मोबाइल में App को Hide कैसे करें : जानिए सही तरीका ( oppo, vivo, Redmi )

0
79
Rate this post

mobile me app hide kaise kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है. आपका एक और नये पोस्ट में, तो आज की इस लेख में हम जानेंगे कि किसी भी मोबाइल में ऐप्स कैसे छुपाये।

आपको बता दूँ कि hide करने के कई विधि है किन्तु इस पोस्ट में हम आपको बिना किसी एप्लीकेशन के मदद से करना बतायेंगे। चाहे, आपके पास वीवो, oppo, Redmi या अन्य मोबाइल कियो ना हो, सभी में कर सकते हैं।

वर्तमान समय में ऐसे कई युवक हैं. जिनके फोन में, ना दिखाने वाली एप्लीकेशन, फोटो, वीडियो मौजूद हैं. कुछ तो ऐसे भी लड़के हैं. जिनके फोन में फ्री फायर, Pubg गेम इंस्टॉल है.

जो अपने फैमिली रिश्तेदार या अन्य व्यक्ति को दिखाना नहीं चाहते हैं. तो इस स्थिति में ही यह लेख आपके लिए प्रस्तुत किया है।

जैसे आप सभी को मालूम ही होगा, कि हम अपमान से डरते हैं। कहीं कई कुछ गलत ना बोल दे।

अभी के समय में ऐसे कई लड़की/ लड़का है. जिनके girlfriend और boyfriend है। उनके फोन में ऐसे एप्लीकेशन ब्राउज़र, फोटो, वीडियो है। जिन्हें दूसरे व्यक्ति को दिखाना नहीं चाहते हैं. कहीं ना कहीं उन्हें भी शर्म, बेज्जती या पछतावा का इमारत खार रखना हैं।mobile me app hide kaise kare

जिस वज़ह से इंटरनेट पर ऐसे एप्लीकेशन खोज रहे हैं. कि आखिर किसी भी एप्लीकेशन को कैसे छुपाये, हालाकि छुपाने के दो तरीका हैं। पहला हम अपने खुद के मोबाइल में हाइड कर सकते हैं, दूसरा third-party application की मदद से छुपा सकते हैं।

बस हमे सही विकल्प के बारे में पता होना चाहिए, ताकि जब भी हम कोई एप्लीकेशन हाइड करें। तो उसे दुबारा unhide कर पाए, हालांकि कई बार हम एप्लीकेशन हाइड कर लेते हैं. लेकिन उसे अनहाइड नहीं कर पाते हैं। तो ऐसे में हमे संपूर्ण जानकारी मालूम नहीं होता है।

mobile me app hide kaise kare?

आज ज्यादातर एंड्राइड मोबाइल यूजर है। भारत देश में 80% व्यक्तियों इस सिस्टम को यूज करते हैं. हर कोई एंड्राइड मोबाइल के दिवाने है. यह काफी कम कीमत पर और अच्छी क्वालिट तथा धाकड़ कैमरे के साथ मिल जाते हैं।

हालांकि आपके पास भी किसी ना किसी कंपनी का एंड्राइड फोन है. जो आप काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं. किन्तु आप samsang मोबाइल में या अन्य फोन में ऐप्लिकेशन को हाइड करना चाहते है.

तो आज हम आपको सही तरीका बताने वाला हूं. मगर उससे पहले बता दूं कि कुछ ऐसे मोबाइल है. जिनके सिस्टम में ही हाइड का ऑप्शन दिया जाता है। किंतु लेटेस्ट सभी मोबाइल में यह विकल्प देखने को मिलेगा।

  • सबसे पहले अपने फोन के होम स्क्रीन पर कुछ सेकंड के लिए उंगली दबाए रखें।
  • अब आपके सामने सेटिंग का एक ऑप्शन शो करेगा।
  • तो बस उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन शो करेंगे।
  • तो उनमें से Hide apps (हाइड एप्स) विकल्प पर क्लिक करें।
  • जिस भी अप्प को छुपाना चाहते हैं, उस एप्स को चयन करें।
  • इसके बाद Done बटन पर क्लिक करें।

अब वह एप्लीकेशन हाइड हो जाएगा. यह विकल्प बहुत ही आसान है। कोई भी कर सकता है।

यदिे आपके फोन में hide apps का ऑप्शन नहीं आ रहा हैं। तो फोन की सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, अब ऊपर के सर्च बार पर क्लिक करके hide apps सर्च करें। इसके बाद आपके सामने वह ऑप्शन आ जायेगे।

तो बस hide ऑप्शन पर क्लिक करें। जिस भी app को छुपाना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट करे। यदि आपके मोबाइल में यह दोनों विधि काम नहीं कर रहा है। तो इसके लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं.

क्योंकि कुछ मोबाइल में यह फीचर नहीं रहता है। तो ऐसे में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की हेल्प से कर सकते हैं। जिसके बारे में हम आपको निचे स्टेप बाय स्टेप शेयर किये है।

oppo mobile me app hide kaise kare?

आज देश भर में कई oppo मॉडल mobile लॉन्च किये हैं,  हर किसी के पास अलग-अलग मॉडल का फोन है, कहीं ना कहीं आपके दोस्त, फैमिली या रिश्तेदार अन्य व्यक्ति के पास ओप्पो मोबाइल होगा।

मगर वह काफी चिंतित इस बात पर है कि उनके फोन में एप्स हाइड नहीं हो रहा है। तो ऐसे में उनको यह पोस्ट शेयर कर दें. ताकि उन्हें भी मालूम चल सके।

जिसके मदद से वह फोन में कोई भी एप्लीकेशन हाइड कर पायेगां, चाहे वह फ्री फायर हो या Pubg अन्यथा Temple run कियो ना हो, उन्हें भी छुपा सकता है।

  • सबसे पहले mobile के sattings ऑप्शन खोले।
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देगे, तो आपको Privacy ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • App lock ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Set password ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक न्यू पासवर्ड दर्ज करें।
  • दुबारा वहीं पासवर्ड डाले ।
  • इसके बाद एक question का answer दर्ज करें।
  • अब आपके सामने मोबाइल के सभी एप्लीकेशन शो करेंगे। तो जिस भी एप्स को हाइड करना चाहते हैं, उस एप्स को सिलेक्ट करें।
  • App lock ऑप्शन को चालू करे और Hide home ऑप्शन को भी Enable करे।
  • Set access code ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक पासवर्ड सेट करे, मगर # से शुरू होना चाहिये और # से अंत।
  • उसके बाद Done बटन पर क्लिक करें।

इतनी करने के बाद आपका पर्सनल एप्लीकेशन हाइड हो जाएगा. यदि आप अनहाइड करना चाहते हैं या उससे देखना चाहते हैं।

तो फोन डायलर ओपन करें, इसके बाद # वाला पासवर्ड दर्ज करे। इसके बाद आपके सामने शो करने लगेंगे. तो यहां से इस्तेमाल भी कर सकते हैं और अनहाइड भी कर सकते है।

vivo mobile me app hide kaise kare?

Vivo मोबाइल उपभोक्ता काफी समय से परेशान है. क्या हम इस मोबाइल में एप्लीकेशन या फोटो हाइट कर सकते है। तो मैं आपको बता दूं कि बिल्कुल कर सकते हैं, आप अपने किसी भी मॉडल के फोन इस्तेमाल करते हैं।

  • Vivo phone में sattings खोले।
  • Fingerprint, face and password ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Privacy and app ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक पासवर्ड सेट करे, यदि पहले से ही कोई पासवर्ड सेट है। तो वह पासवर्ड दर्ज करे।
  • Hide app ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिस भी एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं, उस एप्लीकेशन के राइट साइड में Enable के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपका एप्लीकेशन हाइड हो चुका है. यदि आप कभी भी दोबारा unhide करना चाहते हैं। तो बस इसके लिए उन सभी स्टेप को फॉलो करें। Hide app के ठीक नीचे view hidden apps का एक ऑप्शन शो करेगा। तो उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब जितने भी हाइड एप्स होंगे. वह सभी देख सकते हैं, यदि दुबारा देखना चाहते हैं.  तो बस बंद कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर शो करने लगेगें।

Redmi mobile me app hide kaise kare?

हमने देखा है कि ऐसे कई रेडमी मोबाइल यूजर्स है, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर कॉमेंट करके पूछ रहे थे कि आखिर हमारे मोबाइल में एप्लीकेशन हाइड क्यों नहीं हो रहा है।

तो मैं आपको बता दूं कि आपके फोन में यह विकल्प मौजूद नहीं होगा या आप जिस मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं. उस फोन में यह सिस्टम नहीं होगा.

जिस परिस्स्थिति में नहीं कर पा रहे हैँ। आप चिंतित मत होये, आपके लिए एक एप्लीकेशन है, जिसे सहारे कर सकते हैं। और अनहाइड भी कर सकते हैं।

  • Redmi mobile के sattings खोले।
  • Apps ऑप्शन चयन करें।
  • अब app lock विकल्प पर क्लिक करें।
  • Torn on पर क्लिक करके एक password सेट कर ले।
  • यदि किसी एप्लीकेशन में लॉक लगना चाहते हों, उस एप्लीकेशन को सेलेक्ट करें।
  • Use app lock बटन पर क्लिक करें।
  • अब जिस भी game या app को hide करना चाहते हैं. तो Enable बटन पर क्लिक करें।

अब वह app हाइड हो चुका है।

निष्कर्ष :-

आशा करते है कि आप सभी इस लेख से सहमत होंगे। आज जितने भी जानकारी साझा किये हैं. वह हर एक मोबाइल users के लिए इंपॉर्टेंट था। यदि आप विवो, oppo, Redmi जैसे मोबाइल यूजर करते है।

यदि आप अन्य मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। तो नीचे कमेंट करके बताएं, हम आपको जल्द से जल्द पोस्ट के माध्यम से चर्चा कर देंगे और आप सभी से आशा है कि इस लेख को अन्य दोस्तों के साथ साझा करें, तथा स्टार्ट जरूर दें।

इसे भी देखे :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here