ai se video kaise banaye :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर एक नई पोस्ट में, वर्तमान समय में इंटरनेट पर ai काफी चर्चे मे हैं मगर काफी लोग घबराए भी हैं. किन्तु आमलोगों को काफी फायदा भी हो रहा है. इसी को देखते हुए आज हम आपको ai से वीडियो कैसे बनाये, और chatGPt प्रयोग कैसे करें, उनके बारे में पूरी विधि बताने वाले हैं।
आपने इंस्टाग्राम, फेसबुक या यूट्यूब पर ai वीडियो जरूर देखे होंगे, जो बिना शरीर हिलाये बोलता है यानी फोटो बोलता है। तो किसी भी फोटो को इस्तेमाल करें व्यक्ति से कुछ भी बुलवा जा सकता है। परंतु ai वीडियो होता है क्या और कैसे बनाते हैं. इसके लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है तथा कौन सी साइड है जहां पर बिना कुछ इन्वेस्ट किए भी वीडियो तैयार कर सकते हैं. इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
हालांकि आज के समय में बहुत से ऐसे यूट्यूब पर, इंस्टाग्राम यूजर है जो ai Toll की मदद से लाखों में पैसा कमा रहे हैं. और कई create मिलियन में सब्सक्राइब गेन कर चुके हैं कहीं ना कहीं हमारे मन में भी ऐसे विचार आते हैं।
क्यों ना ai की मदद से हम भी प्रोफेशनल वीडियो तैयार करे, जिसकी मदद से पैसा और समय दोनों बचा सकते हैं तो सबसे पहले हम ai के बारे में समझते हैं कि आखिर कैसे काम करता है।
Ai क्या है?
Ai को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं। यह एक तकनीकी शक्ति है जो मशीनों को मनुष्य जैसा सोचने, समझने और करने की क्षमता प्रदान करती है। ai के द्वार, मशीनों को डेटा और एल्गोरिदम के सहयोग से तकनीकी विचार पर पालन करता है, समस्याओं को समझने और हल करने में मदद करता है, उनमें कई भाषा को समझने और व्याकरण करने अनुमति मिलता है।
यह एक प्राकृतिक भाषा और मनुष्य द्वारा इस्तमाल होने वाली भाषा के समझने और उत्तर देनी की कोशिश करता है। ai का प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों में जैसे की आर्टिकल लिखने में, वीडियो एडिटिंग करने में, स्क्रिप्ट तैयार करने में, ऑनलाइन मार्केटिंग करने में, कोडिंग सीखने में, स्वास्थ्य सेवा, स्वातंत्रता सेवा, व्यापार, और अनेक किसी क्षेत्र में हो रहा है।
Ai वीडियो बनवाने के लिए आवश्यक चीजें?
आज देश भर में पता चल चुका है कि ai के मदद से हम काफी कम समय में किसी भी कैरेक्टर का वीडियो बना सकते हैं यही नहीं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें कुछ साइड की मदद लेनी होगी, जहां पर हम अलग-अलग प्रकार के कंटेंट तैयार किये जाते हैं।
- चैट जीपीटी होगा।
- Ai फोटो जनरेट टूल होगा।
- वॉइस जनरेट टूल रहेगा।
- वीडियो एडिटिंग टूल रहेगा।
इन चारों के मदद से हम बिना चेहरा दिखाएं और आपने फोटो लगाए,
ai se video kaise banaye
Ai वीडियो तैयार करने के लिए खुद का वॉइस रिकॉर्ड किये बिना वीडियो तैयार कर सकते हैं। इन सभी कंटेंट को तैयार करने के लिए, हमें लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं है। हम स्वयं अपने फोन के माध्यम से भी यह काम कर सकते हैं। बस हमारे पास एंड्राइड या आईफोन होना चाहिए।
1 chatGPt से क्या कर सकते है?
chatGPt के मदद से हम अपने कामों को आसान कर सकते है. इससे स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं. जो भी हमें शॉर्ट वीडियो या Instagram reel में बुलवाना है. वह text जनरेट कर सकते हैं. यदि हमारे द्वारा भी कोई टैक्स है. तो भी उसे डाल सकते हैं. यदि हम एक न्यू यूजर है तो हम चैट gpt के मदद से किसी भी प्रकार का मोटिवेशनल शायरी, कहानी बनवा सकते हैं।
- हमें क्रोम में चैट जीपीटी साइट खोलना है।
- अब tral free विकल्प पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है।
- नीचे खाली बॉक्स में जो भी लिखना चाहते हैं. वह टाइप करना है. आप यहां पर किसी भी भाषा में लिखवा सकते हैं। मान लीजिए हमें हिंदी में कोई स्क्रिप्ट तैयार करना है।
- तो इसके लिए बॉक्स में मोटिवेशनल शायरी हिंदी या हाइट बनाने के 5 टिप्स हिंदी में, टाइप करना है. इसी तरीका से हम अपने स्क्रिप्ट को लिखवा सकते हैं।
- अब हमारे सामने जितने भी टिप्स होंगी, वह सभी सजेस्ट करेगे. तो बस हमें उस स्टेप को कॉपी कर लेना है।
अब हमरा राइटिंग तैयार हो चुका हैं यानी स्क्रिप्ट लिख लिये है। अब हमें करना है कि एक अच्छी सी फोटो सेव करना है। इसके लिए हमें एक ai साइट की आवश्यकता होने वाली है जिसका नाम lexica है।
यह हमें बेस्ट और प्रोफेशनल तथा आकर्षित फोटो उपलब्ध करवाती है। जिसे हर कोई देखना पसंद करते है, तो बस इसकी मदद से एक फोटो चयन करेंगे और गैलरी में सेव कर ले कर लेंगे।
2. lexica क्या है और यह काम कैसे करता है?
यह एक फोटो stock साइड है जहां पर 3D आर्टिफिशियल फोटो मिलता है इसके अलावा आकर्षित फोटो उपलब्ध कराई जाते है। साथ ही साथ प्रोफेशनल फोटो और कॉपीराइट मुक्त होता है। इस फोटो के मदद से हम आर्टिफिशियल वीडियो एडिटिंग कर सकते है, कॉपीराइट फ्री होने के फल स्वरूप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपयोग कर सकते हैं।
- इसके लिए हमें क्रोम पर lexica.art साइट खोलना है।
- अब हमारे सामने लाखों का फोटो शुरू करेंगे।
- तो अपने मनपसंद या आकर्षित फोटो सर्च करेंगे अन्यथा फोटो चयन करेंगे।
- अब जिस भी फोटो को सेव करना चाहते हैं, उस फोटो पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद निचे सेव icon पर क्लिक करें।
अब हम फोटो सेव कर चुके है और स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुका हैं अब हमें करना यही होगा कि इस स्क्रिप्ट को वॉइस में बदलना है यानि text को audio वॉइस में लाना है। इसके लिऐ भी एक साईट का सहारा लेगे।
3. elevenlabs क्या है?
यह हमे किसी भी अक्षर को वॉइस में तब्दील करने का अधिकार देता। यानी जो भी स्क्रिप्ट है या राइटिंग है. उससे पेस्ट करके एक वॉइस तैयार कर सकते हैं. इसमें हमें कई आर्टिफिशियल व्यक्तियों का आवाज मिल जाता है।
इसके अलावा हम मेल और फीमेल भी सेलेक्ट कर सकते हैं और अलग-अलग वॉइस में टैक्स जनरेट कर सकते हैं. इसकी खास बात यह भी है कि हम हर एक भाषा में बना सकते हैं। यदि हमें इंग्लिश में बुलवाना है तो इंग्लिश में टैक्स डालकर जनरेट करेंगे, यदि हमें हिंदी में चाहिए तो हम हिंदी में कंटेंट लिखेंगे, तो हिंदी में जनरेट करके दे देगा।
- तो सबसे पहले elevenlabs साइट खोलें।
- अब भाषा चयन करें।
- जो text लिख कर रखे हैं या chat जीपीटी से कॉपी किए थे, उसे पोस्ट करे।
- इसके बाद कुछ सेकेंड wait करे।
- अब निचे download icon पर क्लिक करे।
इतना करते ही हमारा वॉइस जनरेट हो जायेगा। उसे मोबाइल में सेव कर लेना है, अब बारी आती है कि हम शॉर्ट वीडियो या फिर reels कैसे बनाएं, तो इसके लिए भी हमें एक tool की आवश्यकता होने वाली है.
जिसके अंतर्गत फोटो और audio को मिक्सिंग करके, एक न्यू प्रोफेशनल शॉर्ट और reels बनाएंगे। बस इसके लिए हमें एक टूल की आवश्यकता होने वाली है। जिसका नाम studio did है।
4. studio did क्या है?
यह एक आर्टिफिशियल एडिटिंग साइट है यानी ai जनरेट वीडियो एडिटिंग टूल है। जिसकी मदद से हम चुटकियों में शॉर्ट वीडियो तथा reels बना सकते हैं। इसके अलावा long वीडियो भी बना सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग कैरेक्टर का विकल्प भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा स्वयं audio डालकर वीडियो भी तैयार कर सकते हैं।
- तो सबसे पहले studio.d-id.com साइड को ओपन करना है।
- अब create video ऑप्शन पर क्लिक करेगे।
- इसके बाद add आइकन पर क्लिक करेगे।
- एक ईमेल आईडी या किसी भी से खाता बनायेगे।
- उसके बाद उस फोटो को चयन करे।
- उपर के दाई ओर audio आइकन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद audio file को upload करेगे।
- अब कुछ सेकेंड wait कर लगेगे।
- ऊपर Generate ऑप्शन पर क्लिक करेगे।
इसके बाद हमारा वीडियो तैयार होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकेंड मे बन जाएगा, अब हम उस वीडियो को मोबाइल में सेव कर सकते हैं इसके लिए वीडियो पर click करे, अब 3 डाउट पर क्लिक करना है डाउनलोड आइकन पर क्लिक करना है वह वीडियो हमारे फोन में सेव होगा।
अब इस वीडियो को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा मैं आपको बताता हूं कि आज के वक्त में जितने भी एक्टर फिल्म स्टार या अभिनेत्री हैं। उनके फोटो से भी कुछ भी बुलवाना चाहते हैं, तो बस उनके फोटो बताये गये स्टेप से upload करे, और सेट कर ले।
निष्कर्ष :- आज हमें सिखा ai क्या है और इससे वीडियो कैसे बनाते हैं. तथा इसके लिए कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता होती है. इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने, आशा करते है आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।
यदि आप एक create है, तो आपके लिए बहुत ही इंर्पोटेंट था। उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए सभी जानकारी अच्छी लगी होगी. आप से रिक्वेस्ट है कि इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे तक शेयर करें।