Gb Whatsapp मे Hide Chat को Unhide कैसे करे ( बिना किसी app के)

0
82
Rate this post

Gb Whatsapp me Chat Unhide kaise kare यदि आप भी जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और आज आप जाना चाहते हैं कि Gb Whatsapp me Hide Chat ko Unhide कैसे करे।

तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको एक ऐसी यूनीक तरीका शेयर किए हैं जो आपके लाइफ में कभी भी काम आ सकता है।

दोस्तो जैसा हम सभी को पता है कि सिंपल व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर जीबी व्हाट्सएप देता है इसीलिए हम लोग जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि यहां पर बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं थीम चेंज करना, व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक करना और भी बहुत कुछ, जो सिर्फ जीबी व्हाट्सएप में ही मिलता है.
 
लेकिन बहुत से ऐसे जीबी व्हाट्सएप यूजर है जिसे यह प्रॉब्लम आ रहा है कि आखिर वह चैट को हाइड कर दिये है और उसे अनहाइड नहीं कर पा रहे हैं यानी अपने कोई व्हाट्सएप चैट छुपा दिए हैं और उसे दोबारा होम पेज पर लाना चाहते हैं तो आप इस स्टेप के माध्यम से unhide कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान है। 
 
मगर आप मे से कोई ऐसे जीबी यूजर है जो व्हाट्सएप चैट को हमें hide करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से hide भी कर सकते हैं जो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं।

Gb Whatsapp me Chat Unhide kaise kare?

Gb Whatsapp me Chat Unhide kaise kare
यदि आप भी प्राइवेट चैट रखना चाहते हैं किसी दूसरे लोगों से छुपाना चाहते हैं तो यह स्टेप आपके लिए है क्योंकि आप मे से कोई ऐसे युवक हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप chat प्राइवेट करना चाहते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति मेरे व्हाट्सएप चैट देख ना सके। तो यह step आपके लिए हैं।
  1. सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप ओपन करें।
  2. अब जिस भी चैट को hide करना चाहते हैं उस चैट पर कुछ सेकंड उंगली प्रेस करें।
  3. उसके बाद थ्री डायट पर क्लिक करे।
  4. अब नीचे hide chat विकल्प पर क्लिक करे।
  5. अब कोई भी password सिलेक्ट करे।
इतना करते ही वह Whatsapp chat hide हो जाएगा, तो इसी तरह से आप व्हाट्सएप चैट हाइड कर सकते हैं लेकिन कोई ऐसे Gb Whatsapp यूजर है जो व्हाट्सएप chat hide कर चुके हैं लेकिन उसे अनहाइड नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए नीचे पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

Gb Whatsapp me Hide Chat ko Unhide kaise kare?

ऐसे कोई व्यक्ति हैं जो किसी गलती के कारण या फिर जाने अनजाने में व्हाट्सएप चैट को हाइड कर चुके हैं लेकिन पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर इसे अनलॉक कैसे करें तो आप बिल्कुल आसान स्टेट में जान सकते हैं. 
 
आप मे से काफी ऐसे जीबी व्हाट्सएप यूजर होंगी जिन को पता होगा कि व्हाट्सएप नाम पर क्लिक करने के बाद अनहाइड व्हाट्सएप चैट शो करने लगता था लेकिन कुछ समय से शो नहीं कर रहा है।
जब कि दो या तीन या चार इससे भी अधिक बार व्हाट्सएप पर क्लिक किए फिर भी शो नहीं हुआ तो इसका मतलब है कि आपको कुछ ऐसे सेटिंग करना होगा जिसके बाद hide chat सो करने लगेंगे तो सबसे पहले आपको इस स्टेप को बिल्कुल ध्यान से देखना है।
  • तो सबसे पहले GB Whatsapp खोले।
  • अब थ्री डायट पर क्लिक करे।
  • Sattings विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब home screen ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Header ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Disable clicking on WhatsApp को बंद कर दे।
  • अब Gb Whatsapp के home screen पर आये।
  • इसके बाद Whatsapp नाम पर क्लिक करे।
  • अब password डाले।
  • आपके सामने hide chat देखाई देगे।
  • यदि Unhide करना चाहते हैं तो chat पर कुछ सेकेंड उंगली प्रेस करें।
  • अब I बटन यानि आंख आइकन पर क्लिक करें।
  • Password डाले।
अब वह व्हाट्सएप chat व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर शो करने लगेगा तो इसी तरीका से आप व्हाट्सएप चैट को अनहाइड और hide कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान था।

Gb Whatsapp में व्हाट्सएप चैट hide करने के फायदे?

  • दूसरे लोगों से छुपाना चाहते हैं।
  • प्राइवेट chat करना चाहते हैं।
  • बिना किसी को पता चले chat देख सकते हैं।
 
अंतिम बात :-
 
आशा करते हैं यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी शेयर किया यदि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण था तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।
यदि आप जीबी व्हाट्सएप ट्रिक जाना चाहते हैं. तो नीचे कमेंट करके बताएं ताकि हम जल्द से जल्द एक और लेख आपके तक शेयर कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here