Facebook se instagram ko kaise hataye : दोस्तों आज के समय में हर किसी के phone मे फेसबुक, इंस्टाग्राम एप्लीकेशन हैं और दुनिया में 12 billion से भी अधिक Active users हैं और कहीं ना कहीं आप भी फेसबुक, instagram का उपयोग करते हैं.
लेकिन किसी कारण से अभी आप दोनों प्लेटफार्म को अलग अलग करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको फेसबुक से इंस्टाग्राम कैसे हटाए इनके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं।
यदि आप प्रतिदिन इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप चलाते हैं तो कहीं ना कहीं meta जरूर देखे होंगे और आपको बता दूं फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप तीनों सोशल नेटवर्क app एक ही कंपनी के अंतर्गत आता है।
फेसबुक से इंस्टाग्राम को कैसे हटाये । Facebook se instagram ko kaise hataye?
- सबसे पहले फेसबुक ओपन करें।
- अब प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- Sattings ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Account center विकल्प पर क्लिक करे।
- नीचे accounts विकल्प पर क्लिक करे।
- Instagram Username के बायीं ओर Remove ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब continue बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Remove username पर क्लिक करे।
अब आपके फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट रिमूव हो चुका है लेकिन आपको बता दूं यह सिर्फ फेसबुक से अकाउंट रिमूव हुआ है लेकिन अभी भी इंस्टाग्राम अकाउंट आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से मौजूद हैं।
यदि ऊपर बताई गई स्टेप के माध्यम से कर रहे हैं और आपको लगता है कि कोई स्टेप आपके Facebook अकाउंट में नहीं है तो आप उसे सर्च भी कर सकते हैं या फिर फेसबुक जरूर अपडेट करे, क्योंकि कई बार फेसबुक update होने के कारण यह स्टेप शो ना करें और ऐसे में आप घबरा सकते है तो इसीलिए हम आपको फेसबुक अपडेट करने के बारे में कह रहे हैं।
फेसबुक से इंस्टाग्राम हटाने के फायदे?
- यदि आप फेसबुक से इंस्टाग्राम हटाते हैं तो आप जितने भी फोटो, वीडियो, स्टोरी फेसबुक पर अपलोड करेंगे वह इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड नहीं होगा, सिर्फ फेसबुक फ्रेंड ही देख सकता है।
- फेसबुक अकाउंट हैक होने के बचेगा, जब आप Facebook से instagram हटाते हैं तो वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच नही सकता हूं।
फेसबुक से इंस्टाग्राम हटाने के नुकसान?
- आपको एक ही समय में दोनों प्लेटफार्मों पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं होगा, इस प्रकार समय की बचत नहीं मिलेगा। जब आप Facebook पर कोई पोस्ट करते हैं, तो वह आपसे Instagram id पर प्रकाशित नहीं होगा।
- यदि आप Instagram पर Reel बनाते है तो Facebook पर रेल अपलोड नहीं होगा और ऐसे में reels वायरल होने के चांस कम हो जाता है।
- Instagram पर Reels, story अपलोड नही हो रहा है कैसे Fix करें।
- Instagram account delete कैसे करें।
- Instagram मे username चेंज कैसे करें।
- Instagram पर फोटो अपलोड नही हो रहा है ऐसे Fix करें।
- Telegram में Font स्टाइलिश चेंज कैसे करें ।। Telegram group link kaise milega in hindi