहक है और आप भी चाहते हैं कि बैंक का पूरा लेनदेन देखें तो इस पोस्ट को एक बार लास्ट तक जरूर देख ले।

तो जैसा हम सभी को पता है कि एसबीआई सरकारी बैंक है और आज के समय में हर कोई इस बैंक में खाता खोलना चाहता है मगर आपका पहले से ही खाता है और आप yono बैंक के माध्यम से पैसा का लेन देन कर रहे हैं लेकिन कई ऐसे ग्राहक हैं.
How to delete yono SBI transaction history
जो पैसा का लेन देन ऑनलाइन या एटीएम के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को भुगतान करते हैं ऐसे में व्यक्ति के मन में विचार आते हैं कि नहीं हमने पैसा नहीं लिया है या फिर मेरे खाते में पैसा नहीं भेजा है. या आया है. तो ऐसे फ्रॉड बातों से कैसे बचें।
जिसके कारण हम काफी परेशान हो जाते हैं कि आखिर हमने तो ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया था लेकिन अभी भी नहीं गया तो इनका क्या वजह हो सकता है आज हम इसी में जानेंगे ऐसे हमारे पास 3 तरीके हैं.
इसे भी पढ़े :- 
  • Sbi yono account delete कैसे करे।
  • Union Bank ATM PIN generate कैसे करे।
पहला की आप जिस भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा पैसा सेंड कर रहे हैं वहां से भी देख सकते हैं।
 
दूसरा आप मिनी स्टेटमेंट के द्वारा भी देख सकते हैं।
 
तीसरा कि आप ऑनलाइन SBI YONO के द्वारा भी देख सकते हैं।
 
यदि आप SBI transaction history online देखना चाहते हैं तू नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
  • Sbi yono app खोले।
  • MPIN या User id डाले login करे।
  • Yono pay विकल्प पर क्लिक करें।
  • BHIM UPI ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • नीचे Transaction बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने सभी लेनदेन देखाई देगे।
इसी तरीके से आप ऑल ट्रांजैक्शन भी देख सकते हैं यानी अब तक, आपने कितना लेनदेन किये सारा पैसा का हिसाब देखे सकते है जिस भी व्यक्ति को पैसा भेजे हैं वह कौन व्यक्ति था और किसने आपको पैसा भेजा है सारा इंफॉर्मेशन आपके सामने देखाई देगा।

How to delete yono SBI transaction history?

लेकिन आप मे से काफी ऐसी yono pay user है जो कि ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के बारे में जानना चाहते हैं आखिर हमने जो पैसा लेन देन किये है उसे कैसे हटाये, तो इसके लिए कोई उपाय बताइए.
 
Follow The Steps :-
 
स्टेप 1 :- Sbi yono app खोले।
 
स्टेप 2 :- MPIN डाले।
 
स्टेप 3 :- Yono pay विकल्प पर क्लिक करें।
 
स्टेप 4 :- भीम UPI विकल्प पर क्लिक करें।
 
स्टेप 5 :- सभी लेन-देन देखाई देगे तो आप select करे।
 
स्टेप 6 :- Delete बटन नहीं देखाई देगे।
 
यदि आप भी sbi बैंक ग्राहक हैं और इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे हैं तो आपको बता दूं कि कोई भी बैंक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन नहीं देता है बल्कि हर एक बैंक आपके द्वारा लेनदेन ( ट्रांजैक्शन ) दिखा सकता है इसके बदले आपका डिलीट करने का मौका नहीं देता है.
 
लेकिन हम में से कभी ऐसे व्यक्ति हैं जो मम्मी, पापा या किसी दूसरे व्यक्ति के खाते से पैसा निकाल लिए हैं जिसके कारण उसे पता ना चले इसीलिए हम सभी लेनदेन ( ट्रांजैक्शन ) हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं कर सकते हैं इस से अच्छा है कि आप उस व्यक्ति को पैसा के बारे में बता सकते हैं.
इसे भी पढ़े :- 
अंतिम बात :- 
 
आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा और इसी तरह का जनकारी जाने के लिए आप इन साइट पर विजिट कर सकते हैं आप सब से अनुरोध है कि प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here