Dap साइट से पैसा नहीं निकल रहा है जानिये नया तरीका

0
62
Rate this post

Dap website withdrawal problem नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नये लेख में, तो आज की इस लेख में dap वेबसाइट के बारे में जानेंगे कि आखिर इससे पैसा कैसे निकालें और पैसा खाते में कैसे प्राप्त करें। क्योंकि आप में से काफी ऐसे व्यक्ति थे।

जो dap वेबसाइट यूज कर रहे हैं लेकिन कई दिनों से withdrawal नहीं हो रहा है. जिसके कारण परेशान है इसीलिए इस पोस्ट को लिखा गया है. बस अंत तक देख लेना हैं। तब ही dap साइड से पैसा निकाल सकते हैं।

दोस्तो, जैसा हम सभी को मालूम ही है कि dap एक erning website है। जिसमें हम प्रोडक्ट खरीद कर रखते हैं और वह प्रतिदिन कमीशन तथा लागत के हिसाब से पैसा देते हैं। dep में हर रोज नए प्रोडक्ट ऐड होते रहते हैं. उस समान के आधार पर समय सीमा और उसकी राशि निर्धारित होती हैं यानि इतने दिन में इतना पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन हाली में ₹5000 वाला प्रोडक्ट लांच हुआ था, जिसमें समय सीमा 4 दिनों के लिए रखा गया था, जिसके आधार पर ₹15000 का प्रॉफिट था। इसके बाद ही withdrawal देना बंद कर दिया. ऐसी स्थिति में काफी लोग घबराए हैं कि आखिर अब क्या होगा। आपको पता ही होगा कि जब से यह प्रोडक्ट लॉन्च हुआ है तब से dap टीम withdrawal बंद कर दिये हैं।

dap website से पैसे नही आ रहा हैं?Dap website withdrawal problem

यदि आपके dap अकाउंट में पैसा है और आप निकाल रहे हैं लेकिन पैसा नहीं निकाल रहा है या withdrawal कर चुके हैं परंतु पेमेंट failed (असफल) हो चुका है अन्यथा आप के dap खाते से पैसा कट गया है बैंक खाते में प्राप्त नहीं हुआ है.

तो मैं आपको बता दूं कि dap 01.08.023 तारीख को सिस्टम में अपडेट किया था, जिस कारण से हर एक यूजर का पेमेंट फेल हो गया है और withdrawal problem आ रहा है। यदि आप 31 जुलाई से पहले withdrawal किये थे तो वह राशि आपके खाते में प्राप्त हो चुका होगा। अन्यथा इसके बाद withdrawal नहीं हो रहा है इसके अतिरिक्त payment failed हो रहा है. या withdrawal रोक दिया गया है।

Dap website withdrawal problem?

आप जानना चाहते हैं कि आखिर withdrawal प्रॉब्लम कियो आ रहा है। तो मैं आपको बता दूं कि dap टीम ने withdrawal system में बदलाव किये है। जिस स्थिति में हर एक यूजर का राशि निकालना बंद हो चुका हैं। dap टीम का कहना है कि अब withdrawal एक्टिव प्लान लेना होगा। जिस आधार पर प्रतिदिन राशि निकालने की लिमिट दी जायेगी।

इसके हिसाब से निकासी plan अलग-अलग दिये गये हैं जिसके माध्यम से यूजर को पैसा निकालने का अनुमति दिया जायेगा। मगर आपको सही बताएं, तो अभी भी निकासी कई व्यक्तियों का नहीं हो रहा है, जिन लोगों ने प्लान लिये है। तो यह आप जरूर जान लें कि यह एप्लीकेशन अब मार्केट में कम समय के लिए है।

Dap website से पैसा वापस लाने के उद्देश्य?

आज हर कोई इंटरनेट पर ऐसे सवाल सर्च करते हैं कि आखिर dap साइड से पैसा वापस कैसे लाएं, यदि आप भी अपनी दोस्त, फैमिली, रिश्तेदार या कर्ज लगाकर dap जैसे थर्ड पार्टी साइट पर पैसा लगाए थे। मगर पैसा निकासी नहीं हुआ है या किसी रुक गया है आप चिंतित है कि आखिर इन से पैसा कैसे निकाले।

तो आपको बता दूं कि अब पैसा निकालना काफी मुश्किल हो चुका है क्योंकि dap website में निकासी का विकल्प ही नहीं काम कर रहा है. अगर कोई व्यक्ति निकासी कर रहा है तो उसे withdrawal plan खरीदने के अतिरिक्त। इसके हिसाब से ही व्यक्ति का withdrawal होगा।

लेकिन यह भी निश्चित नहीं है कि इसके बाद भी निकासी होगा। यदि आप उम्मीद कर रहे हैं कि हमारा पैसा किसी तरह से निकल जाए, तो उम्मीद करना छोड़ दें क्योंकि काफी मुश्किल हो चुका है।

ध्यान दें आपको बताना चाहूंगा कि यह website सिक्योरिटी मामले में भी सही नहीं है दूसरी बात की dap एप्लीकेशन पूरी तरह Cheni है जो कभी भी भाग सकती हैं तीसरी बात की, यह लाइसेंस परमानेंट नहीं है जिसके कारण पर हर एक व्यक्ति को नुकसान ही होगा।

इस आर्टिकल को इसीलिए लिखा गया हैं कि हर एक व्यक्ति को पता चल पाए कि आखिर Cheni एप्लीकेशन क्या है और इन से कितना नुकसान है. इस लेख में किसी भी व्यक्ति को उदेश्य नहीं दिया जाता हैं कि आप invested करो। सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए लिखा गया है।

Dap app real or fake ?

दोस्तो, आपको बता दूं कि मार्केट में ऐसे चीनी एप्लीकेशन आते रहते हैं और जाते रहते हैं। यदि आप dap एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहते हैं या पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं अन्यथा invested कर चुके हैं तो यह जरूर जान ले कि यह fake है।

तो ऐसे एप्लीकेशन से हर एक व्यक्ति को दूरी बनाये रखने  चाहिए आपकी फैमिली, रिश्तेदार में कई व्यक्ति होगें जो उन जैसे website को इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आपके दोस्त काफी नुकसान में जा सकते हैं। उससे पहले इस लेख को उनके साथ साझा करें। ताकि उन्हें भी पता चल पाए।

अंतिम बात :-

आज हमने जाना कि dap वेबसाइट से पैसा कैसे निकालें और निकासी नहीं होने के कारण क्या है तथा यह रियल है या fake. यह भी मालूम चला।

यदि आप 5,10,15 दिनों से उपयोग करें और आपके पीछे काफी सारी व्यक्ति जुडे हैं तो आप से उम्मीद है कि इस लेख को उनके साथ भी शेयर करें। ताकि उनका इन्वेस्टमेंट रुक सके और भारी-भरकम scom से बच सके।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here