Honda bike का EMI कैसे चेक करे 2023 । Honda bike का लोन कैसे चेक करे

0
62
Rate this post

Honda bike ka emi check kare :- क्या आपके पास भी होंडा कंपनी का बाइक है और उस bike का लोन देखना चाहते हैं या पुराना bike की EMI चेक करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है।

हौंडा बाइक यूजर काफी कॉमेंट कर रहे थे कि होंडा बाइक का लोन कैसे देखें इसीलिए हमने सोचा क्यों ना आर्टिकल के माध्यम से आप सभी bike कि emi कैसे देखे, के बारे में पूरी जानकारी शेयर करें।
ऐसे तो फाइनेंस कंपनी सभी बाइक ग्राहक को पूरी जानकारी देते हैं कि कब क्या करना है फिर भी आज आप जानेंगे कि आपका हर महीना कितना एमआई जमा होगा और  Total कितना लोन अमाउंट है और अभी तक कितना EMI जमा किये हैं।
 
दोस्तों आज के समय में हर कोई बाइक खरीदना चाहता है और आप भी खरीद लिये है ऐसे में सभी के पास बाइक खरीदने के लिए TOTAL अमाउंट नहीं रहता है।
जिसके कारण हम लोग फाइनेंस के रूप में वाहन खरीद लेते हैं क्योंकि कम अमाउंट जमा करके हम एक न्यू बाइक घर ले आते हैं ऐसा नहीं है कि आप ही इस तरह का विचार रखते हैं. इंडिया में कई ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने बाइक को लोन पर खरीदे हैं। 
 
यदि आप honda का पुराना बाइक खरीदें और उसका लोन चेक करना चाहते हैं कि यह bike लोन पे है या नहीं हैं ऐसे तो पुराना बाइक लोन पर नहीं रहते है फिर भी आप चेक कर सकते हैं।

Honda bike ka emi kaise dekhe । How to check Honda bike EMI Status

Honda bike ka emi check kare
ऑनलाइन बाइक EMI चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको हीरो fincorp साइट पर जाना है और वहां पर loan नंबर या फिर एप्लीकेशन ID के द्वारा लॉगिन कर लेना हैं.
अगर आपको loan नंबर या एप्लीकेशन नंबर नहीं मालूम हैं तो आप honda शोरूम में जाकर भी पता कर सकते हैं या फिर बाइक लेते समय आपको लोन कागज मिला होगा उसमें भी LOAN नंबर और एप्लीकेशन नंबर देख सकते है।
 
यदि आप लोन नंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर नहीं जानते हैं तो आप नीचे एक और तरीका हैं जिसके विधि से आप अपने bike नंबर डालकर पता लगा सकते हैं।

Bike Ki Kist Kaise Check Kare

  • सबसे पहले herofincorp खोले.
  • अब Registered मोबाइल नंबर या Loan application id सेलेक्ट करे।
  • Loan Status पर क्लिक करे।

    Bike Ki Kist Kaise Check Kare
  • View all payments विकल्प पर क्लिक करे।
इतना करते ही आपके सामने bike की सारा डिटेल देखाई देगा, जैसे कि कितना EMI है और कितना जमा कर चुके है और कितना हर महीने जमा करना होगा, Total loan amount कितना है सारा डिटेल इसी पेज पर दिखाई देगा।
 
इसे भी देखे :- hero bike EMI कैसे देखे

बाइक नंबर से लोन कैसे पता करे?

फ्रेंड आज के समय में हर किसी के पास बाइक है और आपके पास भी किसी ना किसी कंपनियां का बाइक होगा, तो ऐसे में आप अपने bike का loan पता कर सकते हैं कि आखिर इस बाइक में कितना ऋृण बचा है और कितना जमा करना होगा तथा किस कंपनी के द्वारा लोन अपूर्व हुआ है।
 
दोस्तो, जैसा हम आपको ऊपर भी बताएं कि यदि आपके पास लोन नंबर या फिर लोन एप्लीकेशन आईडी नहीं है तो भी आप बड़ी आसानी से अपने वाहन का EMI चेक कर सकते हैं।
 
इसके लिए सबसे पहले आपको RTO एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है यह एप्लीकेशन बिल्कुल ही निशुल्क है। इसे प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • RTO ऐप को खोलें।
  • भाषा सेलेक्ट करे।
  • City सेलेक्ट करे।
  • Loan विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करें।
  • Moblie number डालकर send OTP पर क्लिक करे।
अब आपके सामने वाहन का सारा डिटेल दिखाई देगा, जैसे कि गाड़ी नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर इसके साथ किस कंपनी से आप लोन लिए हैं कितने दिनों का लोन मिला है सारा डिटेल्स दिखाई देगा।
 

यदि आपके पुराने बाइक या न्यू बाइक है उसका लोन अमाउंट नहीं शो कर रहा है तो इसका मतलब है कि आपके bike का ऋृण खत्म हो चुका है। जैसा फोटो मे देखे सकते है।

तो दोस्तों इसी तरीका से आप अपने honda बाइक के किसी भी मॉडल का ऋृण अमाउंट चेक कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान है यदि honda bike नहीं है तू नीचे कमेंट करके बताएं आपके पास कोन सा बाइक है।
अंतिम बात :-
 
आशा करते हैं आज का Honda bike ka emi kaise dekhe यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा और नीचे कमेंट करके बताएं कि आपके पास किसी कंपनी का बाइक है तथा बाइक का कितना लोन बचा है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके कि हां हम भी घर बैठे वाहन का सारा डिटेल देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here