Buddy Loan account delete kaise kare : स्वागत है आपका फिर से एक नये आर्टिकल में, तो आज की इस लेख में हम जानेंगे buddy लोन अकाउंट बंद कैसे करते हैं. जी हां दोस्तों आप मे से काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो buddy लोन एप्लीकेशन से personal ऋृण किये हैं या लोन के लिए आवेदन किए थे।
लेकिन लोन अप्रूव नहीं हुआ है. मगर ऐसे भी धारक हैं जिन्हें लोन अप्रूव हो चुका है और वह अभी अकाउंट परमानेंटली बंद करना चाहता है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इस लेख में पूरी प्रक्रिया बताएं कि कब क्या करना चाहिए।
वर्तमान समय में हर एक लोन एप्लीकेशन किसी न किसी व्यक्ति या फिर नए यूजर को कॉल मैसेज नोटिफिकेशन के द्वारा परेशान करते रहते हैं अपने भी गोर किया होगा कि आपके नंबर पर कॉल या ईमेल के द्वारा नोटिफिकेशन आते रहते हैं.
जिससे बंद करना चाहते हैं हालांकि कई ऐसे भी यूजर हैं जिन्हें लोन प्राप्त नहीं भी हुआ है यानि ऋृण के लिए आवेदन किये थे जिसमें उन्होंने सभी डॉक्यूमेंट सबमिट किए थे किसी कारण से रिजेक्ट हो गया है।
इस प्रस्थिति मे लोन अप्रूव नहीं हो पाए तो ऐसे ही स्थिति में आप भी अपना पर्सनल डिटेल्स कांटेक्ट रिमूव करना चाहते हैं तो इसके लिए जो सबसे आसान तरीका है वह आज आपके साथ साझा करेंगे।
ताकि भविष्य में लोन लेना चाहते हैं या फिर लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं अन्यथा लोन प्राप्त कर चुके हैं तो यह लेख कभी भी काम आ सकता है।
Buddy loan अकाउंट बंद करने से पहले यह जान ले?
- एक बार जब आप अपनी सभी EMI भुगतान कर लेते हैं इसके बाद बैंक से संपर्क करें, ताकि यह पता चल सके कि आपके बकाया राशि जमा हो चुका है।
- यदि आपके पास कोई बकाया राशि नहीं है, तो अपने ऋण खाते को बंद करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने बैंक के साथ संपर्क करें।
- एक बार जब आप अपनी पूरी EMI और बकाया राशि भुगतान कर लेते हैं, तो बैंक आपको डाक या ईमेल द्वारा बंद नोटिफिकेशन या आवेदन भेजते हैं।
- अपना आईडी प्रूफ, लोन अकाउंट नंबर साथ रखें, अगर कोई बकाया राशि चुकानी है। बैंक आपका खाता बंद करने से पहले आपके दस्तावेजों की पुष्टि करेगा।
- एक बार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपका ऋण खाता बंद हो जाएगा।
- अगर आपको अपना लोन बंद करने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप बैंक की ग्राहक सेवा से भी संपर्क कर सकते हैं।
Buddy loan अकाउंट delete कैसे करे । Buddy Loan account delete kaise kare?
आप काफी समय से परेशान होंगे कि आखिर लोन राशि पूरी जमा कर दिये हैं फिर भी खाता बंद नहीं हुआ है तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर पूरी प्रोसेस बताएं है उसे ध्यानपूर्वक देख ले।
उसके बाद नीचे बताएंगे स्टेप को फॉलो करे, जिससे काफी कम समय में आपका खाता क्लोज कर दिए जाएंगे हालांकि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है. इससे पहले हम आपको बता दूं कि buddy loan एप्लीकेशन डायरेक्ट अपने साइड या एप्लीकेशन पर क्लोज करने का विकल्प नहीं दिया है,
बल्कि हम इनके ऑफिशियल साइट या एप्लीकेशन के contact मेल के द्वारा संपर्क करेंगे इसके बाद उसे अपनी रीजन बताये, बस हमे info@buddyloan.com पर mail करना है।
How to delete Buddy Loan account in hindi?
Follow The Steps :-
Step 1 :- सबसे पहले ईमेल अप्प खोले।
Step 2 :- Compose पर क्लिक करें।
Step 3 :- Form मैं वह इमेल सेलेक्ट करें जिसके माध्यम से buddy loan ओपन खोले हैं।
Step 4 :- To में info@buddyloan.com email डाले।
Step 5 :- Subject में लिखे For deleting My buddy Personal Loan account permanently.
Step 6 :- Compose में अपना रीजन लिखे. या I am want to close my kreditbee Personal loan account . Please initiate account closing.
Step 7 :- इसके बाद Send बटन पर क्लिक करे।
अब आपका मेल इनके buddy टीम तक चला जाएगा, इसके कुछ ही समय के बाद उधर से रिप्लाई आएगा कि आपका अकाउंट क्लोज हो चुका है.
लेकिन इसे पहले हम आपको बता दूं कि आपका क्लोज तभी किया जाएगा जब आपके लोन राशि जमा हो जाते हैं अन्यथा क्लोज request मैसेज रिजेक्ट कर देगे.
इसके अलावा मैं आपको एक और बात कहना चाहूंगा कि यदि आप कभी भी लोन पूरी भुगतान कर देते हैं तो 1 से 2 महीने के अंदर ऋृण खाता ऑटोमेटिक बंद हो जायेगा, तो ऐसी स्थिति में परेशान ना हुई।
निष्कर्ष :- आज की इस लेख में हम सीखे कि Buddy Loan account delete kaise kare और इसके कितने विधि है और बंद करने से पहले क्या-क्या करनी चाहिए जिसे हमारा खाता तुरंत ही बंद हो जाए।
तो नीचे कमेंट करके बताएं कि आपने buddy लोन app से कितना loan प्राप्त किए थे और हर महीने कितना EMI जमा करने थे. आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप में जरूर शेयर कर दे।
इसे भी देखे :-
- Ring paylater अकाउंट closure कैसे करे
- Navi loan app account delete कैसे करे
- True Balance Account Delete कैसे करे 2023
- kreditbee loan account बंद कैसे करे । Kreditbee account delete
- How to delete SmartCoin loan account
- coinSwitch account delete कैसे करे
- Kissht Loan app account बंद कैसे करे
- How to delete Branch loan account