mail कैसे करें mobile से 2023 । नया विधि

0
80
Rate this post

mail kaise kare mobile se :- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक नए पोस्ट मे, तो आज की इस लेख में जानेंगे,  mobile से मेल कैसे भेजे और सही तरीका क्या है हालाकि आप भी एक एंड्राइड मोबाइल उपभोक्ताओं है और किसी को संदेश भेजना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महोत्सव पूर्ण होने वाला है।

दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि आज के वक्त में हर एक चीज ऑनलाइन हो चुका है हम किसी भी वस्तु, समाचार, डॉक्यूमेंट एक दूसरे के साथ साझा कर पा रहे हैं। आज हमारे मन में जितने भी विचार प्रकट होते हैं वह हम इंटरनेट के द्वारा एक दूसरे तक भेज सकते है. जैसा हम सभी को मालूम है कि पहले वक्त मे संदेश डाक द्वारा भेजे जाते था मगर अब इंटरनेट का जमाना आ चुका है जिसे कुछ ही सेकंड में एक युक्तियों से दूसरे युक्तियों तक साझा कर पाते हैं।
 

अपने कई बार मेल के बारे में जाने की संभावना किये होगें और भेजना चाहते होगें. मगर यह पता नही है क्या सब्जेक्ट में लिखें या Compose में क्या लिखे, ऐसे तो हर किसी को ईमेल के बारे में पता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि जिस भी व्यक्ति को मेल करना चाहते हैं उनका मेल पता होना चाहिए तभी हम संदेश भेज पाएंगे यदि हमें पता है तो चलिए जानते हैं इनकी पूरी प्रक्रिया।

 

 
ईमेल भेजना काफी आसान है। पहले हम इनके विशेषता जानते हैं तब हम अपने दोस्तों, फैमिली, गर्लफ्रेंड अन्य व्यक्ति के साथ साझा करेंगे। आपको बताना चाहूंगा कि मेल के माध्यम से आप किसी भी फाइल, फोटो, वॉइस, ऑडियो, text एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं यहां पर आपको एक ही क्लिक में कई व्यक्तियों के बीच भेज सकते है.
 
यानी कि आप बिजनेस करते हैं या अपने दोस्तों को एक ही बार में 500 से या 1000 युक्तियों को भेजना चाहते हैं तो बस हमें cc विकल्प मे उन सभी दोस्तों या उपभोक्ताओं का ईमेल डालना है उसके बाद फाइल सेलेक्ट करके सेंड कर देना है ऐसा करते ही अन्य लोगों तक चला जाएगा. इससे हमारे समय बचेगी।

mail kaise kare mobile se?

अब तो हर कोई मोबाइल में मेल करना चाहते है हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल से लेकर iphone है और आपके पास भी phone है मगर अपने काफी समय से अपने फोन के द्वारा मेल भेजना चाहते हैं. इससे पहले हम यह जान देते हैं कि मेल भेजने से पहले उस व्यक्ति का ईमेल पता होना चाहिए. यदि है तो नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें।
 
Follow The Steps :-

Step 1 :- सबसे पहले जीमेल या ईमेल app खोले।

Step 2 :- निचे पेनसिन आइकन (Compose icon) पर क्लिक करें। 
 
Step 3 :- To में अपने दोस्तो या जिस भी व्यक्ति को mail करना चाहते हैं उस व्यक्ति का ईमेल आईडी डाले। यदि एक से अधिक है तो cc मे विकल्प पर क्लिक करें और सभी का mail address दर्ज करे।

Step 4 :- Subject में लिखे “रिजन आखिर मेल कियो भेज रहे हैं। Ex – happy birthday 

Step 5 :- Compose में अपना योगदान लिखे. जैसे कि हेलो रमेश क्या हाल-चाल है आज आपका बर्थडे है हमारी ओर से हैप्पी बर्थडे टू यू, आज पार्टी कहां चलेगा जल्दी से बताना। अन्यथा आप अपने बिजनेस की कोई भी डाक्यूमेंट्स फाइल भेजना चाहते हैं या बिजनेस से जुड़ी टैक्स भेजना चाहते हैं तो आप यहां पर लिख सकते हैं. यदि कोई फाइल भेजना चाहते हैं तो ऊपर attach file आइकन पर क्लिक करें, इसके बाद पसंद फाइल फोटो या वॉइस सेलेक्ट करें।
 
Step 6 :- इसके बाद Send बटन पर क्लिक करे।
 
अब आप का मेल उस व्यक्ति के ई-मेल पर चला जाएगा। इसी तरीके से आप अन्य व्यक्ति के साथ मैसेज साझा कर सकते है. आपने देखा होगा कि ऐसे कई व्यक्ति है जो ईमेल के माध्यम से लाखों कमाते हैं यदि आपका कोई बिजनेस है यह कॉमर्स साइड है या नेटवर्क मार्केटिंग है तो उस ईमेल के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं जो आज के वक्त में काफी डिमांड विधि है।
 
निष्कर्ष :- आशा करते है यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा। इस लेख में जितने भी जानकारी साझा किये, वह हर एक एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था यदि आप एक एंड्राइड या आईफोन इस्तेमाल करते हैं और इस विधि को करना चाहते थे तो बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं. इसमे हमे सीखा कि आखिर कब क्या लिखना है और किसी विकल्प मे email adrees डाले, यदि यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे। तो आपसे यही रिक्वेस्ट है अन्य सोशल मीडिया के द्वारा एक-दूसरे के साथ साझा करें।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here