Coinswitch kuber account delete कैसे करें 2023

0
57
Rate this post

coinswitch account delete kaise kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट में, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट पर जानेगे, Coinswitch अकाउंट बंद कैसे करें, जी हां दोस्तों आप में से काफी ऐसे Coinswitch kuber एप्लीकेशन user है।

जो Coinswitch के बारे में इंटरनेट पर या ads देखकर अपना अकाउंट बना लिये हैं या किसी व्यक्ति के द्वारा सुनकर अकाउंट बना लेते हैं। और आगे चलकर Coinswitch kuber के बारे में कई प्रकार के issue देखने को मिलते हैं जिसके कारण हमारे माइंड में इस एप्लीकेशन के नेगेटिव प्रश्न आने लगते हैं। 

अभी आप सोच रहे होंगे कि coinswitch पर account delete करने के कोई आसान तरीका है क्या, तो बिल्कुल है खुद आप अपने मोबाइल से ही account closing कर सकते हैं आपके मन में कोई भी रीजन क्यों नहीं है अभी आप चाहे तो Coinswitch अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं, अकाउंट डिलीट करने के बारे में कम ही लोगों को मालूम है।

लेकिन अभी इस तरह का फीचर अपडेट नहीं हुआ है आप में से काफी ऐसे यूजर है जो आप अभी भी सोच रहे हैं कि अब क्या करें कैसे होगा तो आप निश्चिंत हो जाइए, क्योंकि जो मैं आपको तरीका बताने वाला हूं.
इसे आप आसानी से कर सकते है इसके लिए मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता चुका हूं कि Coinswitch kuber पर account delete कैसे करते हैं और क्या करना है और क्या लिखना है कैसे अकाउंट डिलीट होगा।

कॉइनस्विच क्या है ( Coinswitch kya hai )

coinswitch अकाउंट delete कैसे करें?
coinswitch एक ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. जिसकी मदद से हम लोग Coins को bay, sell कर सकते हैं, हम सभी को पता है कि coinswitch मैं बहुत तरह के क्रिप्टोकरेंसी अवेलेबल है.
 
इसे भी पढ़े :- 
जैसा Bitcoin, Ethereum, Dogecoin, Bitcoin Cash, Polkadot, Binance Coin, Solana, Dime, Nickel, Penny, Half dollar, Quarter, Paisa, Cent इत्यादि, आप में से काफी ऐसे यूजर होंगे जो इनमें से कोई भी क्रिप्टोकरंसी bay या sell किये होगे, लेकिन अभी आप जानते हैं कि इसका अकाउंट डिलीट करें।

coinswitch अकाउंट delete कैसे करें?

  • Coinswitch kuber app open करे.
  • Profile icon पर क्लिक करें।
  • Help & support विकल्प पर क्लिक करें।
  • Account Related पर क्लिक करें।
  • अब account closure विकल्प पर क्लिक करें।
  • पहिले वाले ऑप्शन पर click करे.  What is the account closure process on coinswitch.
  • Contact us पर क्लिक करें।
  • Create support ticket/ Chat Live विकल्प पर क्लिक करें।
  • Subject में लिखे delete my account.
  • Register Email id डाले.
  • Registered mobile डाले.
  • Query Tayp में Other issue सेलेक्ट करे।
  • I am Facing issue में close / deactivate account सेलेक्ट करे।
  • अब आपको Description में लिखना है please permanently delete my account.
  • I am not Robert पर टिक मार्क करे।
  • Submit बटन पर क्लिक करें।
अब आपको 24 से 48 घंटा wait कर लेना है जब तक coinswitch kuber के टीम आपके मेल को नहीं देख लेते हैं इसके बाद आपके मेल पर एकलिंग आएगा जिस पर क्लिक करके आप को yes करना है यानी coinswitch आपको कंफर्म करना चाहते हैं.
कि क्या आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसी कारण से आपके ईमेल पर एक लिंक आएगा जहां पर आप को yes करना होगा यदि भविष्य में इस लिंक पर कोई डिटेल्स या एड्रेस पूछा जाए तो आपको वह भी भरना बेहद जरूरी होगा। 

How to delete CoinSwitch Kuber account permanently in hindi?

यदि अकाउंट डिलीट करने के लिए ऊपर बताइए स्टेप बाय स्टेप फूलों किये हैं और फिर भी अकाउंट डिलीट नहीं हो रहा है या कोई issue आ रहा है जिसके कारण coinswitch अकाउंट डिलीट नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है.
कि आपने coinswitch Kuber एप्लीकेशन में कुछ coins बाय किये हैं जिसके कारण अकाउंट डिलीट नहीं हो रहा है या फिर हो सकता है कि आपके अकाउंट में कुछ बैलेंस हो जिसे कारण भी अकाउंट डिलीट नहीं पा रहा हैं तो सबसे पहले आप इन दोनों प्रॉब्लम को को हल कीजिए। 
 
मेरा कहने का मतलब है कि यदि आप coinswitch पर coins bay किये हैं तो उसे sell कर दीजिये इसके बाद coinswitch एप्लीकेशन में बचे हुए पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लीजिए। अब ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए 
 
अंतिम बात :- 
 
दोस्तों उम्मीद करते है आज का पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित रहा होगा ऐसे में अगर आप भी किसी और क्रिप्टोकरंसी एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे comments करके बताये। क्योंकि आज जो मैं आपको तरीका बताया हूं इसी तरीका से और और टॉपिक के बारे में जानकारी ले सकते हैं मैं आपसे अनुरोध करते हैं प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर कर दें।
इसे भी पढ़े :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here