Instagram पर Message नहीं जा रहा हैं । Instagram invite send problem

0
87
Rate this post

Instagram invite send problem : वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर invite send प्रॉब्लम पूछे जाते हैं कहीं ना कहीं आप भी अपने दोस्त, फैमिली, रिश्तेदार या किसी भी व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं मगर मैसेज बॉक्स नहीं आ रहा है या फिर मैसेज सेंड नहीं हो पा रहा है. अर्थात invite send का ऑप्शन शो कर रहा है तो आज की इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर इसका क्या सॉल्यूशन है और मैसेज कैसे भेज सकते हैं।

दोस्तों, जैसा हम सभी को पता है कि इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय फोटो, वीडियो, रियल अपलोड करने वाली प्लेटफार्म है. जो आज के समय में सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर रखते हैं जिनमें से आपके दोस्त फैमिली या कोई ऐसी व्यक्ति है जिसे आप बेहद ही पसंद करते हैं और वह अभी online है. आप उनसे चैटिंग करना चाहते हैं.

अर्थात उन्हें मैसेज भेजना चाहते हैं लेकिन अभी जब मैसेज भेज रहे हैं तो invite send का एक नोटिफिकेशन शो कर रहा है जिस कारण से आप उन्हें टैक्स नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे स्थिति में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप निश्चिंत रहिए बस इसके लिए लास्ट तक देख ना है।

इंस्टाग्राम पर मैसेज ना जाने के कारण?Instagram invite send problem

सबसे पहले हमें इन बातों को ध्यान में रखना है कि इंस्टाग्राम पर मैसेज क्यों नहीं जाता है. हो सकता है कि इनमें से कोई भी प्रॉब्लम हो, जिस स्थिति में मैसेज नहीं जा रहा है तो इसे एक बार जरूर चेक कर ले।

  1. इंटरनेट : सबसे पहले आपको अपनी फोन में इंटरनेट चेक करना हैं। कभी-कभी, network कि समस्याएँ होती है जिसके कारण भेजे जाने से रोक सकती हैं।
  2. ऐप अपडेट : कई बार इंस्टाग्राम ऐप पुराने version के उपयोग कर रहे हैं। तो उनसे भी समस्याएँ आती हैं।
  3. इंस्टाग्राम को रीइंस्टॉल : यदि समस्या बनी रहती है, तो इंस्टाग्राम ऐप को अनइंस्टॉल करने और फिर इसे दोबारा इंस्टॉल करें। इससे ऐप से जुड़ी कई समस्याएं हल हो सकते हैं।
  4. अनुमतियाँ जाँचें : इंस्टाग्राम से massage भेजने के लिए आपके डिवाइस पर आवश्यक अनुमति देती हैं। अपने डिवाइस की सेटिंग में जाएं, इंस्टाग्राम ढूंढें और सुनिश्चित करें कि संपर्क और सूचनाओं जैसी अनुमतियों की अनुमति दे।

Instagram invite send problem क्या है । instagram message problem today in Hindi?

देखिए, आपको बता दूं कि यदि आप इंस्टाग्राम पर invite send का प्रॉब्लम देख रहे हैं तो यह इंस्टाग्राम का एक नया फीचर है जिनमें users के पर्सनल मैसेज एक अलग कैटेगरी में रखे जाते हैं। यह हमे users के अनुकूल पर अनुमति मिलते हैं।

यदि आप किसी भी व्यक्ति को पहली बार massage भेजते हैं और वह massage accept कर लेते हैं. तब आप कभी भी भेज सकते हैं यदि वह व्यक्ति block कर देते हैं तो आपके id पर invite send problem शो करता है।

कहने का मतलब है कि आप जिन्हें मैसेज भेज रहे हैं उस व्यक्ति के अकाउंट में मैसेज request करने का एक विकल्प प्रदान होते हैं जब वह व्यक्ति accept कर लेते हैं अतः वेरिफिकेशन कर देते हैं तब आपके सभी मैसेज जाने लगेंगे। तो इसके लिए आपको उन्हें कॉल करके बताना है या फिर आप उनसे किसी भी विधि से संपर्क करके accept करवाई, आप उनसे मैसेज करने की अनुमति ले उसके बाद आपका सारा मैसेज आना और जाना शुरू हो जाएगा। तो यही एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से कर सकते हैं।

अंतिम बात :-

आज हमने सिखाएं Instagram invite send problem. यानि इंस्टाग्राम पर मैसेज नहीं जाने के क्या कारण है और जो नया फीचर आया है वह क्या कहती हैं। आशा करते हैं कि हम इंस्टाग्राम पर invite send प्रॉब्लम सॉल्यूशन कर लिये।

हम सबसे पहले उसे सॉल्व करेंगे। इसके बाद मैसेज करेंगे, लेकिन यहां पर बता दूं कि आम व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं लेकिन हर किसी को नहीं कर सकते है जिस पर इस तरह का फीचर चालू है आप सभी से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ साझा करे। यदि आपके दोस्त मैसेज भेज रहे हैं और आपको प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप कमेंट करके बताएं, क्योंकि आपने भी इस तरह का सेटिंग चालू है जिस स्थिति में प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।

इसे भी देखे :-

होमपेज यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल जॉइन करें यहां क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here