Instagram history delete kaise kare वर्तमान समय में इंस्टाग्राम काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। आज के वक्त में बहुत से ऐसे युवक है जो reels वीडियो देखना पसंद करते हैं. ऐसे भी स्टूडेंट है जो हमेशा कुछ ना कुछ search करते रहते हैं. किन्तु कई लड़कियों हैं जो short वीडियो यानि Reels अपलोड करना पसंद करते हैं।
इस स्थिति में इंस्टाग्राम पर बिलियन एक्टिव यूजर है जब कि सबसे अधिक इंडियन users ही reels अपलोड करते हैं. अभी आप एक viewers है। जो हमेशा ही short वीडियो देखना पसंद करते हैं और आपके अकाउंट पर अलग-अलग कैटेगरी का reels शो करता है. जिसके आधार पर गंदे video भी सजेस्ट करता है.
जिस स्थिति में देखी गई वीडियो किसी दूसरे व्यक्ति को दिखाना नहीं चाहते हैं. या आपने अपने दोस्त को ऐसे गंदे video शेयर किए हैं जो उनके अकाउंट पर शो करें मगर आप डिलीट करना चाहते हैं। कि आखिर chat history delete हो जाये।
अन्यथा आपके दोस्त या फैमिली में किसी भी व्यक्ति को वॉच हिस्ट्री दिखाना नहीं चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंर्पोट होने वाला है हम आपको एक यूनिक तरीका बताने वाले है जो आज तक किसी ने भी शेयर नहीं किया है।
Instagram history delete कैसे करें। इंस्टाग्राम अकाउंट हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?
दोस्तो आप में से ऐसे कई users है जो Instagram पर reels देखना पसंद करते हैं. जो इंटरनेट पर Top 5 में आता है. परंतु इंस्टाग्राम पर कुछ search किये हैं जिसके तहत आपके अकाउंट में अलग अलग प्रकार के reels video history में कैद हो चुके है.
यानि ना दिखाने वाली वीडियो अर्थात गंदी वीडियो हिस्ट्री में शो कर रहा है अभी आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं या आपके Instagram पर कुछ ऐसा video search किये हैं. उससे search history से हटाना चाहते हैं। तो यह steps आपके लिए है।
- तो सबसे पहले Instagram अप्प खोले।
- Profile icon पर क्लिक करें।
- ऊपर के 3 लाइन पर क्लिक करें।
- Sattings विकल्प पर क्लिक करें।
- Browse sattings विकल्प पर क्लिक करें।
- Clear आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Clear browser data पर क्लिक करें।
- अब Google पर Instagram.com साइट पर खोले।
- User id और Password डालकर Login करे।
- ऊपर में sattings पर क्लिक करें।
- Privacy और security ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Account data टैब में view data पर क्लिक करें।
- Search history टैब में view all पर क्लिक करें।
- Clear search history पर क्लिक करें।
- All Clear ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसी तरह से आप इंस्टाग्राम की देखी गई वीडियो history डिलीट कर सकते हैं. हलाकि यह steps आपके लिए थोड़ी कठिन रहीं होगी. मगर आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. आप एक बार जरूर करके देखें उम्मीद रहेगा कि आप सर्च हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे।
Instagram watch history delete कैसे करें?
ऐसे कई युवक हैं जो reels वीडियो देखना पसंद करते हैं. हालांकि यह देखना आनंद और खुशी का माहौल रखता है. मगर हमारे short फ़ीड में कुछ ऐसे भी वीडियो आने लगते हैं या फिर हमारे दोस्त ऐसे वीडियो भेज देते हैं।
जो खराब कंटेंट है और हम उस वीडियो को वॉच कर लेते हैं परंतु उसी प्रकार के reels हमेशा आने लगते है ऐसे में आप नहीं चाहते हैं कि ऐसी गंदी वीडियो शो करें। जिस स्थिति में वॉच हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं।
- Instagram.com साइट open करे।
- मोबाइल नंबर/User id और Password डालकर Log in करे।
- ऊपर में sattings पर क्लिक करें।
- इसके बाद Privacy and security पर क्लिक करें।
- अब Account data टैब में view डाटा पर क्लिक करें।
- Reels history टैब में all history पर क्लिक करें।
- इसके बाद Clear reels history पर क्लिक करें।
- All Clear ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके अकाउंट से सभी reels वीडियो डिलीट हो चुके हैं यानी आपने अभी तक जितने भी reels देखे थे. वह सभी परमानेंटली के लिए डिलीट हो चुका है। अब कोई भी व्यक्ति आपके Instagram अकाउंट में चेक करेगा तो वह नहीं देख पाएगा कि आखिर यह किस प्रकार के वीडियो देखते हैं।
निष्कर्ष :- उम्मीद करते हैं Instagram ki history delete kaise kare. लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा. हालाकि की आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आपके लिए काफी ज्यादा इंर्पोटेंट था यदि आप कभी भी इस तरह के परेशानी में आते हैं तो यह साइट आपके मदद से हमेशा रहेगा. यानी Instagram की सभी सेवाएं मुहैया कराती रहेगी।
इसे भी देखे :-
- अपने आसपास लड़कियों का Instagram Reels वीडियो देखें
- Instagram पर फोटो, वीडियो, Reels, story अपलोड नही हो रहा है ऐसे Fix करें
- इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें? । Instagram username change kaise kare
- instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे 2023 । इंस्टाग्राम परमानेंटली डिलीट
- AI से वीडियो बनवाये और लाखों कमाये । 💯 नया तरीका ✅️
- Instagram से Mobile Number कैसे निकाले 2023
- फेसबुक से इंस्टाग्राम को कैसे हटाये । Facebook se instagram ko kaise hataye