बिना नंबर Save किये Whatsapp Status कैसे देखें 2024

0
92
1/5 - (1 vote)

Bina number save Kiye whatsapp Status आज कि इस पोस्ट पर जानेंगे कि बिना मोबाइल नंबर सेव किए, किसी भी व्यक्ति का स्टेटस कैसे देखे और Bina number save Kiye whatsapp chat Kaise kare. तो आप मे से काफी व्हाट्सएप यूजर थे जो अक्सर ऐसे प्रश्न सर्च कर रहे थे.

इसीलिए हमने सोचा क्यों ना आर्टिकल के माध्यम से, आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी दिया जाये। आखिर क्यों बिना नंबर सेव किए, किसी भी व्यक्ति का स्टेटस देख सकते है. साथ ही साथ नंबर, बिना save किए हुए चीटिंग कर सकते है।

Bina number save Kiye whatsapp Status?

Bina number save Kiye whatsapp Status

जैसा हम सभी को पता है कि व्हाट्सएप शेयरिंग एप्लीकेशन है. इस समय व्हाट्सएप हर किसी के मोबाइल में अवेलेबल है और हम सभी को यह भी मालूम है कि हम व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल, व्हाट्सएप चेटिंग, लाइव वीडियो, डॉक्यूमेंट, पीडीएफ और भी बहुत कुछ share कर पाते हैं. इसी को देखते हुए. व्हाट्सएप हर हमेशा कोई ना कोई फीचर अपडेट करते रहते है.

जिसे देखकर यूजर काफी सिक्योर रह सके। लेकिन किसे पता था कि व्हाट्सएप ऐसा भी फीचर अपडेट करेगा। जिसके कारण किसी भी व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस बिना उसे परमिशन के देख सकते हैं. हालांकि यह पूरी तरह सिक्योर है लेकिन फिर भी बहुत से तरीके है जिसके माध्यम से देख सकते हैं और बहुत से whatsapp user भी हैं जो कि इसके बारे में जानना चाहते हैं।

आपको बता दूं कि व्हाट्सएप लोकप्रिय एप्लीकेशन होने के फलस्वरूप. यह हमेशा यूजर को कुछ ना कुछ अपडेट देते ही रहते है। यदि आप भी किसी अजनबी या किसी दूसरे व्यक्ति का बिना नंबर सेव किए स्टेटस देखना चाहते हैं। तो आप देख नहीं पायेगे, जैसे कि मैंने आपको नीचे विस्तार से बता चुका हूं कि आखिर क्यों नहीं देख सकते हैं.

Whatsapp Status नहीं देख पा रहे हैं?

यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति का स्टेटस देखना चाहते हैं उस व्यक्ति के आपके मोबाइल में नंबर सेव नहीं है मगर आपका मोबाइल उस व्यक्ति के phone में सेव है तो फिर भी आप उस व्यक्ति का स्टेटस देख नहीं पाएंगे क्योंकि व्हाट्सएप टीम खुद ही प्राइवेसी को रोक दिये है.

जब तक दोनों व्हाट्सएप यूजर नंबर save नहीं कर ले. तब तक कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का स्टेटस देख नहीं सकते हैं यदि यूजर दूसरे यूज़र को दिखाना चाहते हैं तो इस स्टेप्स को follow करे.

Bina number save Kiye whatsapp chat Kaise kare?

दोस्तों यदि आप भी चाहते हैं कि बिना नंबर सेव किए. अपनी गर्लफ्रेंड से whatsapp chat करे तो यह बिल्कुल इसी का संभव है क्योंकि व्हाट्सएप इस तरह का परमिशन क्रोम के ही माध्यम से देते हैं.

अगर आप बिना नंबर सेव किए. अन्य व्यक्ति से व्हाट्सएप chat करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए काफी सारे sites और एप्लीकेशन भी अवेलेबल है जिसके सहारे कर सकते हैं।

Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर को ओपन करें।

Step 2 :- search बार पर click कीजिये. अब type कीजिये wa.me/91 इसके साथ-साथ वह नंबर टाइप कीजिए जिससे आप चैटिंग करना चाहते हैं यानी wa.me/91, 91 के बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करे. अब search करे।

Step 3 :- सर्च करते ही आपके क्रोम में व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा और उसके नीचे आपको चैट का ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे ही आप चैट पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने चैट का ऑप्शन ओपन हो जाएगा और फिर मैसेज कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ video, photos, file बड़ी आसानी से share कर सकते हैं।

दोस्तों इसी तरह से आप किसी भी व्यक्ति का, बिना नंबर सेव किए चैट कर सकते हैं लेकिन जैसा कि मैंने आपको नीचे बताएं यदि आप चाहते हैं कि बिना नंबर सेव किए हुए किसी भी व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस देख पाए तो यह बिल्कुल ही असंभव है.

लेकिन भविष्य में किसी भी प्रकार का अपडेट आता है या फीचर update होते है तो इसी साइट के माध्यम से, उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाए. इसीलिए नीचे आपको फॉलो बटन का ऑप्शन मिल रहा है उसे जरूर फॉलो कर दें ताकि कोई भी जानकारी मिस ना हो।

Bina number save Kiye whatsapp Status Kaise Dekhe?

यदि आप चाहते हैं कि बिना नंबर सेव किए हुए किसी भी व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस देखे. तो यह बिल्कुल ही संभव नहीं है क्योंकि ऐसा पिक्चर व्हाट्सएप अभी तक नहीं दिया है जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति का स्टेटस देख सकते है.

लेकिन आपके लिए यह शानदार Trick है यदि आप स्टेटस देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति का एक बार मोबाइल लेना है और उस व्यक्ति का मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करना है। उसके बाद नीचे दिए गए हर एक step follow करना हैंI

  1. व्हाट्सएप में सेटिंग ओपन करें।
  2. अब उस व्यक्ति के नाम के राइट साइड में QR code दिखाई देंगे।
  3. उस पर क्लिक करें।
  4. अब My code पर click करे।
  5. इसके बाद अपने मोबाइल में उस QR CODE को camera 📸 से खुच ले।
  6. अब अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें।
  7. व्हाट्सएप की सेटिंग पर जाएं।
  8. आपके नाम के राइट साइड में QR code दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें।

अब scan code पर क्लिक करें. इसके बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन के नीचे Gallery का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें और फिर उस फोटो को स्कैन करें।

उसका पूरा व्हाट्सएप आपके मोबाइल में open हो जायेगा. उस व्यक्ति का सभी वितरण देख सकते हैं और स्टेटस भी देख सकते हैं।

दोस्तों इसी तरह से, आप किसी भी व्यक्ति का स्टेटस देख सकते हैं. इसके साथ ही साथ उस व्यक्ति का whatsapp chat भी पढ़ सकते हैं यदि आप कभी भी कंप्यूटर और लैपटॉप में, अपना व्हाट्सएप खोलते है तो आपको पता ही होगा कि कैसे इसे शेयर करते हैं।

निष्कर्ष : –

दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आप भी इस तरह का आर्टिकल और पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके।

आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने Bina number save Kiye whatsapp Status Kaise Dekhe के इस पेज पर विजिट किया है और अगर आपको इस पेज से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं, फिर मैं उस समस्या को जल्द से जल्द हल करता हूं.

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp Channel Follow Now

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here