💯 5paisa अकाउंट कैसे बंद करें (सिर्फ 2 मिनट)

0
90
4/5 - (13 votes)

5Paisa Account band kaise kareआज की इस पोस्ट में जानेंगे 5पैसा अकाउंट कैसे डिलीट करे, यदि आपका भी 5Paisa पर डीमेट अकाउंट है उसे बंद करना चाहते हैं तो आज का यह post आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। 

दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि 5Paisa App या साइट एक ऑनलाइन डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर हैं जिसकी मदत से हमलोग शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फण्ड में शेयर खरीदते और बेचते हैं और आज के समय में हम लोग यह सब घर बैठे ही कर पाते हैं जैसा आप सभी को पता है कि इसके लिए किसी ब्रोकर यहां एडवाइजर की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

5paisa खाता बंद कैसे करें?

5Paisa Account band kaise kare

शेयर मार्केट में कम लोगों को सक्सेस मिली हैं और काफी लोगों को नुकसान हुआ है जैसा आप सभी जानते भी होंगे कि आज के समय में इंडिया में बहुत कम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और दूसरी कंट्री शेयर मार्केट में काफी इन्वेस्ट करते हैं ज्यादातर इन्वेस्ट US कंट्री में करते हैं आखिर इंडिया में share market में कम इन्वेस्ट क्यों करते हैं क्योंकि यहां पर सही तरीका से इन्वेस्ट करने के जानकारी नहीं होते हैं और ना ही लोगों को पता है कि ये स्टॉक मार्केट क्या है ऑनलाइन ट्रेंडिंग क्या है। 

व्यक्ति शेयर मार्केट में इसीलिए पैसा लगाते हैं ताकि आगे चलकर उनसे अच्छी रिटर्न मिल सके, लेकिन काफी ऐसे यूजर है जो शेयर मार्केट में नुकसान कर के जाता है और काफी ऐसे लोग हैं जो शेयर मार्केट में करोड़ों का नेटवर्क बना चुके हैं जैसा आप सभी जानते हैं राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन धमनी, रमेश धमनी और भी कई ऐसे लोग हैं जो शेयर मार्केट से पैसा कमा रहे हैं.

ऐसे बहुत से लोग हैं जो शेयर मार्केट में नुकसान हुआ हैं ऐसे में आप भी हो सकते हैं क्योंकि अभी आप जो जानना चाहते हैं तो इस वजह से हो सकता है कि आप शेयर मार्केट में नुकसान हुए हैं जिसके कारण आप अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं या फिर हो सकता है कि आप यहां से Demat Account डिलीट करके किसी और कंपनी में डीमैट अकाउंट खोलना चाहते होगे।

तो आप निश्चिंत हो जाइए क्योंकि आज जो मैं आपको तरीका बताने वाला हूं इस तरीका से आप अपने mobile से ही Demat अकाउंट बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको 5Paisa Team को Email करना होगा, जिसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप में बता चुके हैं। 

5Paisa Account band kaise kare?

Step 1 :- तो सबसे पहिले Email open करे। 

Step 2 :- Compose पर click करे। 

Step 3 :- From में वह Email सेलेक्ट करे जिसके द्वारा 5Paisa Account open किये हैं। 

Step 4 :- To मे Support@5paisa.com लिखे। 

Step 5 :- Subject में please close my account लिखे। 

Step 6 :- Compose Email में  Dear 5Paisa Team , 

I am want to close my 5 Paisa Demat and Trading account . Please initiate account closing and send me further ” account closing step ” for below account detail-

Client name :- 

Client code :-

DP Account no :-

Reason for closure – I am not interested in trading and demat account 

Mobile number :-

Step 7 :- Send पर क्लिक करे।

इतना करते ही आपके ईमेल पर 5Paisa Team के तरफ से एक Email आयेगा जिसमे लिखा होगा Dear Mr kumar और उसी में एक लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करें। 

यदि लिंक का option नहीं है तो इसका मतलब है कि आप 5paisa में कोई शेयर खरीदे हैं जिसे अभी तक बेचे नहीं है तो सबसे पहले आपको उस शेयर को बेचना होगा तभी जाकर आप यहां से अकाउंट डिलीट कर पाएंगे तो सबसे पहले आपको यह पता करना है कि वह कोन सा शेयर है और उसे बेच देना है उसके बाद फिर से आपको यह मैसेज टाइप करना है जैसा मैंने आपको ऊपर बताया और दोबारा Support@5paisa.com को Email करे। 

अब आपके Email पर 5Paisa Team के तरफ से एक लिंक दिया जायेगा, तो उस लिंक पर क्लिक करे। 

Account closure Request Form 

  • First Name डाले।
  • Last Name डाले। 
  • Client code डाले। 
  • Register Email id डाले। 
  • Reason for closing कोई भी Reason सिलेक्ट करे। 
  • No, sikll want to close को सिलेक्ट करे। 
  • Feedback and suggestions में लिखे please close my account.
  • Submit बटन पर क्लिक करे। 
अब आपको 8 से 9 दिन wait कर लेना हैं जब तक आप के Email 5Paisa पढ़ ना लें, कभी-कभी 12 से 24 घंटे में भी close हो जाता है, यदि 9 से 10 दिन के बाद भी close नहीं होता है तो दुबारा 5Paisa की mail कर सकते है। 
 

अंतिम बात :-

5Paisa से संबंधित कोई बात है या आपके मन में कोई सवाल है जिसे आप जानना चाहते हैं तो अपने नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और हम आपको पूरी सपोर्ट करेंगे उस सवाल का आंसर देने में और हां इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दें ताकि सभी को पता चल सके कि हां अब हम भी घर बैठे Demat अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

इसे भी देखे :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here