kreditbee loan account बंद कैसे करे । Kreditbee account delete

0
69
Rate this post
kreditbee account delete kaise kare :- दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि हमें जब भी पैसा की जरूरत पड़ती है तो हमलोग ऑनलाइन loan पोर्टल के जरिए ऋृण प्राप्त कर लेते हैं लेकिन कई ऐसे व्यक्ति हैं जो kreditbee Personal Loan पर अपना पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद भी loan Apply नहीं हुआ हैं.

यदि किसी भी व्यक्ति का लोन भुगतान हो चुका है या ऋृण अप्रूव नहीं हुआ है अब आप सोच रहे है कि मेरा डाटा कहीं दूसरी के साथ शेयर ना कर दे, जिसके कारण हम kreditbee अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं.

तो यदि आप kreditbee लोन साइड से लोन लिए थे जिसके बाद पूरा भुगतान कर दिये हैं फिर भी kreditbee Team की ओर से फोन कॉल मैसेज आ रहे हैं जिससे परेशान हो चुके हैं जिस वजह से आप यह सोच रहे हैं कि kreditbee loan साईट में मेरा पर्सनल डिटेल्स नहीं रहना चाहिए. तो ऐसे स्थिति में अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. तो आज की इस लेख में जानेंगे।

kreditbee account delete kaise kare?

kreditbee loan account delete kaise kare


Kreditbee अकाउंट बंद करने के 3 तरीके हैं पहला हेल्पलाइन दूसरा chats तीसरा Email आदि इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

1. Helpline के द्वारा अकाउंट बंद करवा सकते हैं इसके लिए आपको kreditbee Registration Mobile number से 08044292200 पर कॉल करना है इसके बाद loan number बताना है.
 
2. जो सबसे आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको रीपेमेंट वाले ऑप्शन का फोटो या स्क्रीनशॉट लेना है यानी जहां पर आपका लोन शो कर रहा है और पूरा लोन भुगतान कर दिये हैं उस पेज का स्क्रीनशॉट ले लेना है इसके बाद बताए गये स्टेप को follow करना है।
  • सबसे पहले kreditbee loan साईट या app open करे।
  • satting icon देखाई देगा उस पर क्लिक करें. 
  • Help विकल्प पर क्लिक करें .
  • इसके बाद Credit Limit Enhancement पर क्लिक करें. 
  • Don’t finds your question message us विकल्प पर क्लिक करें .
  • पहला box मे लिखे please close my account.
  • दूसरा box मे लिखे Hello kreditbee Team I Request you to please Delete my kreditbee account for some. 
  • Attach a file सेलेक्ट करे. 
  • Submit बटन पर क्लिक करे. 
इसके बाद आपको कुछ समय के लिए वेट करना है फिर kreditbee टीम आपके loan अकाउंट को देखेगा यदि loan पूरा भुगतान होगा यानी आपका कोई लेन-देन बाकी नहीं है तो फिर जल्द से अकाउंट बंद कर देगा. 

3. आप Email के द्वारा भी बंद करवा सकते हैं इसके बारे मे पूरी जानकारी देख सकते हैं।

How to  delete kreditbee Loan account in hindi?

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले एक ईमेल ओपन करें।

Step 2 :- Compose पर क्लिक करें। 

Step 3 :- Form मैं वह इमेल सेलेक्ट करें जिसके माध्यम से आप kreditbee account ओपन किए थे. 
 
Step 4 :- To में help@kreditbee.in यह email डाले।

Step 5 :- Subject में लिखे For deleting My kreditbee Personal Loan account permanently.

Step 6 :- Compose में अपना योगदान लिखे. जैसे  I am want to close my kreditbee Personal loan account . Please initiate account closing.

Step 7 :- इसके बाद Send बटन पर क्लिक करे.
तो इसी तरीके से आप क्रेडिटबी ऋृण अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं यदि आपका किसी ओर loan app के बारे मे जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

ध्यान -: आपको बता दूं कि यदि आपने क्रेडिटबी से लोन लिया है और आप अभी तक पूरा पेमेंट भुगतान नहीं किया है तो आपका अकाउंट क्लोज नहीं होगा जब तक आप पूरा पेमेंट नहीं कर देते हैं तब तक आपका अकाउंट बंद नहीं करेग।

अंतिम बात :-

आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा होगा। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कर दें ताकि सभी को पता चल सके कि हां हम भी अपना लोन अकाउंट क्लोज कर सकते है।
इसे भी देखे :- 
  • Ring paylater अकाउंट closure कैसे करे
  • Navi loan app account delete कैसे करे 
  • How to delete SmartCoin loan account
  • coinSwitch account delete कैसे करे 
  • Kissht Loan app account बंद कैसे करे
  • How to delete Branch loan account
  • बजाज फिनसर्व की मेल आईडी क्या है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here