true balance account delete :- यदि आप true balance एप्लीकेशन यूज करते हैं और इस एप्लीकेशन से लोन लिए हैं या फिर इस एप्लीकेशन में साइन अप किये थे और अभी आप चाहते हैं कि इसका अकाउंट डिलीट करें। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंर्पोटेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको दो तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपना अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं।
फ्रेंड, जैसा हम सभी को पता है कि यह एक लोन एप्लीकेशन है और आज के समय में हर कोई इस एप्लीकेशन से लोन लिए हैं यदि आप भी लोन लिए हैं या फिर रिजेक्ट हो चुके हैं और अपना पर्सनल कांटेक्ट नंबर डिलीट करवाना चाहते हैं और इसके लिए आप अकाउंट डिलीट कर रहे हैं तो आप बिल्कुल कर सकते हैं।
How to delete my True Balance Account in hindi
लेकिन आपको बता दूं कि यह एप्लीकेशन अकाउंट डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया है जिससे यूजर आसानी से अकाउंट डिलीट कर पाए. मगर आप अकाउंट डिलीट करने के बारे में आवेदन जरूर दे सकते हैं. वह आवेदन कैसे देना है हम आपको बताएंगे पहला कि true balance
customer care number 0120-4001028 आप इनके कांटेक्ट नंबर के द्वारा भी अकाउंट डिलीट करने के बारे में आवेदन दे सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान है दूसरा कि आप ईमेल के द्वारा अकाउंट डिलीट करवा सकते हैं।
इसे भी देखे :-
- CASHe Personal Loan account delete कैसे करे।
- Kreditbee Loan account delete kaise kare
- Navi loan account delete कैसे करे
true balance account delete कैसे करे । How To Delete True Balance Account Deactivate Account
True balance account permanently डिलीट करने के लिए आपको True Balance के email पर मैसेज करना होगा. जैसा हम आपको ऊपर भी बताये कि True balance app का अकाउंट close करने का कोई ऑप्शन नहीं है इसी लिए email के द्वारा बंद करवाना होगा.
Follow The Steps :-
Step 1 :- सबसे पहले ईमेल app खोले।
Step 2 :- Compose पर क्लिक करें।
Step 3 :- Form मैं वह इमेल सेलेक्ट करें जिसके माध्यम से आप True Balance Account बनाए थे।
Step 4 :- To में cs@balancehero.com यह email डाले।
Step 5 :- Subject में लिखे For deleting My True Balance account permanently.
Step 6 :- Compose में अपना योगदान लिखे, कियो True Balance अकाउंट बंद करना चाहते हैं जैसे Hello True Balance Team I Request you to please Delete my True Balance Loan account for some.
Step 7 :- Send बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपका ईमेल true balance के टीम तक पहुंच जाएगा और कुछ ही समय के बाद आपका अकाउंट क्लोज हो जाएगा यदि किसी प्रकार से आपका अकाउंट क्लोजर नहीं होता है तो आप ऊपर दिए गए टोल फ्री नंबर के द्वारा भी अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं.
यदि आप इस एप्लीकेशन से लोन लिए हैं अब Loan अकाउंट क्लोज करवाना चाहते हैं तो इससे पहले आपके लोन अकाउंट में कोई भी पेमेंट बकाया नहीं रहना चाहिए और पूरा एमआई भुगतान हो जाना चाहिए तभी आपका अकाउंट क्लोज होगा अन्यथा अकाउंट क्लोज नहीं होगा तो आपको इन बातों को जरूर ध्यान में रखना है।
इसे भी देखे :-
- Instagram accounts delete कैसे करे
- Octafx account बंद कैसे करे
- Branch loan account delete कैसे करे
- yas mall color से पैसा कैसे कमाए और कैसे निकाले
अंतिम बात :-
आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful रहा होगा और इसी तरह का पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमेशा हिन्दीdk साईट पर विजिट कर सकते हैं आपसे अनुरोध है कि प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर से जरूर शेयर करें।