🤔 Instagram से Email कैसे निकाले 2023

0
93
4.5/5 - (2 votes)

Instagram ID se Email ID kaise nikale : आज के वक्त में हर किसी के पास फोन है और हर एक mobile यूजर इंस्टाग्राम उपयोग करते है कहीं ना कहीं आप भी Instagram के दीवाने हैं और आप काफी समय से इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं. तो आज हम आपको एक ऐसी तरीका के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आप वर्षों से इंतजार कर रहे थे।

जी हाँ, दोस्तों आप मे से काफी ऐसे user हैं जो इंस्टाग्राम से ईमेल आईडी निकालना चाहते हैं परन्तु आपको ईमेल आईडी निकालने से लेकर रिमूव करने के बारे मे मालूम नहीं है.
ऐसी कई यूजर है जो खुद के इंस्टाग्राम में कौन सा ईमेल आईडी है वह देखना चाहते हैं हालाकि ऐसे भी यूजर है जो अपने अकाउंट से ईमेल आईडी को हटाना चाहते हैं. यदि आपको इनमें से कोई भी रीजन है या किसी भी कारण से देखना या रिमूव करना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य देखें।

Instagram ID se Email ID kaise nikale?

Instagram ID se Email ID kaise nikale
यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी से ईमेल आईडी पता करना चाहते हैं यानी कि आप अपने दोस्त या फैमिली में के Instagram आईडी से ईमेल निकालना चाहते हैं तू भी इस लेख को ध्यानपूर्वक देख लेना।
ईमेल आईडी निकालने के लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए, यदि आपके मोबाइल में पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप अभी तक login नहीं किये है. तो सबसे पहले आपको क्रोम या गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है. अब इंस्टाग्राम ओपन करना है।
  • Instagram अकाउंट खोले।
  • Search बार पर क्लिक करे।
  • अब जिस व्यक्ति का Email निकालना चाहते हैं उसका नाम Search करे।
  • उसके बाद id पर क्लिक करें।
  • Contact बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने उस व्यक्ति का mail शो करने लगेगा, साथ ही साथ उसका phone नंबर भी दिखाई देगे. लेकिन अधिकांश व्यक्तियों का mail शो नहीं करता है।
यदि आप के मामले में भी ईमेल आईडी शो नहीं करते है तो इसके लिए दूसरा तरीका फॉलो करना है. वह यहि है कि मैसेज बॉक्स पर क्लिक करना है और उनसे पर्सनल Email मांग लेना है यदि वह व्यक्ति आपसे इंटरेस्ट है तो वह mail दे देगा, यदि नहीं देता हैं तो भाई आप दूसरा कोशिश ना ही करना, तो ही अच्छा रहेगा।

Instagram ID से Email ID कैसे remove करे?

इंटरनेट पर अक्सर यूजर सर्च करते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम से ईमेल आईडी कैसे हटाए, यदि आपका भी सवाल है कि हम अपना ईमेल आईडी रिमूव कैसे करें, इस स्टेप को ध्यानपूर्वक देख ले।
  • Instagram अकाउंट खोले।
  • प्रोफाइल icon पर क्लिक करे।
  • अब ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करे।
  • नीचे sattings विकल्प पर क्लिक करे।
  • Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • पर्सनल information विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब Email id पर क्लिक करे।
  • उसके बाद Email id को हटा दे।
  • अब save icon पर क्लिक करे।
तो दोस्तों इसी तरीके से आप अपने आईडी से ईमेल को रिमूव कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान था यदि आपके मन में किसी भी तरह का परेशानी है. तो नीचे कमेंट करके बताएं।
निष्कर्ष : –
दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा, ऐसे में अगर आप भी इस तरह का आर्टिकल और पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके।
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने Instagram ID se Email ID kaise nikale. के इस पेज पर विजिट किया है और अगर आपको इस पेज से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here