google pay का Hide नंबर कैसे देखें । न्यू तरीका

2
348
3.4/5 - (5 votes)

Google pay ka hide number : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और महत्वपूर्ण पोस्ट में, तो दोस्तों आप मे से कई गूगल यूजर है जो इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे कि हमें गूगल पर मे हाइड नंबर देखना है. यदि आप भी इस ट्रिक को जानना चाहते है. तो इस पोस्ट को Last तक देख ले।

वर्तमान समय में मोबाइल wallet काफी लोकप्रिय है. हर एक उपभोक्ता के लिए महत्वपूर्ण भी है. और आने वाले समय में, इसकी संख्या में वृद्धि होने वाली है. हम सभी जानते हैं कि जब भी, हम अपने फ्रेंड, फैमिली या किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा भेजते या प्राप्त करते हैं तो इसके लिए google pay इस्तेमाल करना हैं. इसके अलावा अपने दैनिक जीवन में जितने भी भुगतान होते हैं वह सभी हम गूगल पर के माध्यम से कर सकते है जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल, पानी बिल इत्यादि।

आज हर कोई गूगल पे के माध्यम से पैसा प्राप्त करते हैं. मगर आप इस बात से निराशा है कि ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में पूरा नंबर देखाई नहीं देता है. वह कौन व्यक्ति है जिन्होंने हमें पैसा भेजा है. हालांकि हमें कुछ ही नंबर दिखाई देते हैं जिसपर हम ना तो कॉल कर सकते हैं. ना ही पहचान सकते हैं. यदि आप भी उनके बारे में जाना चाहते हैं.

Google pay ka hide number kaise nikale?

देखिए, आपको बता दूँ कि गूगल पे में पूरा मोबाइल नंबर शो नहीं किए जाते हैं. जब भी हम लेनदेन हिस्ट्री में जाकर नंबर देख सकते हैं. तो कुछ ही नंबर दिखाई देते हैं. मगर अब आप इस विकल्प के माध्यम से देख सकते हैं।

Google pay ka hide number

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले गूगल पर ऐप खोलें।

Step 2 :- Profile icon पर क्लिक करे।

Step 3 :- Satting ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 4 :- Privacy & security  विकल्प पर क्लिक करे।

Step 5 :- How people find you on Google pay ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 6 :- Allow people to find your को ( enable ) on करे।

Step 7 :- इसके अलावा और दो ऑप्शन on करे।

अब आप जिस भी व्यक्ति का पूरा नंबर देखना चाहते हैं उस व्यक्ति के ट्रांजैक्शन पर क्लिक करें और वहां के ऊपर और पर contact नंबर दिखाई देगे. तो इसी तरीका से आप, किसी भी व्यक्ति की मोबाइल नंबर देख सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान है।

Google pay से दूसरा का नंबर कैसे निकाले?

गूगल पे में दूसरा का नंबर निकालने के लिए, गूगल पे खोलें, प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करें, अब सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, फाइंड ऑप्शन पर क्लिक करके उस व्यक्ति का नाम सर्च करें।

Google pay का hide नंबर iPhone में कैसे निकाले?

यदि आपके पास आईफोन है और आप गूगल पर उपयोग करते हैं. उनमें हाइट नंबर देखना चाहते हैं तो इसके लिए, आईफोन में गूगल पे ऐप्स खोलें, प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करें, अब सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद नीचे फाइंड विकल्प पर क्लिक करें. यहा पर ग्राहक का नंबर दिखाई देगे।

अंतिम बात :- आशा करते हैं यह Google pay ka hide number kaise dekhe. लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. ऐसे बहुत व्यक्ति हैं जो इस तरह का सर्च कर रहे थे. यदि आपके लिए महत्वपूर्ण था तो इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर कर दें. यदि आप किसी और मोबाइल wallet के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आपको ज्यादा से ज्यादा साझा करने वाले हैं।

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now
इसे भी देखे :-

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here