Blacklist se number Kaise hataye : यदि आपको लगता है कि कोई नंबर ब्लॉक लिस्ट में है और उसे हटाना चाहते हैं तो आज का लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको 3 से भी ज्यादा mobile मे ब्लैक लिस्ट नंबर रिमूव करने के बारे में शेयर किए हैं ताकि आप अपने मोबाइल से किसी भी नंबर को ब्लैक लिस्ट से रिमूव करे।
आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है जिसके द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति से बात कर सकते हैं लेकिन दिक्कत तब आती है जब हम अनजाने में किसी नंबर को ब्लॉक कर देते हैं जिसके कारण आने वाले कॉल बंद हो जाते हैं मगर कई ऐसे मोबाइल यूजर हैं जो जान बूझ कर ब्लॉक करते हैं क्योंकि उसे पता है कि यह नंबर फालतू का है या फिर यह बार-बार कॉल करके हमें परेशान कर रही थीं.
ऐसे में हम ब्लॉक ही रखना पसंद करते हैं क्योंकि हमें पता है कि यह नंबर किसी काम के लिए नहीं है मगर ऐसी कई नंबर है जो अनजाने में ब्लॉक हो जाती हैं या फिर हम कुछ समय के लिए ब्लॉक करते थे. आगे चलकर हम पता चलता हैं कि नहीं इस नंबर को अनब्लॉक करना है. ऐसे तो कम ही व्यक्तियों को पता है शायद आपके दोस्त भी इनके बारे में नहीं जानते होंगे कि अपनी गर्लफ्रेंड का नंबर ब्लॉक लिस्ट से कैसे निकाले हैं.
ब्लॉक लिस्ट से नंबर कैसे निकाले । Blacklist se number Kaise hataye?
- फोन डायलर ओपन करें।
- 3dot पर क्लिक करें।
- अब satting icon पर क्लिक करे।
- Black numbers ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने सभी ब्लॉक नंबर शो करेगा जिन नंबर को ब्लॉक लिस्ट से रिमूव करना चाहते हैं तो ( – ) icon पर करें।
इतना करते ही वह नंबर ब्लैक लिस्ट से रिमूव हो जाएगा इसके बाद उस नंबर से कॉल आना शुरू हो जाएगा तो इसी विधि से ब्लैक लिस्ट से नंबर रिमूव कर सकते हैं यदि आप का मोबाइल vivo, oppo, MI, Moto, Redim कोई भी है उसके बारे में जान चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें ऐसे तो कुछ मोबाइल के बारे में शेयर किए हैं आप एक बार अपने मोबाइल के बारे में जरूर पढ़े।
Vivo Phone mein Blacklist se Number kaise nikale?
- कॉल sattings विकल्प पर क्लिक करे।
- Black harassing calls पर क्लिक करे।
- अब आपको Black blacklist numbers ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Moblie number पर प्रेस करे।
- Ok बटन पर क्लिक करे।
अब आपके moblie पेज पर ब्लैक नंबर दिखाई देगे. तो जिस भी नंबर को रिमूव करना चाहते थे उस नंबर पर कुछ सेकेंड प्रेस करना है इसके बाद डिलीट आइकन पर क्लिक करना है.
उसके बाद ओके बटन पर क्लिक करना हैं इतना करते ही वह नंबर डिलीट हो जाएगा. आने वाले समय में उस नंबर से कॉल आना शुरू हो जाएगा तो इसी तरह से वीवो मोबाइल में ब्लैक लिस्ट से नंबर रिमूव कर सकते हैं।
Black list se number Kaise remove करे ( MI phone में)
Follow The Steps :-
स्टेप 1 :- सबसे पहले मोबाइल में सेटिंग का ऑप्शन खोलें।
स्टेप 2 :- अब system app sattings विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 3 :- Call sattings ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 :- उसके बाद Blacklist ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5 :- अब sim सिलेक्ट करे।
स्टेप 6 :- Blacked number पर क्लिक करे।
स्टेप 7 :- जिस भी नंबर को हटाना चाहते हैं उस नंबर पर क्लिक करे।
स्टेप 8 :- अब unblack पर क्लिक करे।
अब वह नंबर unblack हो चुका है इसी विधि से mi phone मे ब्लैक लिस्ट से नंबर रिमूव कर सकते हैं जो बिल्कुल आसान है बस बताये गये स्टेप फॉलो करना है आशा करते हैं कि आप अपने मोबाइल नंबर डिलीट कर पाएंगे।
ब्लैक लिस्ट में नंबर है या नहीं कैसे पता करें?
ऐसी कई मोबाइल फोन फ्यूचर है जो जाने अनजाने में नंबर को ब्लॉक कर देते हैं और पता ही नहीं चलता है कि हमने नंबर ब्लॉक किये है. यदि आपको लगता है कि हमने कोई नंबर ब्लॉक किए हैं और वह नंबर कोन सा है कैसे रिमूव करना है तो आप बताये गये step से सभी ब्लॉक नंबर देख सकते हैं और ऊपर बताए गए स्टेप से रिमूव कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन डायलर ओपन करें।
- 3dot पर क्लिक करें।
- अब satting icon पर क्लिक करे।
- Black numbers ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके नाम सामने सभी ब्लॉक नंबर शो करेगा.
तो इसी विधि से ब्लॉक लिस्ट नंबर चेक कर सकते हैं लेकिन आप में से कई ऐसे मोबाइल यूजर होंगे. जिनके मोबाइल में यह ऑप्शन या फिर सेटिंग नहीं होगा तो ऐसे में आप भी जाना चाहते हैं तो इसके लिए मोबाइल सेटिंग खोले, सर्च बार पर क्लिक करके कॉल सेटिंग सर्च करे, इसके बाद उस पर क्लिक करे।
यदि आपके phone मे call sattings ऑप्शन नहीं है तो आप Blacked number तथा Black blacklist numbers सर्च करें उसके बाद क्लिक करें अब आप देखेंगे कि आपके फोन में जितना भी ब्लैक लिस्ट में नंबर है वह सभी शो करेगा तो इसी विधि से अपने मोबाइल मे ब्लैक नंबर देख सकते हैं।
आज हमने जाना कि अपने मोबाइल में ब्लैक नंबर कैसे हटाये, यही नहीं यहां पर 3 मोबाइल के बारे में भी जाने। तो इनमें से कोई भी आपका मोबाइल है तो बड़ी आसानी से कर सकते थे यदि इन तीनों में से कोई भी मोबाइल नहीं है तो अब नीचे कमेंट करके बताएं ताकि हम अगले पोस्ट में उनके बारे में पूरी जानकारी शेयर कर पाए।
इसे भी देखे :-
- व्हाट्सएप से दूसरे का नंबर कैसे डिलीट करें
- Whatsapp मे बिना नंबर सेव किये whatsapp status देखे
- Whatsapp मे full photo कैसे लगाए
- Girlfriend का whatsapp chat कैसे छुपाये
अंतिम बात :-
उम्मीद है आज का Blacklist se number Kaise hataye यह लेख आप के लिए काफी ज्यादा helpful रहा होगा क्योंकि इस लेख में हम आपको अपने मोबाइल से ब्लैक लिस्ट नंबर डिलीट करने के बारे में पूरी जानकारी बताएं जो बहुत ही आसान है इस लेख को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करेंगे।