Whatsapp Create Call लिंक कैसे हटाये 2023

0
87
Rate this post

whatsapp create call link delete kaise kare : स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट में, तो दोस्तों आज हम जानेंगे. की whatsapp call link ऑप्शन कैसे हटाते हैं, जी हाँ आप मे से कोई whatsapp users होगे. जो इस फीचर से संतुष्ट नहीं हैं. जिसे delete करना चाहते हैं. तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

व्हाट्सएप अपने उपभोक्ताओं को वीडियो और voice कॉलिंग को आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है जिससे यूजर अपने मनचाहे व्यक्ति को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की विकल्प सेलेक्ट करके कॉल की अनुमति दे सकता ह.

इसे अपने बिजनेस यह सही पार्टनर को बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेंड किए या सेव किए एक दूसरे से बात कर सकता है. यह फीचर सेम हमारे व्हाट्सएप ग्रुप की तरह कम करता है जिसके एक व्यक्ति कोई व्यक्तियों के साथ मिलकर बातचित कर सकते हैं सेम उसी तरह से हम इस लिंक को तैयार करके कई लोगों के साथ वीडियो तथा voice कॉलिंग की आनंद ले सकते हैं.

हालांकि कुछ व्हाट्सएप यूजर को यह फीचर पसंद नहीं आया है शायद आप भी नहीं चाहते हैं कि यह फीचर हमारे व्हाट्सएप में शो करें। तो मैं आपको बता दूं कि यह व्हाट्सएप के ऑफिशियल फीचर है जिसे रिमूव करना आसान तो नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है. हम इसे कुछ ही स्टेप के मदद से हटा पाएंगे।

whatsapp create call लिंक delete कैसे करें । How to delete WhatsApp call link?

whatsapp create call link delete kaise kare

यदि आपको यह न्यू फीचर पसंद नहीं है और आप अपने whatsapp से क्रिएट ऑप्शन हटाना चाहते है वो भी हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं. तो बस इसके लिए step को follow करे।

whatsapp create call link delete kaise kare?

  • सबसे पहले whatsapp open करे।
  • 3 लाइन पर क्लिक करे।
  • अब satting पर क्लिक करे।
  • Privacy ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Group विकल्प पर क्लिक करे।
  • My content ऑप्शन चयन करे।
  • इसके बाद 2 बार back करना है।
  • Chats विकल्प पर क्लिक करे।
  • Chat बैकअप पर क्लिक करके बैकअप ले ले।
  • अब whatsapp app को clare डाटा कर लेना हैं।

अब आपको बताना चाहूँगा कि जब आप बैकअप ले लेते हैं तो आपको वह व्हाट्सएप फोन से डिलीट कर देना हैं इसके बाद गूगल ओपन करना है और old whatsapp सर्च करना है इसके बाद पहले साईट देखाई देगा. उस पर क्लिक करके व्हाट्सएप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।

अब व्हाट्सएप ओपन करना है और उसी नंबर से login करना है इसके बाद कॉल ऑप्शन पर क्लिक करना है अब देखेंगे कि कॉल लिंक का फीचर शो नहीं कर रहा है. तो इसी तरीका से आप कर सकते हैं.  मगर आप मे से कोई whatsapp users अभी सोच रहे होंगे या व्हाट्सएप डिलीट करने की बात क्यों बोले.

तो मैं आपको बता दूं जो आप व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं वह व्हाट्सएप official है जो सिर्फ व्हाट्सएप team ही इस विकल्प को रिमूव कर सकता है. किन्तु old व्हाट्सएप मे यह ऑप्शन नहीं था तो यदि आप इस तरह का बदलाव चाहते हैं.

तो इसके लिए हमें पुराना व्हाट्सएप वर्जन इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए हमे google से डाउनलोड करना है और उसे इंस्टॉल करना है. यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अंतिम बात :- आज हमने सीखा कि whatsapp create call link delete kaise kare. इसके अलावा यह भी जाने की पुराना वर्जन व्हाट्सएप कहां से डाउनलोड करना है हालांकि ऐसे बहुत users होंगे।

जिनके मन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं तो आप नीचे कॉमेंट के द्वार सवाल पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे यदि व्हाट्सएप से संबंधित कोई भी परिणित है तो वह भी पूछ सकते हैं।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now
इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here