OctaFX खाता डिलीट कैसे करे 2024

0
90
Rate this post

octafx account delete -: यदि आप octafx यूजर है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको, दो ऐसे तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.

जी हां दोस्तों, आप में से काफी ऐसे user हैं जो इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे, लेकिन हिंदी में पढ़ने के लिए कई पोस्ट नहीं थे इसीलिए हमने सोचा क्यों ना आपको हिंदी में इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करें। यदि आप भी octafx क्या है या इसका अकाउंट डिलीट कैसे करें. के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

OctaFX kya hai in Hindi?

OCTAFX एक trading Demat अकाउंट है जिसके द्वारा ऑनलाइन Stock को बाय सेल कर सकते हैं यदि आपको स्टॉक में पैसा लगाना चाहते हैं या फिर ट्रेंडिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप octafx trading अकाउंट बना सकते है. क्योंकि यह दुनिया भर के लोकप्रिय trading मोबाइल एप्लीकेशन हैं. जिस तरह angel broking, Kotak Demat, Exness Trade, IG Trading, AvaTrade, Olymp Trade – Online Trading, ExpertOption – Mobile Trading. उसी तरह यह भी काम करती हैं।
Octafx Account delete

Octafx एक अमेरिकन साइड है जिसकी शुरुवात वर्ष 2011 में हुई थी, जो धीरे-धीरे एक दुनिया भर के सबसे बड़ी trading कंपनी बन गयी है। Octafx को वर्ष 2018 में Google Play Store पर लांच किया गया था। और आज Octafx को मिलियन से भी ज्यादा व्यक्तियों ने डाउनलोड कर चुके हैं।

यदि आप भी इस एप्लीकेशन का यूज कर रहे है चाहे किसी भी तरीके से डाउनलोड किए थे. हो सकता है कि आपने कहीं ऐड देखा हो या हो सकता है कि किसी दूसरे व्यक्ति के लिंग के द्वारा आप अकाउंट खुले हैं और अभी आप चाहते हैं. Account delete prematurely

How To Delete Octafx Account ih hindi?

octafx अकाउंट डिलीट करने के कई रीजन हो सकते हैं. यदि आप ads देखकर octafx trading Demat ओपन की है या किसी दूसरे व्यक्ति के लिंग के द्वारा Demat account ओपन किए हैं.

इसके बाद ट्रेंडिंग नहीं कर रहे हैं या फिर trading के दौरान आपको काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण अकाउंट नहीं रखना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको उन बातों को ध्यान मे रखना है.

पहला कि यदि आपने stock खरीदी हैं तो सबसे पहले उस stock को बेच देना हैं. दूसरा कि यदि trading अकाउंट में कोई भी बैलेंस है तो उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना है। इसके बाद ही अकाउंट delete होगा।

octafx डीमेट अकाउंट डिलीट कैसे करे ( octafx account delete kaise kare )

Step 1 :- तो सबसे पहिले Email open करे। 

Step 2 :- Compose पर click करे। 

Step 3 :- From में वह Email सेलेक्ट करे जिसके द्वारा Octafx Account open किये हैं। 

Step 4 :- To मे support@octafx.com लिखे।

Step 5 :- Subject में please close my Demat account लिखे। 

Step 6 :- Compose Email में  Dear Octafx broking Team,

I have an account in your app / website with the name ‘ puja kumari ‘ . I was not using this account for a long time ago , so I am requesting you to kindly delete my account from your database and also erase notifications if any .

Name :-

Client code :-

Mobile number :-

Email id :- 

Reason for closure – I am not interested in trading and demat account 

Step 7 :- Send पर क्लिक करे।

आपको बता दूं इसके लिए कुछ दिन लग सकते हैं, जब तक आपका ईमेल Octafx टीम देख ना ले, आप सभी को, पता ही होगा कि यह एक विदेशी कंपनी है लेकिन इसकी कई ब्रांच अलग अलग कंट्री में अवेलेबल है और ऐसे में जब भी कोई यूजर अपनी शिकायत करती है तो वह अपने कंट्री के अनुसार ही शिकायत करती है.

तो यदि आप आज अकाउंट डिलीट करने के बारे में आवेदन दिए हैं तो इसके लिए 7 से 30 दिन के अंदर अकाउंट डिलीट हो जाएगा, इसके बाद रजिस्ट्रेशन ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा जहां पर लिखा होगा कि आपका अकाउंट डिलीट हो चुका है.

यदि ईमेल के द्वारा अकाउंट डिलीट नहीं होता है तो आप llve chats का सहारा ले सकते हैं. बस आपको करना यही है की Live chat 🔗 पर क्लिक करे, Octafx portal ओपन हो जाएगा इसके बाद अपना सारा इंफॉर्मेशन भरे, और लाइव चैट स्टार्ट कर देना हैं, उसे साझा करना है उसके बाद कुछ ही समय में आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

निष्कर्ष :- आशा करते हैं आज का यह Octafx Account delete यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा इसी तरह का और Demat / ट्रेंनिंग एप्लीकेशन के बारे में जानने के लिए नीचे कमेंट करे। ऐसे तो hindidk साईट पर कई Demat, Trading account के बारे में बता चुके हैं यदि आप उनके बारे में जानना चाहते हैं तो hindidk के home पेज पर जाएं, उस Demat एप्लीकेशन का नाम सर्च करें।

इसे भी पढ़े :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here