फेसबुक से इंस्टाग्राम को कैसे हटाये । Facebook se instagram ko kaise hataye

0
72
Rate this post

Facebook se instagram ko kaise hataye : दोस्तों आज के समय में हर किसी के phone मे फेसबुक, इंस्टाग्राम एप्लीकेशन हैं और दुनिया में 12 billion से भी अधिक Active users हैं और कहीं ना कहीं आप भी फेसबुक, instagram का उपयोग करते हैं.

लेकिन किसी कारण से अभी आप दोनों प्लेटफार्म को अलग अलग करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको फेसबुक से इंस्टाग्राम कैसे हटाए इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं।

दोस्तो जैसा आपको पता नहीं होंगे कि फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने 2012 में 100 करोड़ डॉलर मे इंस्टाग्राम को खरीदा था जो इंडियन रुपए में 7,200 करोड़ रुपए होता। इसके साथ साथ वॉट्सऐप भी खरीदा है जो एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है।
 

यदि आप प्रतिदिन इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप चलाते हैं तो कहीं ना कहीं meta जरूर देखे होंगे और आपको बता दूं फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप तीनों सोशल नेटवर्क app एक ही कंपनी के अंतर्गत आता है।

Facebook se instagram ko kaise hataye
ऐसे में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप एक दूसरे से लिंक हो जाते हैं और कहीं ना कहीं आपका भी इंस्टाग्राम फेसबुक से लिंक है. जिसके कारण जब भी फेसबुक पर स्टोरी, Reel पोस्ट अपलोड करते हैं तो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड हो जाता है यह तभी संभव है.
जब आपका इंस्टाग्राम फेसबुक से लिंक होता है और अधिकांश व्यक्तियों का फेसबुक इंस्टाग्राम से लिंक है जिसके कारण उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है शायद आप भी चाहते हैं कि मेरी स्टोरी सिर्फ फेसबुक में ही दिखे या फिर जाते हैं कि फेसबुक का कोई भी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शो ना करें।
जिसके कारण से आप फेसबुक को इंस्टाग्राम से हटाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल ही संभव है इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं है आप अपने Facebook अकाउंट से instagram को unlink कर सकते हैं।

फेसबुक से इंस्टाग्राम को कैसे हटाये । Facebook se instagram ko kaise hataye?

  • सबसे पहले फेसबुक ओपन करें।
  • अब प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • Sattings ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Account center विकल्प पर क्लिक करे।

    Facebook se instagram ko kaise hataye
  • नीचे accounts विकल्प पर क्लिक करे।
  • Instagram Username के बायीं ओर Remove ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब continue बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Remove username पर क्लिक करे।

    फेसबुक से इंस्टाग्राम को कैसे हटाये

     

अब आपके फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट रिमूव हो चुका है लेकिन आपको बता दूं यह सिर्फ फेसबुक से अकाउंट रिमूव हुआ है लेकिन अभी भी इंस्टाग्राम अकाउंट आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से मौजूद हैं।

यदि ऊपर बताई गई स्टेप के माध्यम से कर रहे हैं और आपको लगता है कि कोई स्टेप आपके Facebook अकाउंट में नहीं है तो आप उसे सर्च भी कर सकते हैं या फिर फेसबुक जरूर अपडेट करे, क्योंकि कई बार फेसबुक update होने के कारण यह स्टेप शो ना करें और ऐसे में आप घबरा सकते है तो इसीलिए हम आपको फेसबुक अपडेट करने के बारे में कह रहे हैं।

फेसबुक से इंस्टाग्राम हटाने के फायदे?

  • यदि आप फेसबुक से इंस्टाग्राम हटाते हैं तो आप जितने भी फोटो, वीडियो, स्टोरी फेसबुक पर अपलोड करेंगे वह इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड नहीं होगा, सिर्फ फेसबुक फ्रेंड ही देख सकता है।
  • फेसबुक अकाउंट हैक होने के बचेगा, जब आप Facebook से instagram हटाते हैं तो वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच नही सकता हूं।

फेसबुक से इंस्टाग्राम हटाने के नुकसान?

  • आपको एक ही समय में दोनों प्लेटफार्मों पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं होगा, इस प्रकार समय की बचत नहीं मिलेगा। जब आप Facebook पर कोई पोस्ट करते हैं, तो वह आपसे Instagram id पर प्रकाशित नहीं होगा।
  • यदि आप Instagram पर Reel बनाते है तो Facebook पर रेल अपलोड नहीं होगा और ऐसे में reels वायरल होने के चांस कम हो जाता है।
इसे भी देखे :-
अंतिम बात :-
आज हमने इस लेख से सीखा Facebook se instagram ko kaise hataye करे. और फेसबुक से इंस्टाग्राम को कैसे हटाये कैसे बनाएं. इनके बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि आपके मन में Facebook App या फिर How to unlink Facebook from Instagram से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है.
तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दे. और हाँ, यदि इसी तरह का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो दाएं ओर लाल रंग का घंटा प्रेस करके ताकि लेटेस्ट – लेटेस्ट जानकारी आपको पहले प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here