SmartCoin loan account close : जीवन में हर किसी को कभी ना कभी लोन लेने के बारे में सोचते हैं या फिर ले चुके हैं और शायद आप भी smart coin से लोन लिए हैं.
मगर अभी आप इनका अकाउंट क्लोज करना चाहते हैं. तो मैं आपको बता दूं कि इस एप्लीकेशन से आप तभी अकाउंट close कर सकते हैं जब उसका पूरा EMI भुगतान कर देते हैं. अन्यथा आप क्लोज नहीं करते हैं।
अक्सर हमें पता नहीं होता है loan अकाउंट चालू रहने से क्या सही है या फिर गलत है यानी यदि कोई व्यक्ति लोन अकाउंट चालू रखता है और वह बंद नहीं करवाता है तो इसका नुकसान या फायदा है.
तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप कभी भी कहीं से लोन लेते है या किसी एप्लीकेशन पर apply करते हैं. तो आपके डोकोमेंट की वेरीफाई किए जाएंगे इसके बाद लोन अप्रूव किया जाएंगे, यदि किसी कारन से आपका कोई लोन अकाउंट चालू है और उसका एमआई भुगतान नहीं किए हैं तो इस दौरान आपको वहां पर लोन मिलने की चांस कम है।
तो ऐसे मामले में close करना ही हमारे लिए सही है और आने वाले समय में भी हमें बहुत ही फायदा होगा। हालांकि बहुत से ऐसे ऑनलाइन loan एप्लीकेशन है जहां पर लोन अकाउंट क्लोज करने के कुछ चार्ज लेते हैं.
ऐसे कंपनी भी हैं जो अकाउंट क्लोज करने का कोई भी शुल्क नहीं लेते है. जिसके कारण हम आसानी से क्लोज कर पाते हैं. मगर SmartCoin मे loan अकाउंट बंद करवाने के लिए दो ऑप्शन है जिसके बारे में आज हम स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे।
पहला हमें उस एप्लीकेशन में लोन बंद करने का विकल्प खोजना है यदि मिल जाता है तो ठीक है यदि नहीं मिलता है. तो इसका दूसरा उपाय है कि हम इनके कांटेक्ट नंबर या फिर ईमेल आईडी के द्वारा एक आवेदन देना होगा, और इस mail क्या लिखना है कैसे ईमेल करना है और वह कोन सी ईमेल आईडी है। यह सब नीचे देखेंगे।
SmartCoin app se loan close kaise kare?
हम आपको फिर से एक बार बता देते हैं कि आपका लोन अमाउंट तभी बंद होगा जब आप इनका पूरा repayment कर देते हैं यदि पेमेंट कर चुके हैं और कंपनी के तरफ से बार-बार कॉल मैसेज करके परेशान कर रहा है.
तो फिर आप इस ईमेल के माध्यम से अपना अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं. साथ ही साथ आप उनसे अपना कांटेक्ट नंबर और पर्सनल डिटेल्स डिलीट करने का भी प्रस्ताव रख सकते हैं ताकि आगे चलकर किसी भी तरह का कॉल मैसेज प्राप्त ना हो।
स्टेप 1 :- Email/Gmail खोले।
स्टेप 2 :- Compose पर क्लिक करे।
स्टेप 3 :- To मे support@smartcoin.co.in लिखे।
स्टेप 4 :- Subject में please close my Loan account.
स्टेप 5 :- Compose Email में Dear SmartCoin Team,
I am want to close my Loan account . Reason for closure – I am not interested in Loan account.
Mobile number :-
Email id :-
Loan number :-
Step 6 :- Send बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके मेल पर एक इमेल प्राप्त होगा और उसमें आपसे रीजन पूछा जाएगा कि आप क्यों बंद करना चाहते हैं तो आपको अपनी परेशानी बता देना है या फिर आपको लगता है कि नहीं हमें क्लोज करना ही चाहिए तो आप अपने अनुसार प्रॉब्लम को लिख कर सेंड कर सकते हैं।
इसे भी देखे :-
- How to delete my True Balance Account in hindi
- CASHe Personal Loan account delete कैसे करे।
- Kreditbee Loan account delete kaise kare
- Navi loan account delete कैसे करे
इसके बाद 12 से 24 घंटे के अंदर अकाउंट क्लोज हो जाता है यदि किसी भी प्रॉब्लम से क्लोज नहीं होता है तो मैक्सिमम 1 सप्ताह के दौरान क्लोज हो ही जायेगा, तब तक इंतजार कर लेना है फिर भी आपको लगे कि मेरा एक महीना से ज्यादा हो चुका है अभी तक बंद नहीं हुआ है तो आप इनके कांटेक्ट नंबर पर भी कांटेक्ट करके अकाउंट बंद करवा सकते हैं।
अंतिम बात :-
आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा और आपसे निवेदन है कि प्लीज इस लेख को अपने दोस्तों तक या फिर व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर से जरूर शेयर करें।