Byju’s Account Delete कैसे करे सिर्फ 2 मिनट में – 2024

0
80
Rate this post

byju’s account delete kaise kare जैसा हम सभी को पता है कि byju’s एक एजुकेशन एप्लीकेशन हैं जिसके द्वारा हम लोग ऑनलाइन क्लास करते हैं लेकिन आप में से काफी ऐसे user थे जो ads देख कर या किसी दूसरे व्यक्ति से सुनकर download कर लेते है और फिर byju’s के तरफ से massage, call, email आना शुरू हो जाता है।

जिसके कारण हम नहीं चाहते हैं कि byju’s का account बना रहे और फिर आप account permanently डिलीट करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताइए यदि आपको byju’s से संबंधित समस्या है तो आप बड़ी आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं और मैं आपको बता दूं यह आप कभी भी byju’s अकाउंट अकाउंट बना सकते हैं।

आप में से काफी ऐसे यूजेस थे जो अक्सर इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न कर रहे थे लेकिन सही और अच्छी जानकारी कम ही देखने को मिला होगा जिसके माध्यम से आप नहीं कर पाए, तो आज मैं जो आपको तरीका बताने वाला हूं यह बिल्कुल आसान तरीका है कोई भी बड़ी आसानी से कर सकता लेकिन तभी कर सकता है जब वह स्टेप by स्टेप देखेगा।

How to delete my byjus account in hindi

byju's account delete kaise kare

Byju’s app, website में account डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं देखने को मिलता है जिसके कारण यूजर आसानी से नहीं कर पाता हूं और आप भी कई बार इस ऑप्शन को खोजे होगे, लेकिन आपको पता नहीं चला होगा.

इसे भी देखे :-

क्योंकि यह सुविधा byju’s एप्लीकेशन पर अवेलेबल नहीं है इसके लिए byju’s टीम का ईमेल करना होता है ताकि byju’s team आपके Email को पढ़ सके, आज मैं आपको इसी तरीका से बताने वाला हूं तो चलिए जानते हैं ईमेल के माध्यम से अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं।

byju’s account delete kaise kare?

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले एक ईमेल ओपन करें।

Step 2 :- Compose पर क्लिक करें।

Step 3 :- Form मैं वाह इमेल सेलेक्ट करें जिसके माध्यम से आप भेजो एक कौन बनाए थे।

Step 4 :- To में support@byjus.com यह email डाले।

Step 5 :- Subject में लिखे For deleting My byjus account permanently

Step 6 :- Compose में अपना योगदान लिखे,  किया अकाउंट delete करना चाहते हैं जैसे Hello Byju’s Team I Request you to please Delete my byjus account for some.

byju's account delete kaise kare

Step 7 :- Send बटन पर क्लिक करें। 

अब आपको 24 से 48 घंटे वेट करना है जब तक Byju’s टीम आपके ईमेल को देख नहीं लेते और कभी भी आपको लगे कि मेरा Email नहीं पढ़ा है या फिर अभी तक मेल का रिप्लाई नहीं आया है तो आप दोबारा ईमेल कर सकते हो और इसमें आपको कोई और रीजन डाला है ताकि byju’s टीम को लगे कि हां इस बंदे का अकाउंट डिलीट करना ही होगा। 

इसे भी पढ़े :- 5Paisa Account permanently delete kaise kare 

दोस्तों byju’s टीम को ऐसा कुछ ईमेल करना है या फिर आपके साथ जो समस्या हो रहा है जिसके कारण आप byju अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो उसी समस्या को लिखना है यदि आप इंग्लिश में नहीं लिख ना नहीं जानते हैं तो आप हिन्दी में लिख सकते है। 

Byju’s app notification बंद कैसे करें?

हमारे पास byju’s यूज़र के अक्सर मैसेज कॉल आने लगते हैं जिसके कारण हम परेशान हो जाते हैं यहि नहीं यदि byju’s account रखते भी है तो byju’s team के तरफ से कॉल, massage करके परेशान करते रहते हैं हो सकता है आपको भी कॉल या मैसेज आने का संबंध में शिकायत हो और आप उनसे परेशान हो चुके हैं तो ऐसे में आप मेल, मैसेज को बन्द कर सकते है।

इसे भी देखे :- shopee account delete kaise kare

इसके लिए आपको अपने mobile के satting में जाना है और app ऑप्शन पर क्लिक करना है अब byju’s app पर click करे, Notification पर click करे। show notification पर click करके disabled कर लेना है।

अब आपके Moblie पर byju’s के तरफ से जितने भी massage हाने वाले होगे वह सब बंद हो जाएगा, इसी तरह से किसी भी application का notification बंद कर सकते हैं।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का byju’s account delete kaise kare यह post आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा होगा, यदि इस post से संबंधित कई बात है यह byju’s से संबंधित कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो नीचे comments कर के बता सकते हैं और हॉ please इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर करें।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here