kotak cherry account delete कैसे करें । kotak demat account closure online

0
82
Rate this post

kotak cherry account delete : आज के इस लेख में जानेंगे Kotak डिमैट & Trading अकाउंट बंद कैसे करते हैं यदि आपका भी Kotak में Demat अकाउंट है और फिर आपके मन में है कि नहीं अब इस एप्लीकेशन में अकाउंट को नहीं रखना है या फिर आपके मन में कोई भी कारण हो जैसा हो सकता है कि नहीं मेरे पास फंड खरीदने के लिए पैसा नहीं है या फिर शेयर बाजार में नुकसान हुआ है.

जिसके कारण हम इस अकाउंट को बंद करना चाहते हैं। तो आप निश्चिंत हो जाइए क्योंकि आज जो मैं आपको स्टेप बताने वाला हूं इसे फॉलो कर के आप जल्द से जल्द अकाउंट बंद करवा सकते हैं। जैसा हम सभी को पता है कि यह एक ट्रेंडिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम लोग स्टॉक बाय, सेल करते हैं काफी लोगों को इनके बारे में पता है लेकिन न्यू यूजर को कम ही मालूम है.
ऐसे में यदि आप इस एप्लीकेशन या फिर साइट पर demat अकाउंट खोलते हैं तो इसमें आपको ट्रेंडिंग करना होता है जहां पर आप stock को खरीद सकते हैं और उसे सेल कर सकते है और इस एप्लीकेशन को Refers करके भी पैसा कमा सकते हैं काफी लोग लाखों कमा रहे हैं और करोड़ों कमा चुके हैं क्योंकि हर ट्रेंडी डिमैट लिंक को रेफरल करने पर अच्छी Erning करते हैं।

kotak cherry account closure करने के सही तरीके?

kotak cherry account delete kaise kare
अब बात कर लेते हैं कि Demat अकाउंट को डिलीट कैसे करें,  ऐसे तो इंटरनेट पर काफी सारे तरीके है लेकिन जो मैं आपको तरीका बताने वाला हूं इसके द्वारा आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी आप घर बैठे क्लोज करवा सकते हैं।
दोस्तों जब भी आप किसी भी डिमैट अकाउंट को बंद करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको इस बात को अवश्य ध्यान में रखना है जो आपने stock बाय किये हैं उस स्टॉक को क्लियर करना होगा यानी यदि आप इस एप्लीकेशन या साइट पर कोई stock या trading में पैसा लगाए हैं. तो सबसे पहले उस स्टॉक को बेचना होगा तभी जाकर यहां से अकाउंट डिलीट कर पाएंगे। तो सबसे पहले आपको यह पता करना है कि kotak demat account में stock है या नहीं और इसके साथ-साथ आपको यह भी पता करना है कि आपके Demat अकाउंट में कितना बैलेंस है।
  • Kotak Demat account में login करना है।
  • Order & पोजीशन Tab पर क्लिक करना है।
  • Positions ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जितने भी शेर होंगे वह दिखाई देंगे। यदि कोई शेयर है तो उसे बेच दीजिए।
  • अब आपको नीचे एक मोड़ (more) का (Tab) ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • Cash/Eouity 0 होना चाहिए।
  • Margin Trading जीरो होना चाहिए।
यदि कोई बैलेंस है तो उसे निकाल लीजिए, निकालने के लिए नीचे Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके निकाल सकते हैं यदि कोई बैलेंस माइनस में है तो सबसे पहले आपको जितना बैलेंस माइनस में है. उसे ( add ) भुगतान कर लीजिए उसके बाद आप अकाउंट बंद कर पाएंगे, यदि आपके मन में यह चल रहा है कि नहीं हमको अकाउंट बंद नहीं करना है क्योंकि इस डीमेट अकाउंट में बहुत ज्यादा पैसा माइनस में दिखा रहा है। जिसके कारण हम इसे भुगतान नहीं करने वाले हैं।
इसे भी पढ़े :- angel broking Demat account closure online 
तो मैं आपसे एक ही बात कहूंगा कि अभी जितना बैलेंस घाटा में चल रहा है और भविष्य में इससे भी ज्यादा – में जाने का संभावना हो सकता है तो आप से यही अनुरोध है कि अभी आप Demat account बंद कर लीजिए। जिसके बावजूद आने वाले समय में आपको कोई और चार्ज देने की जरूरत ना पड़े। उसके बाद डिमैट अकाउंट क्लोज करने का स्टेप फूलों कर सकते है।

kotak demat account closure online । kotak cherry account delete कैसे करें?

Step 1 :- Kotak Demat account में लॉगिन होना है।
Step 2 :- अब नीचे More का एक Tab दिखाई देगा उस पर click करे।
Step 3 :- Contact us विकल्प पर क्लिक करें।
Step 4 :- Email id पर क्लिक करें।
Step 5 :- आपको वह Email सेलेक्ट करना है जिसके द्वारा आपने Kotak Demat अकाउंट ओपन किए थे।
Step 6 :- Subject में please close my Demat account लिखे।
Step 7 :- Compose Email में  Dear kotak cherry Team,
I am want to close my kotak Demat and Trading account . Please initiate account closing and send me further ” account closing step ” for below account detail-
Name :-
Mobile number :-
Email id :-
Reason for closure – I am not interested in trading and demat account
Step 8 :- Send पर क्लिक करे।
अब आपको कुछ घंटे वेट कर लेना है क्योंकि जब तक आपके ईमेल kotak Team देख ना ले। और फिर आपके Email पर 24 से 48 घंटे के अंदर एक ईमेल आएंगे जिसमें लिखा होगा कि आपका सात से आठ दिन के अंदर अकाउंट क्लोज कर दिया जाएगा यदि आपको 24 से 48 घंटे के बाद भी ईमेल नहीं आता है.
तो आपको बता दूं कि ऊपर दिए गए इस टेप को फॉलो करके आप कोटक टीम का कस्टमर मोबाइल नंबर ले सकते हैं और उसके द्वारा भी Demat अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं या फिर नीचे आपको कोटक कस्टमर केयर मोबाइल नंबर मिलेगा। यहां से भी आप नंबर लेकर कॉल करके डिमैट अकाउंट बंद करवाने के बारे में बता सकते है।
इसे भी पढ़े :- upstox account closure कैसे करे
ध्यान -: जब भी आप kotak ट्रेंडिंग या डिमैट अकाउंट बंद करवाने के बारे में ऑनलाइन फॉर्म फिल अप करें तो उससे पहले आपको यह बात याद रखना है कि आपके ट्रेंडिंग या डिमैट अकाउंट में कोई भी शेयर गया ट्रेंडिंग bay नहीं रहना चाहिए और Demat अकाउंट में कोई भी पैसा नहीं होना चाहिए साथ ही साथ इस बात को भी ध्यान में रखना है.
यदि कोई बैलेंस माइनस में है तो सबसे पहले उसे भुगतान किया होना चाहिए यानी पूरी तरह बैलेंस फंड 0, 0 होना चाहिए तभी जाकर आप Demat अकाउंट बंद करवाने के बारे में आवेदन कर सकते हैं। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो आपका Demat या Trading अकाउंट बंद नहीं होगा।
इसे भी पढ़े :-
अंतिम बात :-
दोस्त उम्मीद है आज का लेख आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा,  ऐसे में अगर आप भी किसी को Demat, Trading के बारे में जाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं ताकि अगले पोस्ट में हम आपको उसके बारे में विस्तार से बता सकें, इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें.
जो कि किसी भी शेयर मार्केट में अपना अकाउंट खुलवाए हैं और अभी अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं और नीचे आप अपना ईमेल आईडी भी शेयर कर सकते हैं ताकि आने वाले समय में आपको और भी Trading & Demat एप्लीकेशन के बारे में नोटिस मिल सके। ( धन्यवाद )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here