shopee account delete कैसे करे । shopee Permanent अकाउंट डिलीट कैसे करें

0
67
Rate this post

shopee account delete कैसे करे :- हर कोई घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग का पसंद करते हैं आज के समय में हम भी घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं लेकिन ऑनलाइन shoping करने के लिए काफी सारे E-commerce साइट, apps अवेलेबल है फिर भी हम लोग shopee से ही शॉपिंग करते हैं।Shopee account delete kaise kare

लेकिन काफी समय के बाद हमें shopee पर आर्डर करना नहीं चाहते है आखिर कार हमारे मन में कॉफी सारे प्रॉब्लम आने लगते हैं जिसे कारण हम नहीं चाहते हैं कि shopee साइट, app पर हमारा अकाउंट रहे और इसके साथ-साथ हमारे मन में यह भी सवाल आने लगते हैं कि shopee Permanent अकाउंट डिलीट कैसे करें तो आज का यह पोस्ट आपकी पूरी मदद करने वाली है।

Shopee क्या है?

दोस्ती जैसा आपने ऊपर पढ़ा कि यह एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है। यहां पर कम दाम में अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट मिल जाता है यदि आप काफी समय से यूज कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि shopee E -commerce के बारे में, और यह meshes के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं
जो आज तक 20 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसे यूज़ कर रहे यह App दक्षिणपूर्व एशिया का है। 

Shopee account delete कैसे करें ?

  • Shopee app open करे।
  • Me पर क्लिक करे।
  • Account settings पर क्लिक करें।
  • Request Account deletin ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब OK पर क्लिक करें।
  • Proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे इंटर करे, Next पर Tab करे।
  • अब आपको तीन ऑप्शन चयन करना है
  • पहला :- रीजन क्या है तो आपके सामने तीन ऑप्शन मिलेंगे आप इनमें से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • दूसरा :-  खाली बॉक्स में लिखना है कि मेरा अकाउंट डिलीट करना है।
  • तीसरा :- Email id डाले।
  • I agree option पर टिक करे।
  • अब submit पर क्लिक करें।
  • Confirm पर क्लिक करें।
  • Your account delete का नोटिस शो करे।
  • अब OK पर क्लिक करे।

shopee Permanent अकाउंट डिलीट कैसे करें।

दोस्तों जैसे ही आपके सामने Your account delete का नोटिफिकेशन दिखाई, इसका मतलब है कि आपका अकाउंट डिलीट हो चुका है अब आप इस एप्लीकेशन का आनंद नहीं ले सकते हैं। क्योंकि यह अकाउंट पूरी तरह डिलीट हो चुका है इसी तरह से किसी भी एप्लीकेशन का डिलीट कर सकते हैं तु उम्मीद है आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा।
अंतिम बात :-
ऐसे में अगर आप भी इसी तरह का और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं या फिर किसी और एप्लीकेशन, साइट के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके कि हां आप इस एप्लीकेशन का भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। तो उम्मीद है आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा।
इसे भी पढ़े :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here