Raksha Bandhan Latest Shayari, Whatsapp Groups 2023

0
75
Rate this post
Raksha Bandhan Latest Shayari नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका, एक और नये post में, तो आज हम आपके लिए Raksha Bandhan Whatsapp Groups और शायरी लेकर आये है. जी हां दोस्तों जैसा हम सभी को मालूम है कि रक्षाबंधन काफी कम समय बचा है और ऐसे में आप लोग व्हाट्सएप ग्रुप या फिर शायरी ढूंढ रहे हैं जो कि अपने स्टेटस में लगाना चाहते हैं तो ऐसे में आज मैं आपको यहां पर 500 से प्लस व्हाट्सएप करो शायरी देने वाला हूं।
Raksha Bandhan Latest Shayari Whatsapp Group
जैसा आप लोगों को पता होगा कि भाई बहन का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है. रक्षाबन्धन के दिन बहन उपवास रखकर अपने भाई की कलाई पर पर राखी बांधकर उसकी लम्बी उम्र की दुआ करती है. भाई अपनी बहन को कोई ख़ास उपहार देता है. भाई अपने बहन की उम्र भर रक्षा करने का वचन लेता है. दोस्तों इस ख़ुशी के त्यौहार पर आप अपनी बहन, रिश्तेदार , दोस्तों और फैमली को रक्षाबन्धन से सम्बन्धित कोई ना कोई Shayari, Whatsapp group भेजते है।

Happy Raksha Bandhan Latest Shayari , Raksha Bandhan Whatsapp Status

आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने  भैया की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाए|
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार.
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार.
Happy Raksha Bandhan
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
Happy Rakhi Day…!!
ये पल बेहद ख़ास है
बहिना के हाथ में भैया का हाथ है
बहेना तुम्हारे लिए भाई के पास कुछ ख़ास है
तुम्हारे शुकून की खातिर बैना
आपका भाई सदैव आपके साथ है
Happy Rakshabandhan…!!
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।
चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!

Rakhi Day Best Whatsapp Status 2023

आया राखी का  त्योहार, छाई खुशियों की बहार रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली हुइ दुआ रंग जरूर लाती है
हैप्पी रक्षा बंधन ।।
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार!!
रक्षाबंधन 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
राखी बंधवाले मेरे वीर..
हैप्पी रक्षाबंधन….
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे प्यार से मिठाई और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे, अपने प्यार को जताना..||
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

Raksha bandhan new whatsapp status

आसमान पर जितने सितारे है,  उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर भी न लगे, दुनिया की हर खुशीया हो तेरी।
राखि के त्योहार के दिन भगवान से बस यह दुआ है,
हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहन मेरी।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ||
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और यहि प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार|…
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे

रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !
भैया बोला बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे!
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
राखी के त्योहार के दिन खुदा से बस यह दुआ है,
हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहन मेरी।
Happy Rakhi Day….
Raksha Bandhan Whatsapp Groups Link 2023
  • Happy Raksha Bandhan Join Now
  • Raksha Bandhan Join Now
  • Raksha Bandhan 2021 Join Now  
  • Raksha Bandhan In Hindi Join Now
  • Raksha Bandhan Quotes Join Now
  • Raksha Bandhan Wishes Join Now
  • Indian Girls Raksha Bandhan Group – Link
  • All भाई Raksha Bandhan Group – Link
  • Raksha Whatsapp Group – Link
  • Desi Raksha Bandhan group – Link
  • Nepali Raksha Bandhan त्यौहार Group – Link
  • रक्षाबंधन त्यौहार – Link
  • रक्षाबंधन त्यौहार कैसे मनाया – Link
  • Cute Stupid Girls Group – Link
  • Delhi Girls रक्षा Group – Link
  • Home Raksha Bandhan – Link
  • Pallavi Raksha Group – Link
  • Friendship Bro Group – Link
  • Masti Rakshabandhan Group – Link
निष्कर्ष :-
दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आप भी इस तरह का आर्टिकल और पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here