Fm Whatsapp में Hide chat को unhide कैसे करे

0
64
Rate this post

Fm Whatsapp me Hide chat ko unhide kaise kare : यदि आप भी Fm व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और अभी जाना चाहते हैं कि fm Whatsapp me Hide Chat ko Unhide कैसे करे,

तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको बिना किसी app के hide और unhide करके दिखाएंगे।

दोस्तो जैसा हम सभी को पता है कि नॉर्मल व्हाट्सएप से कम फीचर होते हैं. इसीलिए हम लोग FM व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यहां पर बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं.

जैसा कि थीम चेंज करना, व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक करना और भी बहुत कुछ, इसी भी सुविधा के लिये सिर्फ fm व्हाट्सएप है.

लेकिन बहुत से ऐसे fm व्हाट्सएप यूजर है जिसे यह प्रॉब्लम आ रहा है कि आखिर वह चैट को हाइड कर तो दिये है. लेकिन unhide कैसे करे.

यदि आपके साथ भी इस तरह का समस्या है या फिर आप चैट को हाइट करना चाहते हैं तो भी आप इस लेख को लास्ट तक अवश्य देख लें, यानी आपको कोई व्हाट्सएप चैट छुपाना हैं. तो आप इस स्टेप के माध्यम से hide कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान है।

मगर आप मे से कोई ऐसे fm Whatsapp यूजर है जो व्हाट्सएप चैट को हमें unhide करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से unhide भी कर सकते हैं. जो हम आपको सबसे नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं।

Fm Whatsapp me Chat ko hide kaise kare?

Fm Whatsapp me Hide chat ko unhide kaise kare
यदि आप भी प्राइवेट चैट रखना चाहते हैं किसी दूसरे लोगों से छुपाना चाहते हैं. ऐसी मुसीबत तब आती है जब हम किसी से प्राइवेट chat करते हैं. तो ऐसे सूचविषाण में, यह स्टेप आपके लिए है helpful रहेगा.
क्योंकि आप मे से कोई ऐसे युवक हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप chat प्राइवेट करना चाहते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति मेरे व्हाट्सएप चैट देख ना सके। तो यह step आपके लिए हैं।
  1. सबसे पहले fm व्हाट्सएप ओपन करें।
  2. अब जिस भी चैट को hide करना चाहते हैं उस चैट पर कुछ सेकंड उंगली प्रेस करें।
  3. उसके बाद थ्री डायट पर क्लिक करे।
  4. अब नीचे hide chat विकल्प पर क्लिक करे।
  5. अब कोई भी password सिलेक्ट करे।
  6. दूसरा थ्री डायट पर क्लिक करे।
  7. Hide chat पर क्लिक करे।
  8. अब वह password डाले।
इतना करते ही वह contact chat hide हो जाएगा, तो इसी बिधि से आप व्हाट्सएप चैट को hide कर सकते हैं लेकिन कोई ऐसे fm Whatsapp यूजर है जो व्हाट्सएप chat hide कर चुके हैं लेकिन उसे unhide नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए नीचे पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

Fm Whatsapp में hide Chat को Unhide कैसे करें?

Fm व्हाट्सएप में काफी ज्यादा फीचर होते हैं जिसके कारण हम जाने और आने में व्हाट्सएप चैट को हाइड कर देते हैं लेकिन पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर इसे बाहर कैसे लाये. तो आप बिल्कुल होम screen पर ला सकते हैं।
ऐसे कोई FM व्हाट्सएप यूजर हैं जिनको इनके बारे मे पता होगा. कि व्हाट्सएप नाम पर क्लिक करने के बाद हाइड चैट शो करने लगता था लेकिन ऐसे कोई user है जब कि दो नहीं कर पा रहे हैं. तो सबसे पहले आपको इस स्टेप को बिल्कुल ध्यान से देखना है।
  • तो सबसे पहले FM Whatsapp खोले।
  • अब Fm Whatsapp के home screen पर FM WHATSAPP नाम पर क्लिक करे।
  • अब password डाले।
  • इसके बाद आपके सामने hide chat देखाई देगे।
  • यदि Unhide करना चाहते हैं तो chat पर कुछ सेकेंड उंगली प्रेस करें।
  • अब I बटन यानि आंख आइकन पर क्लिक करें।
  • Password डाले।
अब वह chat व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर शो करने लगेगा तो इसी तरीका से आप व्हाट्सएप चैट को अनहाइड और hide कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान था।

Fm Whatsapp में व्हाट्सएप चैट hide करने के फायदे?

  • दूसरे लोगों से छुपाना चाहते हैं।
  • प्राइवेट chat करना चाहते हैं।
  • बिना किसी को पता चले chat देख सकते हैं।

अंतिम बात :-

आशा करते हैं. Fm Whatsapp me Hide chat ko unhide kaise kare यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी शेयर किया. यदि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण था. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।

यदि आप fm व्हाट्सएप ट्रिक जाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं ताकि हम जल्द से जल्द एक और लेख आपके तक शेयर कर सके।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here