Telegram क्या है । Telegram में अपना चैनल कैसे बनाये

0
77
Rate this post

Telegram channel kaise banaye :-  दोस्तों आज चलिए जानते हैं Telegram में चैनल कैसे बनाते हैं. तो आगर आप भी Telegram use करते है ओर आप सोच रहा है की channel कैसे तेयार करे, तो आज मे आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूं ताकि आपको कई और वीडियो post पढ़ने की आवश्यकता ना हो।

टेलीग्राम क्या है (Telegram kya hai )

Telegram एक Messaging App है जैसा आप लोगों को मालूम होगा कि व्हाट्सएप मैसेंजर एप्स है जहां पर आपको मैसेज भेजने की लिमिट देती है मगर टेलीग्राम में मैसेज भेजने की कोई लिमिट नहीं है और हां आज के समय में टेलीग्राम एक लोकप्रिय मैसेंजर बन चुकी हैं.

जहां पर यूजर अनलिमिटेड मैसेज सेंड कर सकता है साथ ही साथ channel पर unlimited members add कर सकते हैं और unlimited Message sharing कर सकते हैं।

Telegram channel kaise banaye

अगर आप telegram channel बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस मैसेंजर एप से पैसा कमा सकते हैं यहां पर आपको किसी भी तरह का परेशानी देखने को नहीं मिला।

Telegram Android और IOS दोनों के लिए Available है और यह बिल्कुल मुफ्त है.

telegram channel kaise banaye?

दोस्त टेलीग्राम चैनल बनाने के कई फायदे हैं यदि आप चैनल बनाते हैं तो अपने बिजनेस को grow कर सकते हैं. यदि आपका कोई यूट्यूब चैनल है उसे channel के मदद से अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज सब्सक्राइब गेन कर सकते हैं.

टेलीग्राम चैनल पर अधिक से अधिक सब्सक्राइब गेन हो जाते हैं तो बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो लिंक शेयर करने पर आपको पेमेंट भुगतान करेगा तो आप सोच सकते हैं कि टेलीग्राम चैनल बनाने में कितने फायदे हैं. तो अगर सोच लिये है मुझे टेलीग्राम channel बनाना है.

Follow The Steps

Step 1 :- telegram को open करना है.

Step 2 :- open करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर Registration कर लेना है।

Step 3 :- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके राइट साईट के नीचे पेंसिल का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Step 4 :- अब आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगे, जैसे New Group, New Secret chat, New channel तो आपको 3 New channel के option पर क्लिक कर देना है।

Step 5 :- अब आपके मोबाइल पर दूसरा पेज ओपन होगा और वहां पर आपको अपने हिसाब से जो भी चैनल का नाम रखना चाहते हैं उस नाम को Type करे. उसके नीचे अपने चैनल के बारे में लिखें।

अगर आप पिक्चर लगाना चाहते हैं तो अपने हिसाब से पिक्चर सेलेक्ट करे, इसके बाद ऊपर के राइट साइड में सही का icon मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Step 6 :- अब आपके सामने दो ऑप्शन और दिखाई देंगे, पहला पब्लिक दूसरा प्राइवेट, यदि आप प्राइवेट रखना चाहते हैं तो private channel सेलेक्ट करे,

लेकिन हम तो यहां पैसा कमाने आए हैं और इसके चेहरे हैं हम अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को करो करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें public चैनल करना होगा अथवा आप किसी भी कैटेगरी में रख सकते हैं।

Public channel करने के लिए नीचे public link का एक ऑप्शन मिलेगा, तो उस Link को अपने चैनल के हिसाब से नाम डालना है जो पहले कभी ना नाम यूज़ हुआ हो, जब तक लिंग हरा रंग शो ना कर दे, तब तक आपको कीबोर्ड चेंज करते जाना है इसके बाद आप को सबसे ऊपर के राइट साइड में सही के आइकन पर क्लिक कर देना है। 

Step 7 :- अब आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने चैनल में किसे ऐड करना चाहते हैं अगर आपके कांटेक्ट में और कोई टेलीग्राम यूज़ करता होगा तो उनका सारा कांटेक्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर सो कर रहा होगा तो जिसे भी आप अपने चैनल पर ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद सबसे नीचे राइट साइड में तीर का आइकन देखने को मिलेगा तो फिर उस पर क्लिक कर देना है।

telegram Group kaise banaye 2023?

अब आपका टेलीग्राम चैनल बनकर रेडी हो जाए तो जिस भी की डिग्री का पोस्ट डालना चाहते हैं या फ्लैट करना चाहते हैं या फिर किसी भी तरह का आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से इस टेलीग्राम चैनल पर सेंड कर सकते हैं.

इसमें आपको किसी भी तरह का लिमिट देखने को नहीं मिलेगा जैसा आपको पर बता दिए हैं तुम करेंगे कि आज काठिकल आपकी पूरी हेल्प क्या होगा कि कैसे आप टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं.

अंतिम बात :- आज हमने सीखा किTelegram channel kaise banaye. आपने अभी तक किये हैं या नहीं नीचे कमेंट करके बताएं और हां यदि आपके लिए महत्वपूर्ण था. तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करें।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here