Loan Account से Contact लिस्ट डिलीट कैसे करें ( सिर्फ 2 मिनट में )

0
59
Rate this post

loan account se contact list delete कैसे करे : यदि आप भी किसी एप्लीकेशन से या साइड से लोन प्राप्त किये है और उसने कांटेक्ट नंबर डिलीट करना चाहते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे जानकारी शेयर करेंगे जो अक्सर लोगों के साथ होता है और शायद आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा हुआ होगा या फिर होने वाला है.

दोस्तो जैसा हम सभी को पता है कि आज के समय में हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इधर से उधर भटकते हैं वो भी पैसा के लिये, चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, बस कहीं से पैसा मिल जाए,

लेकिन हमलोग यह नहीं देखते हैं कि आखिर वह लोग हमारे साथ फ्रॉड कर रहा है या नहीं यह भी नहीं सोचते हैं कि कितना इंटरेस्ट लेगा, हम कुछ भी देखना पसंद नहीं करते हैं ऐसा अक्सर कई लोगों के साथ होता है शायद आपने ऐसा गलती नहीं किये होंगे यदि किये हैं।

How To remove contacts From loan app in hindi?

इंटरनेट पर काफी सारे लोन एप्लीकेशन और साइड अवेलेबल है कुछ आरबीआई द्वारा रजिस्ट्रेशन है तो कुछ फ्रॉड है लेकिन सभी एप्लीकेशन आपको इंटरनेट पर मिल जाते हैं अक्सर व्यक्ति लोन के पीछे भागते हैं और इसके लिए वीडियो या पोस्ट देख कर उस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और आगे चलकर उसे लोन भी मिल जाता है यदि वह loan app आरबीआई द्वारा रजिस्ट्रेशन है तो ठीक है यदि नहीं है तो loan एप्लीकेशन के Team उस व्यक्ति को काफी परेशान करेगा.

loan account se contact list delete

जैसे कि आप पेमेंट जमा नहीं कर रहे हैं आपका फोटो वायरल कर देंगे या फिर आपके फैमिली या रिश्तेदार में आपके बारे में अच्छा बुरा बोलेंगे कुछ ऐसे भी लोन कंपनी की टीम होती हैं जो हद पार कर देते हैं.

इन सबों को सिर्फ अपने लोन के बारे में ही टेंशन देती है जिसे हम जैसे व्यक्ति इन जैसे फ्रॉड एप्लीकेशन से लोन ले लेते हैं और भी कई तरह के बातें शेयर करते हैं कभी-कभी तो यह लोग एक व्हाट्सएप से दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप में कांटेक्ट नंबर फोटो असली पिक्चर बनाकर शेयर करते हैं ताकि व्यक्ति फस जाये।

ऐसा बात नहीं है कि जो व्यक्ति उस एप्लीकेशन से लोन लिया है उसी के साथ ऐसा होता है अक्सर वैसे भी व्यक्ति है जो किसी भी फ्रूट Loan app पर रजिस्टर कर लेते हैं और पूरा परमिशन देते हैं तो उन सभी व्यक्ति का सारा डाटा उस लोन एप्लीकेशन के Team तक पहुंच जाती है इसके बाद वह लोग इस तरह का प्रॉब्लम खड़ा करते हैं.

loan account se contact list delete कैसे करें?

यदि आपके साथ भी ऐसा समस्या है और आप इन परेशानी से दूर होना चाहते हैं तो आपको डरना नहीं होगा. क्योंकि बहुत से ऐसे लड़के और लड़कियां होती हैं जो यंग के होते हैं ऐसे में कम उम्र के लड़के लड़कियों से फर्जी लोन एप्लीकेशन धमकी देते हैं कि हम आपका photo वायरस कर देंगे तो आपको डर नहीं चाहिये, इसके बारे मे आप अपनी फैमिली में साझा कर सकते हैं साथ ही साथ उस एप्लीकेशन के बारे में नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कर सकते हैं.

दुबारा लोन एप्लीकेशन में अपना कांटेक्ट नंबर और पर्सनल डिटेल्स डिलीट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लोन के टीम से ही बात कर सकते हैं हालांकि आप अपना लोन अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन है पहला हेल्पलाइन नंबर के द्वारा, दूसरा ईमेल के द्वारा, मगर कोई ऐसे लोन एप्लीकेशन है जो loan अकाउंट बंद होने के बाद भी आपसे कांटेक्ट करने की कोशिश करते हैं.

किसी भी app का loan account को डिलीट कैसे करे?

यदि आप किसी भी app या site से Loan प्राप्त किए हैं और अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन भरें जिसके कारण आपका सारा डाटा वह लोन एप्लीकेशन बैकअप ले लिया है ऐसे में आप चाहते हैं कि अपना पर्सनल कांटेक्ट नंबर और पर्सनल डाटा डिलीट करें.

तो हम आपको बता दूँ ऐसा संभव नहीं है क्योंकि आप उनके डाटा को डिलीट नहीं कर सकते हैं हालांकि आप उनसे रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि आप हमारा पर्सनल information और loan अकाउंट डिलीट कर दें.

लेकिन आप यह जरूर आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने से खुद लोन अकाउंट बंद कर सकते हैं इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन है जैसा हमने आपको ऊपर भी बताएं,  हेल्पलाइन के द्वारा, दूसरा ईमेल के द्वारा, तो चलिये जानते हैं कि loan अकाउंट रिमूव कैसे करे।

  • तो सबसे पहले जिस भी एप्लीकेशन या साइड से Loan प्राप्त किये हैं उस साईट या app का helpline नंबर खोजे।
  • इसके बाद आप Loan Team के साथ content हो जायेगे.
  • अब आप loan अकाउंट बंद करने के बारे में जानकारी साझा करे।
  • ऐसे में आपसे लोन नंबर / लोन आईडी तथा रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पूछा जा सकता है।
  • उसके बाद आपसे यह भी पूछा जा सकता है कि आपने पूरा loan repayment कर दीये है।
  • यदि आपके द्वारा बताए गए बातों से सहमत होगा तो आपका अकाउंट क्लोज हो जाएगा.

जब आपका लोन अकाउंट क्लोज हो जाए तो आपको दो या तीन घंटे के बाद दोबारा उसी नंबर पर कॉल करना है इसके बाद उनसे अपना कांटेक्ट नंबर और पर्सनल इंफॉर्मेशन रिमूव करने के बारे में आवेदन करना है यदि आपके बात से सहमत हो जाता है तो आपका पर्सनल इंफॉर्मेशन डिलीट कर देगा।

Loan App से contact list delete कैसे करे?

Contact list / Loan account हटाने के लिए उस लोन app का Email होना चाहिये, ऐसे तो, आज के समय में हर एक लोन एप्लीकेशन कांटेक्ट करने के लिए एक ईमेल जरूर देता है तो ऐसे में आप जिस भी एप्लीकेशन के द्वारा ऋृण प्राप्त किए हैं उस एप्लीकेशन में कांटेक्ट ऑप्शन पर जाइए और वहां से ईमेल आईडी निकालिए.

Step 1 :- तो सबसे पहिले अपने mobile मे Email app खोले।

Step 2 :- Compose icon पर क्लिक करे।

Step 3 :- From में कोई भी Email सेलेक्ट करे।

Step 4 :- To मे वह email डाले जिस app या site से Loan लिये हैं।

Step 5 :- Subject में लिखें please close my Loan account. With this, personal information should be deleted.

Step 6 :- Compose Email में Dear ( लोन app का नाम ) Team ,

I am want to close my loan account and personal information. Please initiate account closing and send me further ” account closing step ” for below account detail-

अपना नाम :-

रजिस्टर मोबाइल नंबर :-

लोन I’d :-

Reason for closure – I am not interested in Loan account.

Step 7 :- Send पर क्लिक करे।

इतना करते ही आपका ईमेल उस फाइनेंस के Team तक चला जायेगा और भी आपका लोन अकाउंट close कर देगा।

निष्कर्ष :-

लेकिन आपको इस बात को ध्यान में रखना है जिस भी ऋृण app से लोन लिए हैं उसका पूरा पेमेंट होने के बाद ही लोन अकाउंट बंद करेगा यदि कोई पेमेंट होल्ड है और आपने रि पेमेंट नहीं किए हैं तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा।

अंतिम बात :-

आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा और इसी तरह से अपने दोस्तों तक अच्छी इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए आप व्हाट्सएप फेसबुक के मदद से इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here