Hero bike ka loan kaise dekhe :- यदि आपके पास भी न्यू बाइक है लोन पर खरीदे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में आप सीखने वाले हैं.
अपने मोबाइल के द्वारा ही लोन की स्थिति कैसे देखे, साथ ही साथ हर महीने कितना एमआई जमा करना होगा. इन सभी के बारे में जानेगे, यदि हीरो बाइक के अलावा कोई और बाइक है उसका भी एमआई चेक कर सकते हैं। तो लास्ट तक पढ़े।
आज के समय में हीरो कंपनी काफी लोकप्रिय हैं ऐसे में हर कोई हीरो का कोई ना कोई मॉडल बाइक खरीद ही लेते हैं आपने भी हीरो का बाइक खरीदे हैं. क्योंकि हीरो कम प्राइस में माइलेज देने वाली बाइक लोगों के बीच पेश करती है इसी वजह से हीरो का मार्केट काफी आगे जा रही है.
इंडिया में हीरो के कई मॉडल बाइक मार्केट में अवेलेबल है जिस में से सबसे अधिक बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस और एच एफ डीलक्स है क्योंकि कम प्राइस में अधिक माइलेज देने वाली बाइक है जिसके कारण मिडिल क्लास के लोग भी खरीद पाते हैं।
तो जब भी न्यू बाइक खरीदने की विचार आती है तो हम कैश या लोन के रूप में बाइक खरीद सकते हैं. लेकिन अधिकांश लोगों के पास टोटल पेमेंट नहीं होता है जिसके कारण डाउन पेमेंट में बाइक खरीदते हैं.
हर एक ऑटोमोबाइल कंपनी अपने कस्टमर को डाउन पेमेंट पर बाइक दे देते है चाहे आप किसी भी कंपनी का बाइक लेने जाए तो वहां पर 25 या 30 परसेंट जमा करके एक न्यू बाइक लोन के रूप पे ले जा सकते हैं।
How to check Hero bike EMI Status?
ऐसे में हम लोग यही करते हैं कि नजदीकी शोरूम में जाकर एक न्यू बाइक पसंद करते हैं उसके बाद डाउन पेमेंट जमा करके लोन पर खरीद लेते हैं. और इसके बाद हर महीने EMI के दौरान जमा करते हैं।
मगर कई ऐसे व्यक्ति हैं जो आपको चुना लगा सकता है कहने का मतलब है कि आपने बाइक loan पर लिए हैं आपको पता है कि हर महीने कितना पैसा जमा करना होगा मगर कोई ऐसे व्यक्ति भी हैं जिनको पता नहीं है कि कितना एमआई जमा करना होगा। ऐसे में शोरूम के कई व्यक्ति होते हैं जो लोगों को चूना लगती हैं।
क्योंकि उसे पता ही नहीं है कि हम हर महीना कितना जमा करना है और अक्सर लोग भूल जाते हैं कि हमारा टोटल लोन अमाउंट कितना था. जिसके कारण अधिक अमाउंट भुगतान कर देते हैं. यदि EMI हर महीने बैंक अकाउंट से भुगतान होता है तो ठीक है। यदि ऑफलाइन जमा करते हैं, उन बातों को ध्यान में रखे।
ऐसा ना हो इसीलिए लोन फॉर्म को पूरी तरह पढ़े. यदि आपके पास लोन फॉर्म नहीं है या फिर आप घर से बाहर हैं अभी लोन फॉर्म देख नहीं सकते हैं।
Hero bike ka loan kaise dekhe?
तो ऐसे में आप अपने मोबाइल के द्वारा भी लोन की सारी डिटेल चेक कर सकते हैं।
हीरो बाइक India के सभी मसूर Automobile कंपनी में से एक है हर साल hero कंपनी ओर Automobile कंपनी से ज्यादा सेल करती है. क्योंकि हीरो बाइक अपने कस्टमर के अनुसार माइलेज देने वाली बाइक मार्केट में लांच करते हैं ताकि सभी क्लास के लोगों के लिए सही हो।
आज हीरो 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं ऐसे में हीरो हर साल कोई ना कोई न्यू बाइक लॉन्च करते ही रहती है और आने वाले समय में हीरो कुछ ऐसी बाइक भी मार्केट में लाने वाली है जो आज तक गिने-चुने है।
फर्क नहीं है कि आने वाले समय में हम कोई भी बाइक खरीदे. लेकिन अभी हम जानना चाहते हैं कि मेरी बाइक का लोन अमाउंट कितना है तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप बाइक का Loan Amount देखना चाहते हैं.
सबसे पहले आपने phone में hero fincorp एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है या hero fincorp साइट खोले, इसमें आपको लोन नंबर या एप्लीकेशन आईडी के द्वारा लॉगइन करना है यदि आप एप्लीकेशन के द्वारा लॉगिन करते हैं तो आप रजिस्ट्रेशन मोबाइल डालकर Login करे।
Hero bike Loan Amount कैसे पता करें?
- सबसे पहले Hero fincorp app खोले।
- रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर डालकर Login करे।
- Loan Status पर click करे।
- नीचे देखेंगे कि Total Loan Amount कितना है।
इसी विधि से आप अपने bike का टोटल लोन अमाउंट देख सकते हैं यदि आपके पास हीरो बाइक नहीं है कोई और मोटरसाइकिल है तो भी आप hero fincorp एप्लीकेशन के द्वारा Total Loan Amount देख सकते हैं बस आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।
मगर आपको एक बात ध्यान में रखना है जब आप बाइक खरीद रहे थे उस समय जो मोबाइल नंबर दिए थे उसी मोबाइल नंबर से hero fincorp एप्लीकेशन में लॉगइन करना है और बताएं गये स्टेप को फॉलो करना है।
यदि Registration Mobile नहीं है या मोबाइल नंबर खो गया है तो ऐसे में आप अपने मोटरसाइकिल के नंबर से भी लोन अमाउंट देख सकते हैं।
Hero bike EMI कैसे देखे?
यदि आप न्यू बाइक लोन पर खरीदे है अभी emi पता करना चाहते है कि आपका कितना एमआई हर महीने जमा करना होगा, तो आप बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं. ऐसे तो लोन फॉर्म में लिखा होता फिर भी यदि आप मोबाइल से ही चेक करना चाहते हैं। तो नीचे दिये गये विधि से कर सकते हैं।
Loan emi देखने के लिए आपके मोबाइल में hero fincorp app या साइड आवश्य होना चाहिये यदि नहीं है तो इसे प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं जो बिल्कुल ही निशुल्क है उसके बाद बताएंगे स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले hero fincorp app खोले।
- Register मोबाइल नंबर से लॉगिन करे।
- अब Loan Status पर tab करे।
- अब राइट साइड मे EMI Amount देख सकते है।
तो इसी तरीका से घर बैठे अपने मोटरसाइकिल का एमआई अमाउंट देख सकते हैं साथ ही साथ हर महीने कितना जमा करना होगा तथा टोटल Loan अमाउंट कितना है और कितना EMI जमा किये हैं यह भी देख सकते है।
FAQ
बाइक पर लोन है या नहीं कैसे पता करें?
यदि आपके पास कोई बाइक है loan पता करना चाहते है तो hero fincorp.com पर जाये. अब Loan account number या application id सेलेक्ट करे, कैप्चा भरे, सबमिट बटन पर क्लिक करें, यदि Loan account is already closed/cancelled. शो करता है तो इसका मतलब है कि लोन नहीं है यदि लॉगिन हो जाता है इसके बाद Loan Status शो करता हैं तो इसका मतलब है कि Loan है।
गाड़ी नंबर से लोन कैसे पता करे?
इसके लिए अपने मोबाइल में RTO एप्लीकेशन इनस्टॉल करें इसके बाद Loan ऑप्शन पर क्लिक करें, अब गाड़ी नंबर एंटर करें और सर्च बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने गाड़ी का लोन अमाउंट और किस कंपनी के द्वारा लोन मिला है सारा डिटेल देखाई देगा।
इसे भी देखे :- Honda bike ka emi kaise dekhe.
निष्कर्ष :-
आज हमने सीखा Hero bike Loan Amount कैसे देखे, और Hero bike EMI कैसे पता करे, यदि आपके पास कोई और गाड़ी है जिसका आप एमआई या लोन अमाउंट चेक करना चाहते हैं.
तो आप नीचे कमेंट करके बताएं ताकि अगले लेख में आपके गाड़ी का लोन अमाउंट कैसे देखना है और हर महीना कितना जमा करना होगा तथा किस तारीख को जमा करना होगा उनके बारे में शेयर कर पाए।